scorecardresearch
 

OP Rajbhar: बीजेपी के नेता और मंत्री हमसे कहते हैं अखिलेश यादव से बात करा दीजिए, ओपी राजभर ने कहा

UP Election news: ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बीजेपी नेता और मंत्री रात-रातभर उनसे मुलाकात कर रहे हैं. वो कहते हैं कि हमें टिकट दिला दीजिए, अखिलेश यादव से हमारी बात करा दीजिए.

Advertisement
X
Panchayat Aajtak Lucknow में ओम प्रकाश राजभर
Panchayat Aajtak Lucknow में ओम प्रकाश राजभर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं ओम प्रकाश राजभर
  • पूर्वांचल की राजनीति में राजभर की पार्टी का असर
  • मिर्जापुर की जहूराबाद सीट से विधायक हैं ओपी राजभर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों (UP election dates) का ऐलान हो चुका है. 10 फरवरी से पहले चरण का मतदान शुरू होने जा रहा है जो 7 मार्च को अंतिम चरण की वोटिंग तक जाएगा. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. इससे पहले सोमवार को 'पंचायत आजतक लखनऊ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी शिरकत की.

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह से मुलाकात पर जब ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया कि क्या वो कुछ और इरादा कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा, ''वो टिकट मांगने आए थे. बहुत नेता आ रहे हैं, डेढ़ दर्जन मंत्री रात-रात हमको परेशान करते हैं और टिकट फाइनल करने की बात करते हैं. कहते हैं कि सपा या अपनी पार्टी से लड़वा दीजिए. कहते हैं कि अखिलेश जी से हमारी बात करा दीजिए.''

दयाशंकर के बारे में राजभर ने कहा कि वो अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में दयाशंकर और ओपी राजभर की बंद कमरे में मुलाकात की बात सामने आई थी. इस खबर के बाद चर्चा होने लगी कि क्या बीजेपी ओपी राजभर को मनाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि राजभर पहले बीजेपी के ही साथ थे. इसी मामले में ओपी राजभर ने सफाई दी और बताया कि ये सब लोग टिकट की मांग करने आ रहे हैं.

Advertisement

BJP 50 सीट जीत जाए तो बहुत है- राजभर

ओपी राजभर ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर झूठ बोलने वाले, धोखा देने वाले, दलित-पिछड़ों का हक मारने वाले नेता अगर कहीं मिलेंगे तो भाजपा में होंगे. बीजेपी अगर 50 सीट जीत जाए तो बहुत है. बलिया, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा.

मंत्री अनिल राजभर को घेरा

जब ओपी राजभर से सवाल किया गया कि अनिल राजभर कह रहे हैं कि आप मुख्तार अंसारी के राजनीतिक शूटर हैं? इस पर ओपी राजभर ने कहा, 'उनकी सरकार है, हिम्मत है तो गिरफ्तार कर लें.' ओपी राजभर ने कहा कि अब ये अपनी जमानत बचाएं. क्योंकि किसान डंडा लेकर खेत में खड़ा है, व्यापारी ने भी अपना हथियार ठीक कर रखा है. इनको सबक सिखाएगा. बता दें कि अनिल राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं.

 

Advertisement
Advertisement