सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने देवरिया के चीनी मिल ग्राउंड में एक चुनाव जनसभा संबोधित किया. यहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाबाजी ने 16 पेपर लीक किए हैं, यह लीकेज बंद करनी है. उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी गजाला लारी के लिए कहा कि पिछले चुनाव में इनको हरवाने आए थे, इस बार इन्हें जीताने आए हैं.
मंच पर जब असहज हो गई महिला प्रत्याशी
राजभर जब भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचे तो उन्होंने बारी-बारी प्रत्याशियों का हाथ उठाकर लोगों से उनका परिचय कराया फिर उन्हें जिताने की अपील की. इसके बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू किया लेकिन इस दौरान वह रामपुर कारखाना की सपा की महिला प्रत्याशी गजाला लारी का हाथ पकड़े ही रहे. काफी देर के बाद जब राजभर ने उनका हाथ नहीं छोड़ा तो वह असहज महसूस करने लगीं फिर उन्होंने अपना हाथ छुड़ा लिया.
तीन प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, सपा के नेता आरएस यादव और जनवादी पार्टी के संजय चौहान जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने रामपुर कारखाना की महिला सपा प्रत्याशी गजाला लारी, देवरिया के सपा प्रत्याशी अजय प्रताप (पिंटू) और सलेमपुर के सुभासपा से मनबोध प्रसाद की जीत के लिए लोगों से वोट करने को कहा.
बसपा से शुरू हुआ था गजाला का करियर
पूर्व विधायक गजाला लारी रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी हैं. वह इस बार अपना पांचवा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. गजाला के पति मुराद लारी बसपा से राजनीति करते थे. 1996 में वह सलेमपुर से विधायक चुने गए, लेकिन उनका निधन हो गया. 2002 में विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने गजाला को प्रत्याशी बनाया. गजाला की राजनीतिक पारी यहीं से शुरू हुई. लारी पहले ही चुनाव में विधायक बनी, लेकिन बाद में बसपा से मतभेद के चलते वह सपा में चली गईं. 2007 में सलेमपुर से सपा के टिकट पर लड़ी और जीतीं. 2012 में लारी रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ीं और लगातार तीसरी बार विधायक बनीं. 2017 रामपुर से ही फिर सपा प्रत्याशी बनी, लेकिन वह इस बार हार गईं. 2022 में सपा ने इन पर फिर भरोसा जताया है.