यूपी में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही सरगर्मियां और तेज हो गई हैं. इसी बीच 'पंचायत आजतक लखनऊ' में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि किसान खेत में डंडा लेकर खड़ा है और भाजपा इस बार 50 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाएगी.
ओपी राजभर इस बार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्वांचल में राजभर समाज का काफी प्रभाव माना जाता है, यही वजह है कि राजभर लगातार दावे कर रहे हैं कि पूर्वांचल में बीजेपी का सफाया हो रहा है.
आजतक के मंच पर भी राजभर ने ये हुंकार भरी. 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी को लेकर राजभर ने कहा कि बीजेपी इस बार अगर 50 सीट भी जीत जाए तो बहुत है. राजभर ने पूर्वांचल के बलिया, मऊ, आजमगढ़ और मिर्जापुर जैसे जिलों के नाम गिनाए और दावा किया कि इन जिलों में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा.
"जाति देखकर तो बुलडोज़र चल रहा है," @oprajbhar, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी#LucknowPanchayatAajTak #UttarPradeshElections2022 | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/5wzgql2c6D
— AajTak (@aajtak) January 10, 2022
हम बनेंगे मंत्री: राजभर
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर पहले बीजेपी के साथ रहे हैं. लेकिन जातीय गणना और पिछड़े समाज के हक का हवाला देते हुए वो बीजेपी से अलग हो गए थे. अब राजभर सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव पर राजभर ने कहा कि जो हिंदू-हिंदू की बात कर रहे हैं वो नकली हिंदू हैं. बीजेपी के वाले भ्रम में हैं. किसान खेत में डंडा लेकर खड़ा है, व्यापारी भी इनके लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
बीजेपी के नेता और मंत्री हमसे कहते हैं अखिलेश यादव से बात करा दीजिए, ओपी राजभर ने कहा
इस पर जब पूछा गया कि आप क्या बनेंगे? तो राजभर ने बताया कि हम मंत्री बनेंगे. राजभर ने स्पष्ट कहा कि समझौते में हमने कहा है कि जितने लोग मोर्चे में हैं उन्हें मंत्री बना दीजिएगा.