scorecardresearch
 

Kayamganj Assembly Seat: सलमान खुर्शीद के गृह क्षेत्र में बीजेपी का विधायक, इस बार क्या होगा?

कायमगंज देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर जाकिर हुसैन की जन्मस्थली है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद का गृह क्षेत्र भी कायमगंज ही है. यहां की जनता ने हर दल को विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.

Advertisement
X
यूपी Assembly Election 2022 कायमगंज विधानसभा सीट
यूपी Assembly Election 2022 कायमगंज विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के अमर सिंह खटीक हैं विधायक
  • 2012 के परिसीमन में सुरक्षित हुई सीट

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की एक विधानसभा सीट है कायमगंज विधानसभा सीट. कायमगंज, फर्रुखाबाद जिले की एक तहसील है जिसका इतिहास काफी पुराना है. धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी कायमगंज काफी महत्वपूर्ण है. कायमगंज देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर जाकिर हुसैन की जन्मस्थली है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद का गृह क्षेत्र भी कायमगंज ही है.

Advertisement

कायमगंज विधानसभा सीट साल 2012 के परिसीमन के बाद आरक्षित हो गई. इससे पहले कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में किसी एक राजनीतिक दल का वर्चस्व नहीं रहा है. 1951 से लेकर 2017 तक, कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस, जनता दल, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहित सभी पार्टियों को विधानसभा में अपनी नुमाइंदगी का अवसर दिया है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

कायमगंज सुरक्षित विधानसभा सीट के राजनीतिक अतीत की बात करें तो ये सीट साल 1951 में अस्तित्व में आई थी. 1951 से लेकर 2007 तक ये विधानसभा सीट सामान्य रही. 2012 के परिसीमन के बाद कायमगंज विधानसभा सीट को आरक्षित कर दिया गया. इस सीट पर कभी भी किसी एक राजनीतिक दल का वर्चस्व नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें- Manjhanpur assembly seat: फिर खिलेगा कमल या BSP करेगी वापसी

Advertisement

कायमगंज विधानसभा सीट से साल 1951 और 1957 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुल्तान आलम खान, 1962 में पीएसपी के सियाराम गंगवार, 1967 में बीजेएस के गिरीश चन्द्र विधायक निर्वाचित हुए. साल 1969 के चुनाव में सियाराम गंगवार कांग्रेस के टिकट पर उतरे और विजयी रहे. 1974 में आईएनडी के अनवार मोहम्मद खान, 1977 में जेएनपी के गिरीश चन्द्र, 1980 में जेएनपी के टिकट पर अनवार मोहम्मद खान ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- Shivpur Assembly Seat: अनिल राजभर हैं विधायक, आसान नहीं होगी 2022 की राह

कायमगंज विधानसभा सीट से साल 1985 में आईएनडी के राजेंद्र सिंह गंगवार, 1989 में आईएनडी के फकीरे लाल वर्मा, 1991 में जनता दल के इजहार आलम खान, 1993 में सपा के प्रताप सिंह यादव चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे. 1996 में बीजेपी के सुशील शाक्य, 2002 में कांग्रेस की लुईस खुर्शीद, 2007 में बीएसपी के कुलदीप गंगवार विजयी रहे. साल 2012 में परिसीमन के बाद ये विधानसभा सुरक्षित घोषित हो गई. परिसीमन के बाद पहले चुनाव में सपा के अजीत कुमार जीते.

2017 का जनादेश

कायमगंज विधानसभा सीट के सुरक्षित सीट घोषित होने के बाद 2017 में दूसरी दफे विधानसभा चुनाव हुए. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अमर सिंह खटीक को उम्मीदवार बनाया. बीजेपी के टिकट पर चुनावी रणभूमि में उतरे अमर सिंह खटीक चुनाव जीतकर लखनऊ की विधानसभा में पहुंचने में भी सफल रहे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

कायमगंज विधानसभा सीट पर हर जाति-वर्ग के लोग सौहार्द के साथ रहते हैं. अनुमान के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम, शाक्य, लोधी, कुर्मी और ब्राह्मण मतदाताओं की बहुलता है. यादव, वैश्य और ठाकुर मतदाता भी चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की स्थिति में हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

कायमगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक अमर सिंह खटीक की गिनती सरल स्वभाव के नेताओं में होती है. ग्रामीण परिवेश से आने वाले अमर सिंह खटीक 77 साल के हैं. बीजेपी विधायक अमर सिंह खटीक ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सड़क से लेकर पेयजल और बिजली की समस्या तक, निराकरण के लिए किए गए कार्य गिनाए.

 

Advertisement
Advertisement