Muzaffarnagar Vidhan sabha Election Result 2022: मुजफ्फर नगर में 6 विधानसभा सीट हैं. किसान आंदोलन के कारण ये क्षेत्र चर्चा में रहा. यहां बुढाना सीट से रालोद के राजपाल सिंह बालियान ने जीत दर्ज की. चरथावाल में समाजवादी पार्टी के पंकज मलिक ने जीत दर्ज की. मीरापुर से राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान ने विजय पताका लहराई. खतौली में बीजेपी के विक्रम सिंह ने जीत दर्ज की. मुजफ्फफर नगर से भाजपा के कपिल देव अग्रवाल ने यहां अपनी पार्टी को विजय दिलाई. वह योगी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. पुरकाजी से रालोद के अनिल कुमार ने विजय प्राप्त की.
मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभा सीटों का परिणाम
बुढाना विधानसभा परिणाम 2022 (Budhana assembly Result 2022): बुढाना से बीजेपी ने उमेश मलिक, आप ने देवेंद्र मलिक पहलवान, गठबंधन के RLD टिकट पर राजपाल सिंह बालियान, बसपा के अनीस, AIMIM के भीम सिंह मैदान में हैं. 2017 में यहां से उमेश मलिक ने बाजी मारी थी.
2022 का रिजल्ट: यहां से रालोद के राजपाल सिंह बालियान ने बीजेपी के उमेश मलिक को 28310 वोट से हराया.
चरथावल विधानसभा परिणाम 2022 (Charthawal assembly Result 2022): बीजेपी से सपना कश्यप, कांग्रेस से यासमीन राव, AIMIM से ताहिर हुसैन अंसारी, गठबंधन से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पंकज कुमार मलिक मैदान में थे. 2017 में इस सीट पर विजय कुमार कश्यप (Vijay Kumar Kashyap) ने जीत दर्ज की थी.
2022 का रिजल्ट: सपा के पंकज कुमार मलिक ने सपना मलिक को 5334 वोटों से हराया
खतौली विधानसभा परिणाम 2022 (Khatauli assembly Result 2022): बसपा के करतार सिंह भड़ाना, गठबंधन के RLD के टिकट पर राजपाल सिंह सैनी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मनोज पंवार, बीजेपी के विक्रम सैनी मैदा में थे. कांग्रेस ने गौरव कुमार उर्फ गौरव भाटी को टिकट दिया . पिछली बार भाजपा के विक्रम सैनी ने सपा के चंदन सिंह चौहान को 31,374 वोटों से हराया था.
2022 का रिजल्ट: बीजेपी के विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के राजपाल सैनी को 16345 वोटों से हराया.
मीरापुर विधानसभा परिणाम 2022 (Meerapur assembly Result 2022): यहां से बीजेपी ने प्रशांत चौधरी, गठबंधन के RLD टिकट पर चंदन चौहान, कांग्रेस के जमील अहमद, बसपा के मोहम्मद सलीम चुनावी रणक्षेत्र में थे. 2017 के चुनाव में यहां से बीजेपी उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) ने बाजी मारी थी.
2022 का रिजल्ट: RLD के चंदन चौहान ने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रशांत चौधरी को 27380 वोटों से हराया.
मुजफ्फरनगर विधानसभा परिणाम 2022 (Muzaffarnagar Assembly Result 2022): इस सीट से गठबंधन के RLD से उम्मीदवार सौरभ, बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल, कांग्रेस के सुबोध शर्मा, बसपा से पुष्पांकर दीपक, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के परवेज आलम थे. 2017 में इस सीट को बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल ने जीता था.
2022 का रिजल्ट: BJP के कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) ने RLD के सौरभ को 18694 वोटों से हराया.
पुरकाजी विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 (Purqazi Assembly Result 2022 ): यहां से कांग्रेस के दीपक कुमार, बीएसपी के सुरेंद्र पाल सिह, बीजेपी के प्रमोद उटवाल, आप के अनिल कुमार, गठबंधन के RLD के टिकट पर अनिल कुमार मैदान में थे. 2017 में इस सीट पर प्रमोद उटवाल ने जीत दर्ज की थी.
2022 का रिजल्ट: RLD के अनिल कुमार ने प्रमोद उटवाल को 6532 वोटों से हराया.
वोटिंग पैटर्न
इन 6 सीटों में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत खतौली (69.65 प्रतिशत) का रहा, वहीं सबसे कम वोटिंग प्रतिशत मुजफ्फर नगर में 62.59 प्रतिशत रहा.