Mau Election Result Live Update: मऊ जिले में चार विधानसभा सीटें आती हैं. मऊ सदर से सुभासपा से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने जीत हासिल की है. वहीं घोसी से सपा के दारा सिंह चौहान जीत गए. मोहम्मदाबाद-गोहना सीट से सपा के राजेन्द्र कुमार ने जीत हासिल की. वहीं मधुबन से बीजेपी के राम बिलास चौहान ने जीत दर्ज की.
मऊ जिले की सभी सीटों के नतीजे-
मऊ सदर से जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने जीत दर्ज की. वो सपा की सहयोगी पार्टी सुभासपा से मैदान में थे. उन्होंने बीजेपी के अशोक सिंह को 38116 वोटों से हराया है. अब्बास अंसारी को कुल वोट 124691 मिले, जबकि अशोक सिंह को 86575 वोट ही मिले.
घोसी सीट से सपा के दारा सिंह चौहान चुनाव जीत गए. उन्होंने बीजेपी के विजय राजभर को 22216 वोटों से हराया. चौहान को 108430 वोट मिले जबकि राजभर को 86214 मत हासिल हुए.
मुहम्मदाबाद गोहना से सपा के राजेन्द्र कुमार ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी की पूनम सरोज को 26649 वोटों से हराया. राजेन्द्र कुमार को 94688 वोट मिले जबकि पूनम सरोज को 68039 वोट हासिल हुए.
मधुबन से बीजेपी के राम बिलास चौहान ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के उमेश पांडे 4448 वोटों से हराया. राम बिलास ने 79032 वोट हासिल किए तो उमेश पांडे को 74584 वोट मिले.
मऊ जिले की विधानसभा सीटें-
मऊ सदर:
यहां मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सपा-सुभसपा के गठबंधन की तरफ से चुनावी मैदान में थे. उनके सामने बीजेपी से अशोक सिंह थे. बसपा से भीम राजभर और कांग्रेस के माधवेंद्र सिंह चुनावी मैदान में थे.
मुहम्मदाबाद गोहना:
इस सीट पर 2017 में बीजेपी से श्रीराम सोनकर ने जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने पूनम सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं सपा के राजेंद्र कुमार, बसपा के धर्म सिंह गौतम और कांग्रेस के बनवारी राम की किस्मत का भी फैसला होना था.
घोसी:
इस सीट पर 2017 में बीजेपी के फागू चौहान ने जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने विजय राजभर को अपना प्रत्याशी बनाया था. सपा ने दारा सिंह चौहान, बसपा ने वसीम इकबाल और कांग्रेस ने प्रियंका यादव पर दांव खेला था.
मधुबन:
यहां से 2017 में बीजेपी के दारा सिंह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार बीजेपी से रामविलास चौहान मैदान में थे. सपा से उमेश चंद्र पांडेय, बसपा से नीलम सिंह कुशवाहा और कांग्रेस से अमरेश चंद्र पांडेय मैदान में थे.