scorecardresearch
 

UP Election: 'सरकार बन गई तो ये गुंडे बन जाएंगे..', मेरठ से सपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल

समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने एक भड़काने वाला बयान दिया है. मेरठ में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज को दूसरे धर्म के खिलाफ उकसाने का काम किया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
सपा विधायक रफीक अंसारी
सपा विधायक रफीक अंसारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी चुनाव में विवादित बयानों का दौर
  • धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का आरोप

यूपी चुनाव में कई नेता विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. विवाद के साथ-साथ समाज में फूट डालने का काम भी किया जा रहा है. ताजा मामला मेरठ शहर का है जहां पर सपा विधायक रफीक अंसारी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ भड़का रहे हैं.

Advertisement

विधायक ने एक चुनावी सभा में कहा है कि सरकार ने 5 साल के अंदर पूरी हिंदुगर्दी मचाई है, हर थाने में हिंदुगर्दी मचाई है, अगर सरकार बन गई तो ये गुंडे बन जाएंगे, यकीन मानिए मेरठ का जवान और मेरठ का मुसलमान कभी किसी से नहीं दबा है, लेकिन इस सरकार ने आप को दबाने का काम किया, आप को कुचलने का काम किया, आप को खत्म करने का काम किया.

वे आगे ये और कह गए कि आने वाला दौर ऐसा है, हालात बहुत खराब हैं, लेकिन इस सरकार से लड़ने के लिए पूरी ताकत लगाए हैं. अब ये कोई पहली बार नहीं है जब इस चुनाव में भड़काने का काम किया गया हो. हर पार्टी से  कई ऐसे नेता सामने आए हैं जिन्होंने प्रचार के दौरान विवादित बयान दिए हैं.

Advertisement

कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने भी अपने समर्थकों को कह दिया था कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को लाठी-डंडों से पीटना, सिर्फ गोली मत चलाना, बाकी वो सब देख लेंगे. उनके उस बयान पर भी खूब बवाल काटा गया था. हाल ही में कांग्रेस के लिए प्रचार करने आए हार्दिक पटेल ने भी कह दिया था कि धर्म की राजनीति करने वालों को थप्पड़ मारना चाहिए.

कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे मौलाना तौकीर रजा भी विवादित बयान दे रहे हैं. धर्म के नाम पर नफरत फैलने का काम कर रहे हैं. बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ऐसे लोगों संग गठबंधन कर हिंदुओं का अपमान कर रही है.

Advertisement
Advertisement