scorecardresearch
 

UP Election 2022: 'अब हारने की हिम्मत नहीं...', रोते हुए सपा प्रत्याशी और उनकी पत्नी का वीडियो वायरल

नोएडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान सुनील चौधरी और उनकी पत्नी वोटर्स के बीच हैं. वोट करने की अपील करने के दौरान सुनील चौधरी रोने लगे थे.

Advertisement
X
सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी.
सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील चौधरी और उनकी पत्नी का वीडियो हो रहा वायरल
  • सुनील चौधरी 2012 और 2017 में भी रह चुके हैं नोएडा से प्रत्याशी

यूपी चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले राजनीति के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी और उनकी पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सपा प्रत्याशी रोते हुए कहते हैं कि अब हारने की हिम्मत नहीं बची है, बहुत हार चुका हूं मैं... वहीं उनकी पत्नी अपने पति के लिए आंखों में आंसू लेकर हाथ जोड़कर जनता से वोट मांग रही हैं. 

Advertisement

वायरल वीडियो नोएडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी और उनकी पत्नी का है. सोशल मीडिया पर चौधरी दंपत्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील चौधरी कहते हैं, ''मैं नहीं चाहता कि अबकी बार मैं हार के आ जाऊं, अब हिम्मत नहीं है, हारने की... बहुत हार चुका मैं, मैं दिल से कह देना चाहता हूं कि किसी को गोली मारनी है तो यहां छाती पर मार लेना, पीठ में पीछे से मत मारना, पीछे से मरूंगा तो ये सोचूंगा किसने मारा? लेकिन सामने से मरूंगा तो कह सकूंगा कि अपनों से मरके आया हूं... दूसरों ने नहीं मारा है.'

बताया जा रहा है कि सुनील चौधरी का वायरल वीडियो उस समय का है, जब वे अपने लिए वोट की अपील करने जनता के बीच पहुंचे थे. वहीं, एक अन्य वीडियो में सुनील चौधरी की पत्नी प्रीति चौधरी दिख रही हैं. वीडियो में प्रीति चौधरी एक बुजुर्ग वोटर से हाथ जोड़कर, उनके कंधे पर सिर रखकर वोट के लिए अपील कर रहीं हैं. इस दौरान उनके आंखों में आंसू भी हैं. वहीं अन्य महिलाएं प्रीति चौधरी के गले में फूल-माला पहनाकर उनका अभिवादन भी कर रही हैं.  

Advertisement

ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि 2012 में जब पहली बार नोएडा विधानसभा सीट बनी तब भी सुनील चौधरी सपा के प्रत्याशी थे. 2017 में भी सपा ने इनको यहां से टिकट दिया लेकिन दोनों बार इन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब समाजवादी पार्टी ने सुनील चौधरी को तीसरी बार सपा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement