scorecardresearch
 

देवबंद: 'काम भी लगाम भी', CM योगी के कार्यक्रम में लगे खास संदेश वाले पोस्टर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवबंद पहुंचेंगे. यहां वे एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर खास तरह के संदेश वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें लिखा है, 'काम भी और लगाम भी'.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ की देवबंद रैली के दौरान मंच पर लगाए गए पोस्टर
सीएम योगी आदित्यनाथ की देवबंद रैली के दौरान मंच पर लगाए गए पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी की देवबंद में रैली आज
  • यहां एटीएस सेंटर की आधारशिला रखेंगे सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवबंद पहुंचेंगे. यहां वे एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Advertisement

उद्घाटन के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा,  ATS ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास सुरक्षा के लिए है. एक तरफ टेबलेट और स्मार्टफोन तो दूसरी ओर ATS सेंटर बनेगा.  दूसरी सरकारें आग लगाती थीं, हम आग बुझाने के लिए फायर टेंडर लाए हैं. 

उन्होंने कहा, जो युवा ऊर्जावान हैं और देश की ताकत है पहले उनके सामने पहचान बनाने का संकट था, अब ऑनलाइन तैयारी हो इसलिए स्मार्टफोन और टेबलेट दे रहे हैं. करीब एक करोड़ युवाओं को हम टेबलेट और स्मार्टफोन देंगे जो नर्सिंग और पॉलिटेक्निक से जुड़े हुए हैं. 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे कभी राम जन्मभूमि पर तो कभी काशी और लखनऊ में, आतंकवादी गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं ठीक वैसे ही जैसे आज समाजवादी पार्टी के बबुआ बदल रहे हैं

Advertisement

उन्होंने कहा,  एक हफ्ता पहले आपने देखा होगा कि हमने जेसीबी से दीवार तोड़कर नोट की गड्डी निकाली. हमने नाम नहीं लिया लेकिन कहते हैं ना चोर की दाढ़ी में तिनका, गरीबों का पैसा जो लूटा जा रहा था अगर हमने निकाला तो सबसे पहले समाजवादी पार्टी के बबुआ को ही बुरा लग गया.

सीएम योगी ने कहा, हमने कहा था कि अपराध और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम करेंगे. 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि अगर करेंगे तो 7 पीढ़ियों भरते भरते थक जाएंगे लेकिन भरपाई नहीं होगी. जो सरकारी और कारोबारियों की संपत्ति पर कब्जा करते थे उनको भी मालूम है कि अगर ऐसा करेंगे तो सरकार का बुलडोजर उनके भवनों पर चलेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर खास तरह के संदेश वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें लिखा है, 'काम भी और लगाम भी'. 

अलीगढ़ से अखिलेश को जवाब

इससे पहले सीएम योगी ने मंगलवार को अलीगढ़ में 7,000 करोड़ लागत की 660 मेगावाट हरदुआगंज तापीय परियोजना का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा. योगी आदित्यनाथ ने कहा, भगवान कृष्ण ने उन्हें (अखिलेश) ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी, तब मथुरा, गोकुल, बरसाना और वृंदावन के लिए कुछ कर नहीं पाए, बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दी. 

Advertisement

दरअसल, अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल के दौरान कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण रोज उनके सपने में आते हैं और कहते हैं कि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली है. 

सीएम योगी ने अखिलेश का नाम लिए बगैर कहा, उनको भगवान कृष्ण से मतलब नहीं था. वे कंस के उपासक थे. तभी जवाहरबाग की घटना हुई, जिसमें एसपी मुकुल द्विवेदी शहीद हुए. मथुरा जिला था, जहां कोसीकलां का पहला दंगा हुआ था. जवाहरबाग की घटना उसी जिले में हुई थी. मुजफ्फरनगर के दंगे और अलीगढ़ का विवाद कौन भूला होगा. पिछले 5 सालों में हमारे जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने जो काम किया उसका परिणाम है, उत्तरप्रदेश दंगा मुक्त हो गया है. आज प्रदेश में दंगा नहीं गन्ना पैदा होता है. 


 

Advertisement
Advertisement