scorecardresearch
 

कोरोना से लेकर विधानसभा चुनाव तक, जानें बीजेपी कार्यसमिति में क्या बोले CM योगी

बीजेपी कार्यसमिति की इस बैठक में शुक्रवार दोपहर को राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया, जिसे चर्चा के बाद पास कर दिया गया. वहीं बाद में सीएम योगी ने अपने संबोेधन के दौरान जीत का मंत्र दिया.

Advertisement
X
लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग
लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी चुनाव से पहले भाजपा का मंथन
  • लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. लखनऊ में बीजेपी (BJP) कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है. शुक्रवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जीत का मंत्र दिया.

Advertisement

सीएम योगी का संदेश

उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूरी ताकत से काम किया है. केंद्र और राज्य के बीच क्योंकि बेहतरीन तालमेल रहा, इसलिए समय रहते कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है. लेकिन योगी ने अपने संबोधन में ये साफ किया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की जा सकती है.

उनकी तरफ से इस बात पर खुशी जाहिर की गई कि यूपी ने पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किए थे. उनके मुताबिक राज्य ने 6 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए थे, वहीं गांव-गांव में निगरानी समिति के जरिए भी टेस्टिंग की गई. ऐसे में वे मानते हैं कि इस सक्रियता की वजह से ही यूपी में कोरोना के कहर पर काबू पाया जा सका.

Advertisement

संबोधन के दौरान सीएम की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया गया. उन्होंने 2 स्वदेशी वैक्सीन के लिए पीएम का शुक्रिया अदा किया और जोर देकर कहा कि टीकाकरण की वजह से ही इस महामारी पर कंट्रोल किया जा सका है. उनकी तरफ से जानकारी दी गई कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में प्रदेश के लोगों को मुफ्त राशन और गैस मुहैया कराई. वहीं खाद्यान्न योजना से भी करीब 15 करोड़ लोगों को फायदा मिला.

योगी का विपक्ष पर निशाना

कोरोना के अलावा सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर भी विस्तार से बात की. उनकी तरफ से कहा गया कि सुरक्षा एजेंसियों ने षड्यंत्र कार्यों को गिरफ्तार किया और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. उनके मुताबिक विपक्ष इस समय हर मुद्दे को सिर्फ भुनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी राह दिशाहीन है.

जानकारी के लिए बता दें कि कार्यसमिति की इस बैठक में शुक्रवार दोपहर को राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया, जिसे चर्चा के बाद पास कर दिया गया. शाम पांच बजे इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन हुआ.

जेपी नड्डा ने दिया जीत का मंत्र

कार्यसमिति की इस बैठक को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया. जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ साल पहले भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाई-भतीजावाद की जंजीर में जकड़ा था. मगर, बीते चार सालों की बात की जाए तो प्रदेश अब इस महामारी से बाहर निकल कर देश को लीड करने वाला प्रदेश बना है.

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने काम किया है, कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. आम जन तक पहुंचे हैं और उनकी हर संभव मदद की है. यही वजह है कि अभी सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है.

बीजेपी अध्यक्ष बोले कि हमें यह भी समझना होगा कि जब पूरे विपक्षी सिर्फ बयानबाजी कर रहे थे, अफवाहें फैला रहे थे. तब हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक मजबूत रणनीति बनाकर और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए देश को तैयार किया. 

जेपी नड्डा ने कहा कि आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, उत्तर प्रदेश की per capita income जो 2014-15 में 47,116 प्रतिवर्ष थी, वो अब बढ़कर 94,495 हो गई है.

मिशन यूपी के लिए बीजेपी तैयार

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 1500 करोड़ से अधिक की योजनाओं की शुरुआत की, जिसे बीजेपी की ओर से चुनावी अभियान की शुरुआत माना गया. पीएम मोदी ने इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement