scorecardresearch
 

UP MLC Election: यूपी में 36 सीटों पर होंगे MLC चुनाव, 3 और 7 मार्च को वोटिंग

UP MLC Election: यूपी में विधानसभा चुनावों के बीच शुक्रवार शाम को MLC चुनावों की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि यूपी चुनाव परिणामों के दो दिन बाद यानी 12 मार्च को इन चुनावों के परिणाम सामने आएंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 मार्च को MLC चुनाव के परिणाम घोषित होंगे
  • यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे

UP MLC Election: यूपी में जहां विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. वहीं उत्तरप्रदेश में MLC (लोकल बॉडी) चुनाव का ऐलान भी हो गया है. बता दें कि यूपी में 36 सीटों पर चुनाव होगा. इसके लिए 3 और 7 मार्च को वोटिंग की प्रक्रिया की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार 12 मार्च को इन MLC के चुनावों का परिणाम घोषित किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे.

यूपी में स्थानीय निकाय द्वारा चुने गए 36 विधान परिषद सदस्यों (MLC) का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को पूरा हो रहा है. इसी दौरान सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं. बता दें कि 3 और 7 मार्च को मतदान की प्रक्रिया होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने 36 एमएलसी सीटों का विवरण और मतदाता सूची की जानकारी सरकार से मांगी थी.

पहले चरण में 29 और दूसरे चरण में छह सीटों पर मतदान होगा

पहले चरण की अधिसूचना 4 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि 11 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है. मतदान 3 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

Advertisement

पहले चरण में मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा-मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर में मतदान होगा. 

दूसरे चरण में गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया में वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि 17 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 18 फरवरी को नामांकनों की जांच होगी और 21 फरवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.

चुनाव में ये करेंगे मतदान

सूबे के विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत के सदस्य, ग्राम प्रधान, शहरी निकायों नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्यों के साथ ही कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य भी वोटर होते हैं. इसके अलावा स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद भी वोटर होते हैं. ऐसे में सूबे की सत्ता में रहने वाली पार्टी के लिए एमएलसी चुनावा फायद मिलता रहा है.  

 

Advertisement
Advertisement