यूपी विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही वहां छोटी-बड़ी सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं और नए-नए समीकरण तलाशने में जुटी हुई है. इसी को लेकर आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक 2021' में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान कर दिया कि 27 अक्टूबर को कुछ बड़ा होगा.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कुछ भी हो जाए वो चुनाव में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा, 27 अक्टूबर का इंतजार कीजिए बड़ा फैसला होगा और संजय निषाद भी हमारे मंच पर होंगे. उन्होंने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठबंधन को लेकर भी कई बड़े दावे किए.
बंगाल में ओवैसी की पार्टी के बुरी तरह फेल होने के बाद यूपी में क्या वो प्रभाव डाल पाएंगे. इस सवाल के जवाब पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'कोई दिक्कत नहीं है, दुकान में कुछ ऐसे भी माल होते हैं जो नहीं बिकता है लेकिन फिर भी रखा जाता है.'
इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आज तक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी असदुद्दीन ओवैसी से शिष्टाचार मुलाकात हुई है. उसको लेकर अगर वो नाराज है कि मैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नेताओं से क्यों मिला तो ये उनकी गलतफहमी है.
राजभर ने ओवैसी को लेकर कहा कि अगर मैं समझौते से बाहर निकल जाउंगा तो फिर उनकी क्या हालत रहेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी हमारा गठबंधन नहीं टूटा है और उन्हें ये सोचना चाहिए. देखते हैं आगे क्या खेल होता है. जब उनसे पूछा गया आगे गठबंधन पर क्या खेल होने वाला है तो उन्होंने कहा अगर ये अभी बता दूंगा तो काम गड़बड़ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: