scorecardresearch
 

Jhansi Election Result 2022: झांसी के दुर्ग में सपा नहीं लगा सकी सेंध, बीजेपी के रवि शर्मा ने दर्ज की बड़ी जीत

Jhansi Election Result 2022 : भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनावों में झांसी के दुर्ग पर विजय पताका फहराई थी. साथ ही जिले की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. देखना है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार से लेकर योगी के रोड शो तक का करिश्मा बुंदेलखंड के इस गढ़ पर होता है या नहीं, जानें झांसी की सीटों की पल-पल की अपडेट...

Advertisement
X
Jhansi Election Result 2022 : झांसी जिले में विधानसभा की 4 सीटें
Jhansi Election Result 2022 : झांसी जिले में विधानसभा की 4 सीटें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिले की चारों सीटों पर कुल 65.61% मतदान
  • बबीना सीट से सपा के पूर्व सांसद के बेटे मैदान में
  • गरौठा सीट से 14 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

झांसी जिले की चार विधानसभा सीटों का परिणाम आ चुका है. यहां भाजपा ने सभी सीट पर बड़ी जीत हासिल की है. झांसी नगर सीट से मौजूदा विधायक रवि शर्मा वापसी करने में सफल रहे हैं.

Advertisement

जानें झांसी की किस सीट पर कैसा है चुनाव परिणाम

झांसी नगर सीट (Jhansi Nagar Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम

झांसी नगर सीट पर बीजेपी के रवि शर्मा ने 76,353 वोट की बढ़त के साथ बड़ी जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 1,48,262 वोट मिले. सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा 71,909 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के कैलाश साहू 17,846 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

बबीना सीट (Babina Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम

बबीना सीट पर बीजेपी के राजीव सिंह (पारीछा)  44,529 वोट से जीत दर्ज की है. जबकि इस सीट पर सपा नेता यशपाल सिंह यादव 73,814 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. जबकि राजीव सिंह (पारीछा) को 1,18,343 वोट हासिल हुए. इस सीट से बसपा के दशरथ सिंह राजपूत 30,540 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

मऊरानीपुर सीट (Mauranipur Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम

मऊरानीपुर से बीजेपी की सहयोगी अपना दल-सोनेलाल की प्रत्याशी रश्मि आर्या 58,595 वोट की लीड के साथ जीती हैं. उन्हें कुल 1,43,577 वोट मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी तिलक चंद्र अहिरवार को 84,982 वोट हासिल हुए हैं. बसपा के रोहित रतन 32,641 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

गरौठा सीट (Garautha Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम

गरौठा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी जवाहर लाल राजपूत को कुल 1,14,059 वोट मिले हैं. उन्होंने 33,662 वोटों से जीत दर्ल की है. जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा के दीप नारायण सिंह यादव को महज 80,397 वोट हासिल हुए है. जबकि इस सीट पर बसपा के बीरा सिंह 29,333 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं.

बता दें. जिले की 4 विधानसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश चुनावों के तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले गए. इन चारों सीटों पर कुल 65.61% मतदान हुआ. सबसे अधिक 70.55% मतदान कैंट एरिया वाली बबीना सीट पर हुआ. इसके अलावा गरौठा सीट पर 66.89%, मऊरानीपुर सीट पर 66.69% और झांसी नगर सीट पर 59.60% मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनावों में जिले की चारों सीट पर बीजेपी ने ही जीत का परचम लहराया था.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement