Uttar Pradesh Elections 2022: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की वोटिंग के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि 14 मार्च को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि यूपी से बीजेपी की विदाई हो चुकी है, सातवां चरण बोनस में है.
मतदान के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'जमीन पर कोई लड़ाई नहीं है, लोग बीजेपी से महंगाई, छुट्टा जानवर और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं.' जहूराबाद सीट पर बीएसपी प्रत्याशी शादाब फातिमा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि वो बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. बता दें कि राजभर इसी सीट से मैदान में हैं.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'जहूराबाद में बीजेपी और बसपा मिलकर लड़ रही है लेकिन दोनों के खिलाफ डेढ़ गुना वोट से मैं जीत जीतूंगा. टिकट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तय करते हैं और सिंबल बीएसपी देती है, ऐसे में दोनों मिलाकर जितना वोट होगा उससे ज्यादा से मेरी जीत होगी.'
ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया, 'बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में गठबंधन के सामने बीजेपी नहीं टिक पाएगी. बीजेपी का काम बताने के लिए हमेशा को थूक लगाकर पर्चे बांटने पड़े, मतदाता और मतदान का मजाक बनाया बेधड़क पैसा बांटा गया. बीजेपी वाले खरीद फरोख्त कर रहे हैं, लेकिन सपा के पक्ष में एकतरफा वोट पड़ रहा है.'
सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'यूपी से बीजेपी की विदाई हो चुकी है, सातवां चरण बोनस में है, 14 मार्च को अखिलेश यादव सीएम की शपथ लेंगे. डबल इंजन की सरकार ने एक कारखाना तक गाजीपुर में नहीं लगाया, किसान की खाद चुराई, आवारा पशु से किसान परेशान हैं.'
ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर कहा, 'बीजेपी वाले सब झूठ बोलते हैं जिन्हें नागपुर में इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. राजभर और अखिलेश ने पीएम को वोट मांगने के लिए मजबूर किया. हम बनारस की 5 सीटें जीतेंगे और सातवें फेस में 54 में से कम से कम 45 सीटें जीतेंगे.'