उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन अभी से ही हलचल तेज़ हो गई है. कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि देश में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रीय दल है.
बीजेपी में शामिल होते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि मेरा कांग्रेस पार्टी से तीन पीढ़ियों का साथ रहा है, जो मैंने फैसला लिया है बहुत विचार कर लिया है. सवाल ये नहीं है कि मैं किस दल को छोड़कर आ रहा हूं, सवाल ये है कि मैं कहां जा रहा हूं और क्यों जा रहा हूं.
‘’देश के सामने कई तरह की चुनौतियां’’
जितिन प्रसाद ने कहा कि अगर आज देश में कोई संस्थागत दल है, वो बीजेपी है. बाकि दल व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के दल हो गए हैं, लेकिन बीजेपी एक राष्ट्रीय दल है. हमारा देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसके लिए अगर कोई नेता मजबूती के साथ खड़ा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
LIVE: Shri @JitinPrasada joins BJP in presence of Shri @PiyushGoyal at BJP HQ. https://t.co/jtF3FBzMik
— BJP (@BJP4India) June 9, 2021
पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत दुनिया में क्या भूमिका निभाएगा, वो सरकार तय करेगी. प्रधानमंत्री लगातार देशहित के लिए काम करने में लगे हैं, पीएम जो नए भारत का निर्माण कर रहे हैं उसमें मुझे भी छोटा सा योगदान करने का अवसर मिलेगा.
क्यों छोड़ी कांग्रेस पार्टी?
जितिन प्रसाद ने बताया कि अगर मैं किसी दल में रहकर लोगों के लिए काम नहीं कर सकता तो उस दल में रहने का क्या फायदा. मैं लोगों के हित के लिए कांग्रेस में काम नहीं कर पा रहा था, ऐसे में बीजेपी में शामिल हुआ हूं. मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा, मेरा काम बोलेगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में लगातार आगे बढ़ रही है लेकिन उसका असर भी दिखने लगा है. जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का साथ छोड़ा और अब भाजपा की बस में सवार हो गए हैं.