UP Election 2022: यूपी में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में उतर चुकी हैं. साथ ही बयानबाजियों का दौर भी जारी है. सोमवार को 5 विधानसभा सीटों पर टिकटों के ऐलान करने के साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने सीएम योगी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने योगी की गर्मी शांत कर दी है. उन्हें वापस मठ पहुंचा दिया है.
राजभर बोले- भाजपा में सभी दंगाई
सीएम योगी के दो लड़कों के दंगा कराने वाले बयान पर राजभर ने कहा कि एक साइकिल चोर दूसरे को साइकिल चोर ही समझता है. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि एक दंगाई दूसरे को दंगाई समझता है. भाजपा में सभी दंगाई हैं. सीएम योगी के तमंचाधारी के बयान पर राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के पहले योगी पर खुद अपराधिक मामले थे, वे खुद तमंचाधारी हैं.
'योगी को अयोध्या, मथुरा और काशी से नहीं दिया टिकट'
सीएम योगी ने हाल ही में कहा था कि 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी. इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा वालों ने खुद योगी आदित्यनाथ की गर्मी शांत कर दी है. अयोध्या, मथुरा और काशी का टिकट मांगने पर भी योगी को टिकट नहीं दिया. जबकि वापस मठ में पहुंचा दिया.
यूपी की 18 सीटों पर लड़ेगी चुनाव SBSP
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी की 403 विधानसभाओं में से 18 सीटों पर सपा गठबंधन के साथ प्रत्याशी उतारेगी. ओमप्रकाश राजभर विधानसभा जहूराबाद (गाजीपुर), सुनील अर्कवंशी संडीला विधानसभा (हरदोई), अरविंद राजभर विधानसभा शिवपुर (वाराणसी), मनोज राजवंशी विधानसभा मिश्रिक (सीतापुर) और ललिता पासवान विधानसभा बलहा (बहराइच) से चुनाव मैदान में उतरेंगी.