मैनपुरी जिले में विधानसभा की चार सीटें हैं. ये विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी, करहल, भोगांव और किशनी है. मैनपुर सदर सीट पर जहां बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह ने 7264 वोटों से जीत दर्ज कर ली है वहीं समाजवादी पार्टी के गढ़ करहल में अखिलेश यादव ने भारी मतों से बाजी मारी है.
अखिलेश यादव को 148196 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल को 80455 वोट मिले. करहल में अखिलेश याद ने भारी अंतर से बघेल को हराया है.
मैनपुरी के सभी सीटों के चुनाव परिणाम
करहल सीट पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने वोटों के भारी अंतर से शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल को बुरी तरह हराया है. अखिलेश यादव को 148196 वोट मिले जबकि बघेल को 80455 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.
मैनपुरी सदर सीट से BJP नेता Jayveer Singh ने 12674 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के Rajkumar उर्फ Raju Yadav को हराया है. Jayveer Singh को 86354 वोट मिले जबकि Rajkumar को 73680 मतों से संतोष करना पड़ा.
भोगांव से बीजेपी उम्मीदवार Ram Naresh Agnihotri ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने 5966 मतों के अंतर से सपा प्रत्याशी आलोक कुमार शाक्या को हराया है.
किशनी सीट से सपा के Brajesh Katheriya ने बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी Priya Ranjan Ashu Diwakar को 9327 मतों से शिकस्त दी है.
06:21PM - मैनपुरी सदर सीट पर 7264 वोट से बीजेपी के जयवीर सिंह ने जीत दर की है. इस सीट पर बीजेपी को कुल 99435 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 92181 वोट मिले हैं.
05:03PM - करहल सीट पर अखिलेश यादव भारी मतों के साथ जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्हें अब तक 117149 वोट मिले हैं. वहीं उनका मुकाबला करने उतरे एसपी बघेल काफी पीछे छूट गए है और उन्हें अब तक 57163 वोट मिले हैं.
03:29PM - मैनपुरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह 63255 वोटों के साथ बढ़त बना ली है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार उर्फ राजू यादव 50271 वोटों के साथ जयवीर सिंह से पिछड़ गए हैं.
02:18PM - मैनपुरी में 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी, अखिलेश यादव एसपी वघेल से मुकाबले में 34840 वोट से आगे निकले. वघेल को अब तक 27118 वोट मिले हैं जबकि अखिलेश यादव को कुल 61 हजार 958 वोट मिले हैं.
01:54PM - Karhal विधानसभा सीट पर SP उम्मीदवार Akhilesh Yadav 29708 वोट लेकर भारी मतों से आगे चल रहे है. बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पीछे चल रहे हैं.
01:14PM - मैनपुरी में सातवें राउंड की गिनती पूरी. करहल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 22612 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह वघेल को अब तक मिले हैं 12263 वोट
12:02PM - करहल सीट पर अखिलेश यादव ने बनाई भारी बढ़त
10:32AM - करहल में तीसरे राउंट की वोटिंग के बाद अखिलेश यादव 17000 वोटों से आगे
बीजेपी - 4684 वोट
सपा - 17040 वोट
बसपा - 746 वोट
10:05AM - SP के Akhilesh Yadav BJP उम्मीदवार Prof. S.P. Singh Baghel से आगे चल रहे हैं.
9:50AM - करहल में अखिलेश यादव 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:47AM - मैनपुरी में बीजेपी आगे, करहल सीट पर अखिलेश की बढ़त बरकरार
9:40AM - अखिलेश यादव करहल सीट पर एसपी सिंह बघेल से आगे निकले
9:24 AM- अखिलेश यादव करहल सीट पर 2,000 वोटों से आगे हैं.
9:09AM - 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में Karhal सीट से SP के SOBARAN SINGH YADAV ने BJP के RAMA SHAKYA को हराया था. हालांकि इस बार मुकाबला पिछली बार से काफी अलग माना जा रहा है.
9:01AM - वोटों की गिनती के बीच बोले अखिलेश, लोकतंत्र के सिपाही जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें
8:42AM - Karhal सीट से SP के Akhilesh Yadav ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी BJP उम्मीदवार Prof. S.P. Singh Baghel पर बढ़त बना ली है.
8:39AM - शुरुआती रुझानों में करहल से अखिलेश यादव आगे
8:21AM: करहल में वोटों की गिनती शुरू, गिने जा रहे हैं पोस्टल वोट.
ये भी पढ़ें: