नोएडा के विधायक और उत्तर प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष, पंकज सिंह से आजतक ने खास बातचीत की है. पंकज सिंह से उनके 5 साल के काम काज का रिपोर्ट कार्ड पूछा गया और यह भी पूछा गया कि उनके राज में कितना बदला नोएडा. इसपर उन्होंने अपनी सरकार के कामों को गिनाया और बताया कि आने वाले चुनावों में पार्टी 350 सीटों के आसपास जीतेगी.
महंगाई के मुद्दे के बारे में जब पंकज सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना के समय काफी काम किया और देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया गया है, जिससे वो दो समय का खाना खा सके. साथ ही सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को भी काफी कम किया है.
'लोगों को समाजवादी पार्टी पर भरोसा नहीं है'
उन्होंने अखिलाश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश सरकार के साथ दिक्कत ये है कि अब सरकार तो चली गई, अगर उन्होंने शिलान्यास करके उद्घाटन किया होता तो उनकी सरकार को विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता. उन्होंने कहा कि लोगों को समाजवादी पार्टी पर भरोसा नहीं है. अगर पाकिस्तान के आतंकवादी मारे जाते हैं, स्ट्राइक होती है तो इन जैसे नेता जवाब मांगते हैं, राम की बात करें तो सांप्रदायिकता दिखती है और खुलेआम आतंकवादियों की रिहाई के लिए जब वो कोशिश करते हैं,तो उसमें उन्हें वोट दिखाई देता है. इस देश का युवा अब इस तरह की राजनीति स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.
'नोएडा में बिल्डर सोसाइटी की समस्याएं 2017 से पहले की हैं'
नोएडा में बिल्डर सोसाइटी में लोगों को पूरे पैसे देने के बावजूद भी फ्लैट नहीं मिले हैं और जिन्हें मिले हैं उनकी रजिस्ट्री नहीं हो रही है. इसपर पंकज सिंह ने कहा कि ये सारी समस्याएं 2017 से पहले की हैं. सरकार में आने के बाद, मंत्रियों की समिति बनाई गई जिन्होंने इसपर काम किया, रेरा का गठन किया गया, कई बिल्डरों पर एफआईआर दर्ज की गई है, इसके बाद 43 हजार लोगों को पजेशन लेटर मिले और 19 हजार से ज़्यादा लोगों की रजिस्ट्री हुई है. जिनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है उसपर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिल्डर की गलती और उसमें पिछली सरकार की नाकामियों और मिलिभगत का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा रहा है.
'पाकिस्तानी आतंकी मारे जाएं, तो कांग्रेस के नेताओं को पीड़ा होती है'
भारत और चीन सीमा पर चल रहे विवाद पर राहुल गांधी के आरोपों पर पंकज सिंह ने कहा कि 1962 से लेकर जब तक कांग्रेस की सरकार रही उसकी स्थिति राहुल गांधी भूल गए. उन्होंने कहा कि जब एयर स्ट्राइक हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो और पाकिस्तानी आतंकी मारे जाएं, तो कांग्रेस के नेताओं को पीड़ा होती है.
'महिलाओं का साथ देकर कांग्रेस कुछ नया नहीं कर रही'
कांग्रेस के महिला वोटरों को साधने पर पंकज सिंह ने कहा कि कांग्रेस कोई नई चीज़ नहीं बोल रही, हमारे देश में महिलाओं बहनों की पूजा शक्ति के स्वरूप में हमेशा से होती आई है. बीजेपी ने तो पहले से ही 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया हुआ है और कांग्रेस पार्टी आज इसकी बात कर रही है.
'नोएडा कोरोना की हर लहर के लिए तैयार है'
कोरोना के मामले पर पंकज सिंह ने कहा कि हाल ही में यहां 225 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. यहां किसी चीज़ की कमी नहीं है. यहां पर्याप्त ऑक्सीजन, पर्याप्त बेड हैं. नोएडा आज किसी भी वेव से लड़ने के लिए तैयार है.
इस बार चलेगा उत्तर प्रदेश में तो सिर्फ केसरिया
पंकज सिंह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं. उन्होंने बचपन से यही देखा है कि जो भी काम मिले उसे शिद्दत और ईमानदारी से करते रहना है, पिता से उन्होंने यही सीखा है. उन्होंने कहा पार्टी इस बार भी जीतेगी. उन्होंने अपना चुनावी नारा सुनाते हुए कहा कि 'न हाथ न हाथी, न टोंटी न सरिया, इस बार चलेगा उत्तरप्रदेश में तो सिर्फ केसरिया'. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार चुनाव में 350 के आसपास सीटें लाएगी. इसपर अब जनता को ही निर्णय लेना है. उन्होंने कहा, ''गलत होने नहीं दूंगा, सही मैं किसी तरीके से रुकने नहीं दूंगा' मैं इसी को लेकर आगे बढ़ा हूं.'