
Uttar Pradesh 2022: यूपी में तीसरे फेज की वोटिंग हो रही है. बता दें कि 16 जिलों में 59 सीटों मतदान के दौरान लोगों में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. लेकिन इसी दौरान नेताओं की ओर से चुनाव आयोग की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने की भी लगातार जानकारी मिल रही है. बता दें कि एक ओर जहां कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने वोट डालने की फोटो शेयर की, वहीं उनके बाद एक और भाजपा नेता ने EC के नियमों की अनदेखी की है.
बता दें कि मेयर प्रमिला पांडे कानपुर शहर के हडसन मतदान केंद्र पर आज वोट डालने गई. इस दौरान उन्होंने EVM में वोट करते हुए अपनी फोटो शेयर कर दी. चुनाव आयोग के नियमों को धता बताते हुए उन्होंने ये भी शेयर किया कि वह किस पार्टी को वोट डाल रही है. बता दें कि इलेक्शन कमीशन की स्पष्ट गाइडलाइन है कि मतदान के दौरान EVM की फोटो खींचना सख्त मना है. लेकिन मेयर प्रमिला पांडे ने इसे पूरी तरह से अनदेखा करते हुए न सिर्फ फोटो क्लिक की, बल्कि इन्हें शेयर भी किया.
दर्ज होगी FIR
वहीं इस मामले में कानपुर की डीएम नेहा शर्मा ने कहा है कि इस मामले में FIR दर्ज कराई जा रहा ही. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कानपुर में महापौर प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है.
वहीं जानकारी के मुताबिक भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष नवाब सिंह ने बूथ के अंदर मोबाइल ले गए, उन्होंने EVM में वोट डालने के दौरान वीडियो बनाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि कानपुर नगर डीएम ने कहा कि मेयर प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने पर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है.
मेयर बोलीं- FIR की जानकारी नहीं
वहीं इस बारे में मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरी तस्वीरें किसने क्लिक की हैं. साथ ही ये भी नहीं पता कि मेरे खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि बूथ के अंदर फोन ले जाने की परमिशन कैसे दी गई मैं इसके लिए प्रशासन से शिकायत करूंगी.
सुबह से मतदान का सिलसिला जारी
बता दें कि यूपी में तीसरे चरण में मैनपुरी के करहल सीट पर भी वोटिंग जारी है. यहां से समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मैदान में हैं. वहीं भाजपा ने एसपी सिंह बघेल को उतारा है. वहीं सैफई में मतदान से पहले सपा के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि करहल समेत इटावा की तीनों सीटों पर सपा का कब्जा होगा, पिछली बार बहुत कम अंतर से ये सीट हारे थे, इस बार बीजेपी का यहां सूपड़ा साफ होगा. इटावा और करहल में रिकॉर्ड मार्जिन से सपा की जीत होगी, करहल में एसपी सिंह बघेल की जमानत जब्त होगी. (इनपुट- सिमर चावला)