उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों (UP election dates) का ऐलान हो चुका है. 10 फरवरी से पहले चरण का मतदान शुरू होने जा रहा है जो 7 मार्च को अंतिम चरण की वोटिंग तक जाएगा. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. इससे पहले सोमवार को 'पंचायत आजतक लखनऊ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी शिरकत की.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह से मुलाकात पर जब ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया कि क्या वो कुछ और इरादा कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा, ''वो टिकट मांगने आए थे. बहुत नेता आ रहे हैं, डेढ़ दर्जन मंत्री रात-रात हमको परेशान करते हैं और टिकट फाइनल करने की बात करते हैं. कहते हैं कि सपा या अपनी पार्टी से लड़वा दीजिए. कहते हैं कि अखिलेश जी से हमारी बात करा दीजिए.''
दयाशंकर के बारे में राजभर ने कहा कि वो अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में दयाशंकर और ओपी राजभर की बंद कमरे में मुलाकात की बात सामने आई थी. इस खबर के बाद चर्चा होने लगी कि क्या बीजेपी ओपी राजभर को मनाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि राजभर पहले बीजेपी के ही साथ थे. इसी मामले में ओपी राजभर ने सफाई दी और बताया कि ये सब लोग टिकट की मांग करने आ रहे हैं.
"बीजेपी के के वोट देत ह?"... @oprajbhar ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले "कोई एक आदमी बता दीजिये जो इनसे खुश हो"#LucknowPanchayatAajTak लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43#UttarPradeshElections2022 | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/UsRtiNmdHz
— AajTak (@aajtak) January 10, 2022
BJP 50 सीट जीत जाए तो बहुत है- राजभर
ओपी राजभर ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि दुनिया में अगर झूठ बोलने वाले, धोखा देने वाले, दलित-पिछड़ों का हक मारने वाले नेता अगर कहीं मिलेंगे तो भाजपा में होंगे. बीजेपी अगर 50 सीट जीत जाए तो बहुत है. बलिया, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा.
मंत्री अनिल राजभर को घेरा
जब ओपी राजभर से सवाल किया गया कि अनिल राजभर कह रहे हैं कि आप मुख्तार अंसारी के राजनीतिक शूटर हैं? इस पर ओपी राजभर ने कहा, 'उनकी सरकार है, हिम्मत है तो गिरफ्तार कर लें.' ओपी राजभर ने कहा कि अब ये अपनी जमानत बचाएं. क्योंकि किसान डंडा लेकर खेत में खड़ा है, व्यापारी ने भी अपना हथियार ठीक कर रखा है. इनको सबक सिखाएगा. बता दें कि अनिल राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं.