scorecardresearch
 

Padrauna Assembly Seat: बीजेपी के स्वामी प्रसाद हैं विधायक, लगा पाएंगे जीत का चौका?

पडरौना विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य तीन दफे से विधायक हैं. बसपा के टिकट पर पहली दफे विधायक निर्वाचित हुए स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी से चौथी बार विधानसभा पहुंचने की फिराक में हैं.

Advertisement
X
यूपी Assembly Election 2022 पडरौना विधानसभा सीट
यूपी Assembly Election 2022 पडरौना विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुशीनगर जिले की विधानसभा सीट है पडरौना
  • पडरौना से 3 बार के विधायक हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

पडरौना विधानसभा सीट यूपी के कुशीनगर जिले की एक विधानसभा सीट है. पडरौना विधानसभा क्षेत्र की जनता कृषि पर निर्भर है. यहां उद्योग-धंधों का अभाव है. इस विधानसभा क्षेत्र में आवागमन के लिए सड़क मार्ग पर निर्भरता है. पडरौना की जनता ने लगभग हर बड़े दल को विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. 

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

पडरौना विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट से पहले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार जगरनाथ मल्ल को विधानसभा में भेजा. 1957, 1962 और 1967 में कांग्रेस के चंद्रदेव तिवारी, 1969 में पडरौना स्टेट के वारिस सीपीएन सिंह विधायक निर्वाचित हुए.

पडरौना सीट से 1974 में भारतीय क्रांति दल और 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर पत्रकार पुरुषोत्तम कौशिक, 1980 में कांग्रेस के बीके मिश्रा, 1985 में लोक दल के बालेश्वर यादव, 1989 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के असगर अली विधानसभा पहुंचे. 1991 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहली बार जीत का स्वाद चखा और पार्टी के सुरेंद्र शुक्ल विजयी रहे. 1993 में समाजवादी पार्टी (सपा) के बालेश्वर यादव विधायक निर्वाचित हुए तो 1996, 2002 और 2007 में कुंवर सीपीएन सिंह के वारिश कांग्रेस कुंवर आरपीएन सिंह कांग्रेस के टिकट पर लगातार तीन दफे विधायक रहे.

Advertisement

पडरौना विधायक आरपीएन सिंह 2009 के लोकसभा चुनाव में कुशीनगर से सांसद निर्वाचित हो गए. लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद आरपीएन सिंह के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव में पडरौना स्टेट का वर्चस्व खत्म हो गया. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरपीएन सिंह की मां को हरा दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2012 का विधानसभा चुनाव भी बसपा के टिकट पर जीता. 

2017 का जनादेश

पडरौना विधानसभा सीट से दो बार के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर बीजेपी में आ गए. बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट भी दे दिया. बीजेपी के टिकट पर उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस सीट से जीत की हैट्रिक लगा दी. स्वामी प्रसाद मौर्य को 93 हजार 649 वोट मिले. बसपा के जावेद इकबाल दूसरे, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार शिव कुमारी देवी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

सामाजिक ताना-बाना

पडरौना विधानसभा सीट के सामाजिक ताने-बाने की बात करें तो इस सीट की गिनती उन सीटों में होती है जहां अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता अधिक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में मौर्य बिरादरी के मतदाताओं की भी अच्छी तादाद है. पडरौना विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

पडरौना विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी के स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा है कि उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है. स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा है कि उनके कार्यकाल में बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है. स्वामी प्रसाद मौर्य की पुरानी पार्टी बसपा के नेता भी  उनके दावे को हवा-हवाई बता रहे हैं.

(रिपोर्ट- संतोष कुमार सिंह)

 

Advertisement
Advertisement