scorecardresearch
 

UP Chunav 2022: 'योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं', विरोध के बाद ओमप्रकाश राजभर का आरोप

ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि भाजपा हमारी पिछड़ों की लड़ाई से डर गई है और हमें नुकसान पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम अपने हक के लिए आगे लड़ते रहेंगे. मेरी हत्या भी हो जाए, तब भी यह लड़ाई जारी रहेगी.

Advertisement
X
ओमप्रकाश राजभर (File Photo)
ओमप्रकाश राजभर (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटे अरविंद के नामांकन के दौरान हुआ विरोध
  • वाराणसी की शिवपुर सीट से प्रत्याशी हैं अरविंद

वाराणसी में नामांकन के दौरान हुए विरोध के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने नामांकन के दौरान काले कोट वाले गुंडे भेजे. 

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा हमारी पिछड़ों की लड़ाई से डर गई है और हमें नुकसान पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम अपने हक के लिए आगे लड़ते रहेंगे. मेरी हत्या भी हो जाए, तब भी यह लड़ाई जारी रहेगी. इस घटना पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.

प्रशासन की मिलीभगत से हुआ हमला

सुहेलदेव समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) चीफ ओमप्रकाश राजभर ने नामांकन के दौरान हुए विरोध को उन पर हमला करार दिया है. राजभर ने कहा कि ये हमला डीएम और प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है. ओपी राजभर ने उनके और उनके बेटे अरविंद राजभर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. राजभर ने वाराणसी के प्रशासन पर सीएम योगी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.

Advertisement

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

SBSP अध्यक्ष ओपी राजभर ने घटना को लेकर चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नामांकन वाली जगह पर जब चुनाव आयोग ने 3 लोगों के आने की इजाजत दी थी तो वहां पर सैकड़ों  गुंडे कैसे इकट्ठा हो गए। उन्होंने बीजेपी के अब्बस अंसारी पर सवाल उठाने पर भी निशाना साधा. राजभर ने कहा कि अब्बास को मैंने प्रत्याशी बनाया है. राजभर ने कहा कि अब्बास को प्रत्याशी बनाए जाने पर सवाल उठाने वालों को ब्रजेश सिंह और सुरेश राणा पर भी जवाब देना चाहिए.

बेटे के नामांकन के दौरान हुआ था विरोध

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से सुभासपा के प्रत्याशी हैं. ओमप्रकाश राजभर जब अरविंद को लेकर नामांकन दर्ज कराने पहुंचे तो भाजपा समर्थकों और अधिवक्ताओं ने उनका विरोध किया.राजभर की शिकायत पर वाराणसी के कैंट थाने में अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. विरोध करने वालों ने कहा कि राजभर लगातार विवादित बयान देकर लोगों की भावनाएं भड़काते रहते हैं. इसलिए उनका विरोध किया गया है. 

Advertisement
Advertisement