उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आहट के साथ ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर गई हैं. ऐसे में आज तक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की और दावा किया की अगले 25 सालों तक यूपी में बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के विकास को लेकर कहा कि देश में विकास की राजनीति ही गुजरात से शुरू हुई है और पीएम मोदी ने ये साबित करके दिखाया है. इसके बाद साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी ने विकास की नई इबारत लिखी है.
पूर्वांचल में 40 दिन में पीएम मोदी के 10 दौरे क्यों?
क्या पूर्वांचल में बीजेपी कमजोर हुई है इसलिए पीएम मोदी बार-बार वहां जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी यूपी के लाडले बेटे और वाराणसी के सांसद हैं. बीजेपी में यहां सबकुछ ठीक है इसलिए विपक्ष को बार-बार पूछना पड़ रहा है कि पीएम मोदी बार-बार यूपी क्यों जा रहे हैं.
अखिलेश से मोदी की तुलना उचित नहीं: मौर्य
क्या इस बार यूपी चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला अखिलेश यादव से हैं ? इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उनकी पीएम मोदी से तुलना उचित नहीं है. हमारे पास अखिलेश यादव को टक्कर देने के लिए दो दर्जन से ज्यादा नेता हैं. जो कमल खिलाकर साइकिल को पंचर कर देंगे.
पीएम मोदी के यूपी+योगी यानी उपयोगी वाले बयान को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि निश्चित तौर पर योगी बहुत उपयोगी हैं. बीते पांच सालों में प्रदेश में बेहद शानदार काम हुआ है. हम सब एक टीम का हिस्सा हैं और हम सबके सर्वोच्च नेता पीएम मोदी हैं.
चुनाव देखकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नहीं रुकेगी कार्रवाई
क्या चुनाव देखकर विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इस सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत के संविधान में ये कहीं नहीं लिखा है कि अगर राज्य में चुनाव होंगे तो भ्रष्टाचार करने वाले या अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.अगर कोई अपराध करेगा तो कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा, खनन माफिया, भू-माफिया या कोई अन्य माफिया सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. खनन को लेकर अगर कोई नियम तोड़ेगा तो वो कार्रवाई से नहीं बच सकता है..
विपक्ष के दबाव में अयोध्या जमीन विवाद में जांच?
अयोध्या में भूमि विवाद को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी को जमीन का आंवटन नहीं किया गया है बल्कि खरीद बिक्री हुई है. इसकी जांच से क्या आपत्ति है. अगर किसी ने गड़बड़ की है तो उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी अयोध्या में जमीन की जांच से पहले अपने पति देव की जांच करवा लें. उन्होंने कहा कि जांच ऐजेंसियों का काम जांच करना है और सरकार की तरफ से किसी जांच में हस्तक्षेप नहीं किया जाता है.
चुनाव से पहले मथुरा पर तेवर गर्म क्यों?
चुनाव से ठीक पहले मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बीजेपी की सक्रियता के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं राम जी का भी भक्त हूं, भगवान शिव का भी भक्त हूं और श्रीकृष्ण का भी भक्त हूं. अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, काशी में विश्वनाथ धाम का भी विकास हो रहा अगर इस दृष्टि से कोई आगे बढ़ता है और मथुरा में विकास की बात करता है तो विपक्ष में इससे किसको दर्द हो रहा है.
उन्होंने कहा, जिन्हें इससे दर्द होता है मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर वो चाहते क्या हैं? वो नहीं चाहते भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी विकास हो,
डिप्टी सीएम ने कहा, मंदिर के बगल में मस्जिद होने से क्या दिक्कत है? इससे मंदिर का विकास नहीं किया जा सकता क्या, काशी विश्वनाथ में भी तो मस्जिद है लेकिन वहां तो विकास का काम हो गया. कोर्ट में जो मामला है वो कोर्ट तय करेगा लेकिन बाकी जो विकास का मसला है उस पर हम काम कर सकते हैं.
कांग्रेस, सपा, बसपा तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे: मौर्य
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम के दौरान कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. उन्हें लगता है कि वो अपराध कर लाल टोपी या जालीदार टोपी पहनकर बच जाएंगे.
डिप्टी सीएम ने कहा, 15 सालों में जो इन्होंने यूपी को बिगाड़ने का काम किया था उसे हमने पांच साल में सुधारने का काम किया है. अखिलेश यादव का बयान चोर की दाड़ी में तिनका जैसा है. छापे किसी के खिलाफ और कहीं भी पड़े अगर अखिलेश यादव उसका हिस्सा नहीं हैं तो उन्हें इसका स्वागत करना चाहिए. एसपी, बीएसपी और कांग्रेस राज्य में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है.
उन्होंने कहा, अखिलेश यादव के शासन काल में खूब भ्रष्टाचार हुआ है जिसका पैसा अब छापों में निकल कर सामने आ रहा है. सपा के जिन नेताओं ने भ्रष्टाचार कर संपत्ति बनाई है उनके खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही.
प्रियंका गांधी को और मेहनत करनी चाहिए: मौर्य
यूपी में प्रियंका गांधी की सक्रियता के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, प्रियंका गांधी को थोड़ी और मेनहत करनी चाहिए.कांग्रेस की विधानसभा में 7 सीटें है उसे ही बचा लें और आगे बढ़ा लें यही बड़ी बात होगी. भाई की बागडोर वो संभाल रही हैं. ये सभी भ्रष्टाचारी हैं और इनसे कुछ नहीं होगा.बीजेपी के शासन में ही महिलाएं आगे बढ़ी हैं.
भड़काऊ भाषण पर होगी कार्रवाई: मौर्य
ओवैसी के पीएम मोदी और योगी पर दिए बयान को लेकर डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, ओवैसी का भाषण हमेशा भड़काऊ होता है. उनका उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं होने वाला है. प्रदेश के चाहे हिन्दु हों या मुसलमान सबको पता है कि उनके लिए बीजेपी ही सबसे बेहतर काम कर सकती है.
मौर्य ने कहा, 'मैं ओवैसी को कहूंगा कि ये हैदराबाद नहीं है और उन्हें अपनी भाषा पर लगाम रखनी चाहिए.' उन्होंने कहा, समाज में विद्वेष फैलाने की कोशिश करेंगे चाहे अखिलेश हो या फिर ओवैसी सभी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी.
बीजेपी ने ही किया है पिछड़ों का विकास: मौर्य
निषाद समुदाय को ठगे जाने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के 150 करोड़ भारतीयों को तो नहीं ही ठग सकती लेकिन हम उन्हें किसी और को भी ठगने नहीं देंगे. निषादों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ही सबसे ज्यादा उत्थान का काम किया है.
उन्होंने कहा, हमारी पार्टी जात-बिरादरी के आधार पर नहीं प्रतिभा के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाती है. बीजेपी पिछड़े, अगड़े और दलित की बात नहीं करती, हम राष्ट्र के उत्थान और त्रिवेणी की बात करते हैं. जो भी पिछ़़ड़े थोड़े बहुत पहले उनके साथ चले गए थे उन्हें उनका चरित्र पता चल गया है और अब वो भी हमारे साथ हैं. गरीब उत्थान की योजना की वजह से ही गरीबों के घर बने हैं. पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों का पैर धोया तो सपा, बसपा को दर्द क्यों होता है.
अखिलेश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा चाहे वो किसी को भी साथ ले लें लेकिन अगर वो 2017 के अपने परिणाम को ही दोहरा लें तो बड़ी बात होगी.
उन्होंने कहा कि परिवार और प्राइवेट कंपनी जैसी पार्टी चलाने वाले अखिलेश यादव ने क्या कभी किसी बाहरी को डिप्टी सीएम बनाया. सबका साथ सबका विकास यही है भाजपा का प्रयास और इसके तहत अब पूरे उत्तर प्रदेश में गांव-शहर में 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
कोर्ट में टेनी के बेटे का मामला: मौर्य
टेनी और उनके बेटे के केस को लेकर मौर्य ने कहा कि वह मामला अभी कोर्ट में जांच के अधीन है और उस मामले में किसी के लिए बोलना उचित नहीं है. जो भी जांच रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई होगी इसके लिए संसद का समय खराब करना ठीक नहीं है.
यूपी में 25 सालों तक बीजेपी की सरकार: मौर्य
यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 100 में 60 हमारा है बाकी में सबका बंटवारा है इसलिए विपक्ष और अखिलेश यादव घबराए हुए हैं. जालीदार और लाल टोपी पहनकर राजनीति कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, विपक्ष का कोई भी दल भारतीय जनता पार्टी से प्रदेश में लड़ नहीं पा रहा है और ये सभी मिलकर भी सीटों का शतक नहीं बना पाएंगे. अखिलेश यादव एंड कंपनी को 2027 तक तो सत्ता में आने के लिए सोचना भी नहीं चाहिए उसके बाद भी कुछ सीट जीत जाएं तो बड़ी बात होगी.
मौर्य ने कहा, जब चुनाव के बाद बीजेपी की जीत होगी तो यही लोग ईवीएम में गड़बड़ी का ठीकरा फोडेंगे ये लोग अभी से हार का बहाना ढूंढने लगे हैं.
उन्होंने कहा निश्चित तौर पर 300 प्लस सीटें आएंगी और अगले 25 साल बीजेपी सत्ता में रहेगी. अखिलेश, कांग्रेस, मायावती मिल जाएं तो भी वो कमल को खिलने से रोक नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें: