scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak: योगी को अयोध्या से लड़ना चाहिए चुनाव? सत्येंद्र दास बोले- यहां उनका विरोध हो रहा

aajtak.in | 31 अक्टूबर 2021, 8:56 PM IST

यूपी के विधानसभा चुनावों से पहले रविवार को अयोध्या में राम की पैढ़ी पर आजतक का खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' हुआ. कार्यक्रम के सबसे आखिरी में 'मंदिर के नाम पर'  सेशन हुआ. इस सेशन में राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास भी शामिल हुए हैं. आज दिनभर चले पंचायत आजतक में क्या कुछ खास हुआ, पढ़ें ये ब्लॉग...

पंचायत आजतक के आखिरी सेशन में मौजूद रहे चारों दिग्गज. पंचायत आजतक के आखिरी सेशन में मौजूद रहे चारों दिग्गज.

यूपी के विधानसभा चुनावों से पहले रविवार को अयोध्या में राम की पैढ़ी पर आजतक का खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' हुआ. कार्यक्रम के सबसे आखिरी में 'मंदिर के नाम पर'  सेशन हुआ. इस सेशन में राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास भी शामिल हुए हैं. पंचायत आजतक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि राम के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती. 

8:28 PM (3 वर्ष पहले)

कुर्ते के ऊपर से जनेऊ दिखाते हैं और कहते हैं ब्राह्मण हूंः वेदांती का राहुल पर तंज

Posted by :- Priyank Dwivedi

मोहन भागवत ने कहा कि जितने भी मंदिर हैं देश में, वो सरकारी नियंत्रण से मुक्त होना चाहिए. इस बयान के सवाल पर सत्येंद्र दास ने कहा कि मंदिरों के जो पैसे होते हैं, वो हिंदू धर्म के विकास के लिए लगाए जाए. उन्होंने कहा कि जब दूसरी जगहों का पैसा नहीं आता तो मंदिरों का पैसा दूसरी जगह क्यों जाए. 

राम विलास वेदांती ने कहा कि तिरुपति बालाजी में जो पैसा चढ़ता है, वो ईसाइयों के लिए जाता है. ये गलत है. मंदिरों के पैसे से मंदिर चलाए जाएं. मैं मोहन भागवत के बयान का समर्थन करता हूं. मंदिरों पर जो सरकारी शिकंजा है, वो छूटा जाए. इसलिए राम जन्मभूमि के लिए जो ट्रस्ट बना वो सरकारी नहीं है, वो प्राइवेट है. लेकिन कांग्रेस की सरकार होती तो वो सरकारी ट्रस्ट बना देती. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव जब मस्जिद जाते हैं तो टोपी पहन लेते हैं. तो मुझे लगता है कि ये लोग अफगानिस्तान जाकर तालिबान की टोपी पहन लें. ये लोग राम मंदिर के दर्शन नहीं करेंगे और कहेंगे कि हम रामभक्त हैं. कुर्ते के ऊपर से जनेऊ दिखाते हैं कि मैं ब्राह्मण हैं. जब नरेंद्र मोदी मंदिर जाने लगे तो राहुल गांधी भी मंदिर जाने लगे. ये लोग मोदी-योगी की बराबरी नहीं कर सकते. 

8:20 PM (3 वर्ष पहले)

पेट्रोल अफगानिस्तान में सस्ता, वहां चले जाएंः राजू दास

Posted by :- Priyank Dwivedi

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि योगीजी 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, पेट्रोल तो अफगानिस्तान में सस्ता है, तो वहां क्यों नहीं चले जाते अपने चाचाजान के साथ. पाक की जीत पर जश्न मनाए जाने पर राजू दास ने कहा, मैं धन्यवाद देता हूं योगीजी का जिन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों ने पटाखे फोड़े हैं, वो जेल के अंदर होंगे.

इकबाल अंसारी ने जवाब देते हुए कहा कि राजू दास कह रहे हैं कि पेट्रोल महंगा है तो अफगानिस्तान चले जाएं, लेकिन क्या ये बताएंगे कि कड़वा तेल महंगा है तो कहां चले जाएं. मोबाइल का रिचार्ज महंगा है तो कहां चले जाएं.

8:17 PM (3 वर्ष पहले)

योगी से अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहिए? क्या बोले संत

Posted by :- Priyank Dwivedi

वेदांती ने कहा कि मेरा निवेदन है कि कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर छोड़कर अयोध्या से चुनाव लड़ें और दुनिया को दिखा दें. उन्होंने कहा कि सपा के समय राम की पैढ़ी में कुत्तों की लाशें पड़ी रहती थीं. इन लोगों ने कुछ नहीं किया, सिर्फ राम जन्मभूमि के नाम पर पैसे खाए. शिवपाल यादव यहां आते थे, पत्थर लगाते थे और कहते थे 5 करोड़ खत्म हो गए. वहीं, योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने के सवाल पर महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या एकमत में नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें विचार करना पड़ेगा. क्योंकि वो कुछ काम ऐसे कर रहे हैं और करेंगे, जिससे उनका घोर विरोध होगा. 

8:16 PM (3 वर्ष पहले)

2024 के चुनाव से पहले बनेगा भव्य मंदिरः वेदांती

Posted by :- Priyank Dwivedi

वेदांती ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव ने रामलला का दर्शन क्यों नहीं किया, क्योंकि ये डरते हैं. ये आतंकवादियों से डरते हैं, क्योंकि ये उनका चंदा खाते हैं, ऐसे लोग रामलला के दर्शन में नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा और कोई पार्टी नहीं है जो हिंदुत्व की बात करे. उनसे जब कहा गया कि दूसरी पार्टियों को बाहर से चंदा मिल रहा है तो सरकार जांच क्यों नहीं करा लेती है, इस पर उन्होंने कहा कि जांच जनता ने कर दी है. 2014 में, 2019 में, 2017 में दिखा दिया है और 2022 में भी दिखाने जा रही है. और 2024 के चुनाव से पहले भव्य राम मंदिर बनेगा, जहां रामलला विराजमान होंगे. 

Advertisement
8:07 PM (3 वर्ष पहले)

जमीन घोटाले को वेदांती ने अंतरराष्ट्रीय षड़्यंत्र बताया

Posted by :- Priyank Dwivedi

चंदे और जमीन के घोटाले को लेकर आरोपों पर वेदांती ने कहा कि मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न करने के लिए सपा, कांग्रेस, संजय सिंह ने षड़्यंत्र किया. वो चाहते थे कि राम मंदिर के प्रति अनास्था कैसे पैदा हो, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय षड़्यंत्र किया गया. संजय सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुलायम सिंह का वो षड़्यंत्र असफल हो गया. वो कहते हैं कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. मैं चंपत राय को अच्छी तरह से जानता हूं, विहिप को, भाजपा को, आरएसएस को अच्छी तरह से जानता हूं, इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सकती. लेकिन मोदी, योगी, संघ, विहिप को बदनाम करने के लिए षड़्यंत्र रचा, लेकिन ये असफल हो गए. इन्हें अंतरराष्ट्रीय राम विरोधियों का चंदा मिल रहा है. पाकिस्तान से, अरब देशों से चंदा मिल रहा है. संजय सिंह अयोध्या में आकर साधु-संतों के बीच में थैली लेकर घूम रहे हैं. हमारे अयोध्या के संत-महंत, रामभक्त बिके हुए नहीं हैं. उनका ये षड़्यंत्र कभी सफल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोग रामलला की पार्टी के हैं. हिंदुत्व के हैं. हिंदुत्व का झंडा भाजपा लेकर चल रही है. हिंदुत्व का झंडा आरएसएस लेकर चल रही है. दुनिया का कोई एजेंडा हिंदुत्व को बदनाम नहीं कर सकता, चाहे संजय सिंह आएं या कोई और आ जाएं. 

8:02 PM (3 वर्ष पहले)

नरेंद्र गिरि की हत्या हुईः सत्येंद्र दास

Posted by :- Priyank Dwivedi

महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की हत्या हुई है और उसकी जांच चल रही है. उनके बारे में कभी सोचा नहीं जा सकता था कि वो आत्महत्या कर लेंगे, संपत्ति के लिए उनकी हत्या की गई है. उसकी सीबीआई जांच कर रही है. अखाड़ों में फूट को लेकर बोले कि साधु समाज को इस पर विचार करना होगा.

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

मस्जिद पर क्या बोले इकबाल अंसारी

Posted by :- Priyank Dwivedi

वहीं, बाबरी मस्जिद के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने कहा कि राजू दास साधु-संत हैं, जो भी वहां आए, उनको वहां आशीर्वाद देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम कभी धर्मविरोधी नहीं रहे. हम हर धर्म का सम्मान करते हैं. भगवान राम विराजमान हैं. 14 साल राम वनवास किया, आज भगवान राम जहां चाहे, वहां विराजमान हो सकते हैं. मस्जिद को लेकर सवाल पर अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया, वो काम हो रहा है और पूरा काम वक्फ बोर्ड देख रहा है.

8:00 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव आया, इसलिए परिवर्तन आ गयाः महंत राजू दास

Posted by :- Priyank Dwivedi

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि आज उन सब लोगों में परिवर्तन आ रहा है, जिन लोगों ने भगवान राम को काल्पनिक कहा, जिन्होंने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, जिन्होंने कहा वहां सुलभ कॉम्प्लेक्स बनना चाहिए, वहां अस्पताल बनना चाहिए. विकास होना चाहिए, लेकिन ये जन्मभूमि का विषय है. महंत राजू दास ने कहा कि केजरी चाचा भी आए थे जो कहते थे कि मेरी नानी को बहुत दुख हुआ, बाबरी मस्जिद तोड़ा है. अभी संजय सिंह आए. युवाओं को लॉलीपॉप देकर गए.

उन्होंने कहा कि हम भाजपा के प्रवक्ता नहीं हैं, लेकिन हिंदू जनमानस के प्रवक्ता है. लेकिन जब हमें जरूरत थे तब इन लोगों ने हमारा सपोर्ट नहीं किया. कह दिया कि राम काल्पनिक थे. ये तो कहते थे कि नौजवान मंदिर लड़की छेड़ने आते थे. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी मां ईसाई हों, वो हिंदू कैसा हो सकता है. राहुल गांधी से पूरा देश सवाल पूछ रहा है. चुनाव आ गया है, इसलिए इतना परिवर्तन आ गया.

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

दिसंबर 2023 में बन जाएगा भव्य मंदिरः सत्येंद्र दास

Posted by :- Priyank Dwivedi

पंचायत आजतक के आखिरी सेशन में राम जन्मभूमि के पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि 28 साल से भगवान राम तिरपाल में रहे. वहां पर जो दर्शणार्थी जाते थे और भगवान राम को तिरपाल में देखकर भावुक हो जाते थे. तमाम परेशानियां रहीं. तिरपाल फट जाता था तो भी कोर्ट से आदेश लेना पड़ता था. ऐसी स्थिति में 28 बरस बीता रामलला को. अब अस्थायी मंदिर में विराजमान हैं, जहां सारी सुविधाएं हैं. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 को मंदिर बन जाएगा, राम लला उसमें विराजमान हो जाएंगे. वहीं, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य राम विलास वेदांती सन 1949 से लेकर लगातार हम लगातार रामलला की पूजा कर रहे हैं. वहां मंदिर था, इसलिए हमने हाईकोर्ट में केस किया था. मैंने साबित किया था कि जहां रामलला विराजमान हैं, वही जन्मभूमि है. 

Advertisement
7:22 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी पर भी संजय सिंह ने कसा तंज

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रियंका गांधी के 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि 33 फीसदी महिला आरक्षण विधानसभा-लोकसभा में होना चाहिए. बीजेपी वाले भी यही कहते हैं. हमारी पार्टी को तो 7 साल हुए हैं. उन्होंने कहा, आप कह रहीं हैं कि यूपी में 40 फीसदी टिकट यूपी में देंगी, तो पंजाब में क्यों नहीं देंगी, उत्तराखंड में क्यों नहीं देंगी. अगर आपकी नियत साफ है तो 33 फीसदी महिला आरक्षण का बिल सालों से पेंडिंग है तो संसद में बिल को लेकर आइए, आम आदमी पार्टी इसका समर्थन करेगी.

7:20 PM (3 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन पर क्या बोले संजय सिंह

Posted by :- Priyank Dwivedi

उन्होंने कहा कि 10 महीने तक किसान सड़कों पर है, तो आप ये मानकर चलिए कि जब तक काले कानून वापस नहीं हो जाते तब तक वो वापस नहीं जाने वाले.

7:18 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर हिंसा पर क्या बोले संजय सिंह

Posted by :- Priyank Dwivedi

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद क्या कोई सपने में भी सोच सकता है कि मंत्री की गाड़ी कीड़े-मकोड़े की तरह अन्नदाता को कुचलकर मार दे. उस पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार लगती है, तब कार्रवाई होती है. सरकार खुद से कार्रवाई नहीं करती है. कार्रवाई भी मंत्री के बेटे पर होती है. मंत्री पर नहीं. उनपर प्रधानमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 22-22 दिन तक नकली मुद्दे पर चर्चा होती रहती है, लेकिन असली मुद्दे गायब हो जाते हैं. आज सरकार लाखों करोड़ की संपत्ति बेचने की तैयारी कर रही है, लेकिन उस पर चर्चा नहीं होती है. 

7:13 PM (3 वर्ष पहले)

आप का चेहरा कौन होगा?

Posted by :- Priyank Dwivedi

संजय सिंह ने कहा कि ये पार्टी का विषय है, पार्टी तय करेगी. ये मेरा विषय नहीं है. मैं काम करता हूं. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसका मैं निर्वहन करूंगा. स्टार प्रचारक में कौन-कौन हैं? इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो विधायक जीते हैं, उनमें से 17 का नाता यूपी से हैं. मनीष सिसोदिया हैं. तमाम पदाधिकारी यहां सक्रिय हैं.

7:13 PM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह के बयान पर संजय सिंह का तंज

Posted by :- Priyank Dwivedi

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि यूपी में 16 साल की लड़की भी रात 12 बजे गहने पहनकर घूम सकती है. इस पर संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि आप किसी महिला को सलाह मत दीजिए, आप खुद बिना सुरक्षा के रात के 12 बजे घूम लीजिए, आपके साथ क्या होगा, पता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जो युवा बीजेपी को वोट देता है, उसे लाठी मारते हैं, उसे रोजगार नहीं देंगे. इनके सांसद वरुण गांधी कहते हैं कि अब हम सरकार से बात नहीं करेंगे, कोर्ट जाएंगे.

Advertisement
7:09 PM (3 वर्ष पहले)

राम का नाम बदनाम न करो...

Posted by :- Priyank Dwivedi

संजय सिंह ने कहा, हम ऐसे राम के सिपाही हैं जो सच को सामने रखते हैं, हम भाजपाइयों से कहना चाहते हैं कि देखो ऐ दीवानों ऐसा काम न करो, और राम का नाम बदनाम न करो. और सीता मैया दुखी हैं भाजपा के काम से और सारा पैसा खा गए मेरे पति के नाम से. इसलिए मंदिर के नाम पर भ्रष्टाचार करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. बीजेपी के आरोपों पर संजय सिंह ने कहा कि काशी-मथुरा, अयोध्या कौन जाएगा, ये क्या बीजेपी तय करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी राम मंदिर के गेटकीपर नहीं है. 

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

जिन्हें फ्री बिजली चाहिए, वो आप के साथः संजय सिंह

Posted by :- Priyank Dwivedi

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अयोध्या का महत्व आदिकाल से रहा है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि जहां तक चुनावी भविष्य का सवाल है ये जनता को तय करना है. पिछले 5 साल में कानून व्यवस्था की जो स्थिति रही है, हाथरस कांड हो, मनीष गुप्ता की हत्या का कांड हो, हम जिस अयोध्या में खड़े हैं, वहां बैंक अफसर की आत्महत्या का मामला हो, ये सब कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं. 

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में विपक्ष की भूमिका आम आदमी पार्टी ने निभाई है. जितने भी मुद्दे रहे, चाहे भ्रष्टाचार का मुद्दा हो, चाहे कानून व्यवस्था का हो, चाहे किसान का हो, चाहे महिला सुरक्षा का हो, हम जेल भी गए, मेरे ऊपर 17 केस दर्ज हुए. हमारा संगठन आज 403 विधानसभाओं में है. मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी एक मजबूत उपस्थिति यूपी में बना चुकी है और चुनाव में परिणाम दिखेगी. 

उन्होंने कहा कि हमारा कोई वोट बैंक नहीं है. जिनको रोजगार चाहिए, जिनको बिजली, पानी, स्वास्थ्य चाहिए, जिनको अरविंद केजरीवाल का मॉडल यूपी में चाहिए, वो आम आदमी पार्टी के साथ आएगा. फ्री देने की आलोचनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस देश में पीएम, सीएम, सांसद, विधायक को फ्री बिजली मिल सकती है, उस देश में जनता को फ्री बिजली नहीं मिल सकती. 

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

भविष्य की अयोध्या कैसी होगी?

Posted by :- Priyank Dwivedi

इस बारे में किशोर कुनाल ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र सब जगह छाएगा और इस मंदिर से जो संदेश जाएगा, वो भगवान राम को अपनाने का संदेश होगा. वहीं, यतिंद्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या एक प्रतीक के रूप में, एक समावेशी के रूप में, एक मर्यादा के रूप में जाना जाए. एक ऐसा शहर बलिदान देना भी जानता है, जो सजा देना भी जानता है, एक ऐसा शहर जो किसी के आगे भी दबता नहीं, लेकिन अपनी विनम्रता में झुका रहता है. राम चरित मानस की अयोध्या जानी जाए, ये मैं चाहता हूं.

6:47 PM (3 वर्ष पहले)

राम का अनुसरण कर ही समाज का उत्थान होगा

Posted by :- Priyank Dwivedi

किशोर कुनाल ने बताया कि अगर इस देश का, समाज का उत्थान होना है, तो भगवान श्रीराम का जो मर्यादा पुरुषोत्तम वाला चरित्र है, उसका अनुसरण करना होगा. यतिंद्र मिश्रा ने बताया कि गुरुनानक राम को संबोधित करते हुए ढेरों पद लिखते हैं. राम को बहुत आदर से याद करते हैं. राम एक ऐसे प्रतीक हैं, जो हर आदमी के बीच जाते हैं, उनके दुख हरते हैं. अगर वो अयोध्या के राजकुमार के तौर पर जीते तो शायद उनकी ये अवधारणा नहीं बनती. वो 14 बरस का वनवास जीते हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम को पूजने की अनेकों परंपरा हैं.

6:39 PM (3 वर्ष पहले)

क्या अयोध्या को उसका स्थान भारत के इतिहास में नहीं मिला और क्यों?

Posted by :- Priyank Dwivedi

इस सवाल पर किशोर कुनाल ने बताया कि सब विदेशी विद्वानों ने वेटिकन सिटी, मक्का और येरुशलम से तुलना की है. हमारे यहां जो धर्मशास्त्र है, उसमें इसे विष्णु भगवान का मस्तक कहा गया है. अयोध्या के इतिहास के साथ बहुत उतार-चढ़ाव हुए हैं. वहीं, यतिंद्र मिश्रा ने कहा कि किसी भी आस्थावान नागरिक के लिए क्या फर्क पड़ता है कि आप अयोध्या को किस तरह से देखते हैं. भगवान राम की नगरी है, ये अपने में बड़ी बात है. अयोध्या के लिए कहा जाता है कि यहां वैरागी बसते हैं. वैरागी का मतलब है कि वो हानि-लाभ, दुख-सुख से ऊपर उठ चुका है. मुझे लगता है कि श्रद्धा किसी बाजार से तय नहीं होती. 

Advertisement
6:32 PM (3 वर्ष पहले)

अयोध्या कल आज और कल सेशन शुरू

Posted by :- Priyank Dwivedi

'अयोध्या कल आज और कल' सेशन में शामिल हुए पूर्व आईपीएस किशोर कुनाल ने कहा कि इस देश में जितनी रामकथाएं बनी हैं, वो सभी वाल्मीकि रामायण से मिश्रित हुई हैं. आदिपुरुष मनु ने इस नगरी का निर्माण किया है, इसमें किसी को संशय नहीं होना चाहिए. वाल्मीकि नारायण में इसका पूर्ण विवरण दिया गया है. वहीं, अयोध्या राजघराने से जुड़े यतिंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर हम वाल्मीकि रामायण में जिस तरह का वर्णन है, उस तरह से अयोध्या की एक वैश्विक पहचान है. इसमें अयोध्या को सत्या और रामचंद्र को सत्य कहा गया है. यतिंद्र मिश्रा ने आगे कहा अगर आपको उदार का चरित्र देखना है तो श्रीराम हैं, अगर बंधुत्व देखना है तो भरत है, बंधुसखा देखना है तो हनुमान है. राम के समय कैसी थी अयोध्या, इस सवाल पर किशोर कुनाल ने कहा कि उस समय विशाल अट्टालिकाएं थीं. सब विद्वान थे, कोई अनपढ़ नहीं था. इसका सारा वर्णन वाल्मीकि ने किया है. उस समय 170 पेड़-पौधे थे. उस समय एक भी आदमी दुखी नहीं था. 

6:23 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस प्रवक्ता ने मंत्री स्वाति को यूं दिया जवाब

Posted by :- Priyank Dwivedi

आखिर में मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि सुचि जी बोलती बहुत अच्छा हैं, मुझे लगता है कि इन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर देना चाहिए. इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुचि श्रीवास्तव ने कहा कि ईश्वर चाहेगा तो एक दिन जरूर हो जाएगा. सुचि ने कहा कि मैं क्यों नहीं बन सकती, सबके लिए मौका है.

6:07 PM (3 वर्ष पहले)

बसपा ने पूछा- अब तक महिला आरक्षण लागू नहीं किया?

Posted by :- Priyank Dwivedi

बसपा की ओर से शामिल हुए धर्मवीर चौधरी ने कहा कि मायावती को फोर्ब्स को आयरन लेडी बताया. ये आरएसएस के लोग सुबह दिखेंगे, लेकिन उसमें एक भी बहन-बेटी नहीं दिखेगी. मुलायम सिंह ने कहा था कि बलात्कार के मामलों में लड़कों से गलती हो जाती है. प्रियंका गांधी वाड्रा से कहें कि जहां इनकी सरकार है, वहां इन्होंने 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण क्यों लागू नहीं किया. केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है, इन्होंने क्यों नहीं आरक्षण लागू नहीं किया. चौधरी ने समाजवादी पार्टी को राक्षस भी बताया.

6:04 PM (3 वर्ष पहले)

सपा प्रवक्ता बोलीं- प्रियंका के फैसले से खुश, पर ये बहुत पहले होना चाहिए था

Posted by :- Priyank Dwivedi

वहीं, सपा प्रवक्ता पूर्वी ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी के फैसले से खुश हूं, लेकिन ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सिर्फ अनाउंस कर देना, ये दूसरी पार्टियां करती होंगी, लेकिन हमारी पार्टी ने ये पहले ही करके दिखा दिया है. जब हमारी सरकार बनी थी तो अखिलेश यादव ने कहा था कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने 108 एंबुलेंस शुरू की, 1090 हेल्पलाइन शुरू की. वो सोचते हैं. 

6:00 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका के 40 फीसदी फॉर्मूले पर मंत्री का तंज

Posted by :- Priyank Dwivedi

महिलाओं के मन में क्या? सेशन में योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह, सपा नेता पूर्वी वर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता सुचि विश्वास श्रीवास्तव मौजूद हैं. इस सेशन में प्रियंका गांधी के 40 फीसदी ऐलान पर स्वाति मंत्री ने कहा कि हम पार्टी में 40 फीसदी जगह महिलाओं के लिए आरक्षित कर ले, तो ये बहुत बड़ा निर्णय होगा. पहले अपनी पार्टी में 40 फीसदी महिलाओं को लाइए तब जाकर उन्हें टिकट दीजिए. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने जवाब दिया कि मंत्री स्वाति सिंह ने 5 साल के कार्यकाल में महिलाओं को लेकर एक शब्द नहीं कहा. स्वाति सिंह से मुझे बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने हतोत्साहित कर दिया. मुझे उनकी एक भी उपलब्धि याद नहीं आ रही. इसके बाद स्वाति सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कांड हुआ करते थे. निर्भया कांड हुआ था. उन्होंने ये भी कहा कि जब राहुल गांधी पप्पू फेल हो गए तब प्रियंका गांधी को आगे कर दिया गया.

Advertisement
5:48 PM (3 वर्ष पहले)

आप दूसरे देश के लिए नारे लगाएंगे तो कैसे भरोसा होगाः ब्रजेश पाठक

Posted by :- Priyank Dwivedi

ब्रजेश पाठक ने कहा कि आप भारत में रहकर किसी दूसरे देश की टीम के समर्थन में नारे लगाएंगे तो कैसे भरोसा पनपेगा. आपको पहले अपने अंदर झांकना होगा कि हम जहां रहते हैं, भारत माता की कृपा से हमें खाना-पीना मिल रहा है और पड़ोसी राष्ट्र जो हिंदुस्तान को डिस्टर्ब करना चाहता है, उसके समर्थन में बोलेंगे तो दिक्कत तो होगी. उन्होंने कहा कि लखीमपुर में जो हुआ वो दुर्घटना पूर्ण थी. उन्होंने कहा कि मैं किसानों के घर भी जाना चाहता था, लेकिन परिस्थितियां ऐसी थीं कि नहीं जा पाया. 

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

जनसंख्या नीति की जरूरत क्या है?

Posted by :- Priyank Dwivedi

ब्रजेश पाठक ने कहा कि जनसंख्या नीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन ये तय है कि भारत की जनसंख्या चिंता का सबब है. हम सभी को ये सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब कभी जरूरत होगी तब जनसंख्या नीति जरूर बनेगी. किसी खास वर्ग को टारगेट किए जाने के सवाल पर पाठक ने कहा कि ये गलत है. हमारी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास को लेकर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि आप भारत में रहकर किसी दूसरे देश की टीम के समर्थन में नारे लगाएंगे तो कैसे भरोसा पनपेगा. आपको पहले अपने अंदर झांकना होगा कि हम जहां रहते हैं, भारत माता की कृपा से हमें खाना-पीना मिल रहा है और पड़ोसी राष्ट्र जो हिंदुस्तान को डिस्टर्ब करना चाहता है, उसके समर्थन में बोलेंगे तो दिक्कत तो होगी.

5:34 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना में क्या रही सरकार की उपलब्धियां?

Posted by :- Priyank Dwivedi

स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि 2021 में जो कमियां आई थीं हमारे देश में, मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर राज्य को जल्दी से जल्दी आवंटन किया गया था. उन्होंने दावा किया कि उस समय कोई कमी नहीं थी. उन्होंने कहा कि हमने ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होने दी, मेडिसिन की किल्लत नहीं होने दी. उन्होंने बताया कि हमें जितनी ऑक्सीजन मिली, उसे हमने पूरी तरह से सप्लाई किया और उसके साथ घरों में जिन्हें जरूरत थी, उन्हें भी दिया. हमने बेड्स लगातार बढ़ाए. 

5:30 PM (3 वर्ष पहले)

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर क्या बोले कानून मंत्री?

Posted by :- Priyank Dwivedi

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती कानून व्यवस्था को लेकर थी. हमारी अदालतों में बड़ी संख्या में मुकदमे लंबित थे. जजों के पद खाली थे. हमने नियुक्तियां की. इसके अलावा फैमिली कोर्ट में माताएं-बहनें चक्कर लगाती हैं, हमने 110 नई फैमिली कोर्ट खोलीं. हमने 13 नए कमर्शियल कोर्ट खोले. सभी जिलों में स्थायी लोक अदालतों का गठन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सपा 2012-17 का कार्यकाल देखे, इसी यूपी में आए दिन घटनाएं होती थी. हमारा कानून अमीर-गरीब नहीं देखता. इसी यूपी में संगठित अपराधी सक्रिय रहते थे, आज यूपी में मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कोई भी गिरोह सक्रिय नहीं हैं. 

5:26 PM (3 वर्ष पहले)

अबकी बार, 300 पार सेशन शुरू

Posted by :- Priyank Dwivedi

अबकी बार, 300 पार सेशन शुरू हो गया है. इसमें कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री,  नीलकंठ तिवारी मौजूद हैं.

Advertisement
5:23 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका के 40 फीसदी वादे पर योगी ने कसा तंज

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है. इस पर सीएम योगी ने कहा कि क्यों नहीं किसी सामान्य महिला को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया जाता है. उन्होंने कहा आराधना मिश्रा मोना को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दो और भी तमाम महिलाएं हैं, उन्हें बना दो. कई साल हो गए हैं अध्यक्ष पद खाली पड़ा है. खानदान में कोई योग्य व्यक्ति नहीं है, इसलिए खाली पड़ा है पद. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के पक्षधर है, लेकिन सवाल ये है कि कुछ धरातल पर भी हो. 

5:17 PM (3 वर्ष पहले)

पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों को दिया संदेश

Posted by :- Priyank Dwivedi

पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों से उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं देंगे. अगर हिंदुस्तान में रहेंगे तो उन्हें हर हाल में हिंदुस्तान के प्रति सम्मान व्यक्त करना होगा. मैच में हार-जीत होती है, लेकिन दुश्मन देश के प्रति प्रति समर्थन व्यक्त करोगे तो उसी कठोरता से कुचल दिए जाओगे. ये भारत में रहकर, भारत की धरती का अन्न खाकर पाकिस्तान का गुण गाओगे तो फिर उसी लायक बना देंगे, जिस लायक भारतीय सेना उन लोगों को बना देती है. 

5:11 PM (3 वर्ष पहले)

लखीमपुर हिंसा पर क्या बोले सीएम योगी?

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने न किसी को गिरफ्तार किया है और न कोई इस लायक है कि हम उसे गिरफ्तार करें. उन्होंने कहा, लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. कानून ने अपना काम किया और कर भी रहा है. ये हमने पहले दिन कहा था कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे. आज प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के अंदर एक नजीर है. इसका लाभ यूपी को मिला है. यूपी का कोई नागरिक आज देश-दुनिया में पहचान का मोहताज नहीं है. 

सीएम योगी ने कहा, 2017 से पहले यूपी के लोगों को होटल में कमरे नहीं मिलते थे. परीक्षाओं में हेय नजरों से देखा जाता था. आज नहीं देखा जाता. उससे यूपी की कानून व्यवस्था ने मुक्ति दी है. 

उन्होंने दावा किया कि निवेश के जरिए 1.61 करोड़ युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है. पहले अपराधी सत्ता का सरपरस्त बनकर जगह-जगह संपत्ति पर कब्जा करते थे, पहले पुलिस आगे भागती थी, अपराधी उनको दौड़ाते थे, आज यूपी से अपराधियों का पलायन हो गया है. आज अपराधी आगे भागता है, पुलिस उनको दौड़ाती है. 

उन्होंने कहा कि घटना गलत थी, शासन ने एसआईटी गठित की है. उसकी रिपोर्ट आने दीजिए मंत्री भी जाएंगे और लोग भी जाएंगे. लेकिन जनता की अदालत में उनको एक्सपोज करने की जरूरत और लखीमपुर की घटना में शासन की कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष है, पारदर्शी है, कहीं भी किसी को उंगली उठाने का मौका सरकार नहीं देगी. 

5:06 PM (3 वर्ष पहले)

उनके लिए परिवार ही यूपी थाः योगी

Posted by :- Priyank Dwivedi

मुगलों के शासन से सरकारों की तुलना करने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि चेहरे बदले हैं, मानसिकता नहीं. पहले मुगल इस देश में अत्याचार करते थे, लूटते थे, दुराचार करते, अपने खानदान तक सीमित थे और उसी परंपरा को तो इन्होंने आगे बढ़ाया है. उनके लिए अपना परिवार ही यूपी था. हमारे लिए 25 करोड़ की आबादी वाला यूपी ही परिवार है और उसकी सेवा परिवार की तरह करेंगे.

5:02 PM (3 वर्ष पहले)

ये हमारी वैचारिक विजय कि आज सब कह रहे कि राम तो हमारे भी हैंः योगी

Posted by :- Priyank Dwivedi

सीएम योगी ने कहा, हमने राम का नाम गरीबों के काम के साथ जोड़डकर आगे रखा है. राम का नाम हमारे लिए एक दीन-दुखी की सेवा का माध्यम है. सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं. ये हमारी वैचारिक विजय है कि जो लोग कल तक राम को काल्पनिक कहते थे, आज उन्होंने भी कहना शुरू कर दिया कि राम तो हमारे भी हैं. हमने कब कहा कि राम तुम्हारे नहीं थे. आज से 31 साल पहले इसी अयोध्या में गोलीकांड हुआ था. 
 

Advertisement
4:59 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना ने बहुत सबक दिएः योगी

Posted by :- Priyank Dwivedi

उन्होंने कहा कि कोरोना ने बहुत सारे सबक दिए. जिस तकनीक पर मोदीजी सालों से जोर देते रहे हैं, अगर वो नहीं होती तो हाहाकार मच गया होता. सीएम योगी ने कहा कि फ्री में उपचार, फ्री में वैक्सीन के साथ फ्री में राशन की व्यवस्था भी कराना है. दुनिया में अब तक जितनी भी महामारी आई है, उस बीमारी से कम और भुखमरी से ज्यादा मौतें हुई हैं. और पहली बार आपने देखा होगा अमेरिका की आबादी भारत की तुलना में एक चौथाई है, लेकिन उस अमेरिका में डेढ़ गुना मौतें हुई हैं. ये बताती हैं कि नेतृत्व कैसा है, इस पर महामारियों के परिणाम भी निर्भर करते हैं. और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीवन को भी बचाया गया, जीविका को भी बचाया गया. 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा दी गई, ये हमारे लिए रामराज्य की अवधारणा है. 

4:55 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल नदी के जल का महत्व क्यों, योगी ने बताया

Posted by :- Priyank Dwivedi

काबुल नदी का जल क्यों महत्व है? इस बारे में योगी ने बताया कि माता कैकयी उसी अफगानिस्तान से थीं. भगवान राम ने माता कैकयी ने अपार सम्मान का भाव व्यक्त किया. माता कैकयी नहीं होती तो क्या राम भगवान होते. हम भवावेश से ऊपर उठकर सोचें कि माता कैकयी नहीं होतीं, तो क्या हम रामराज्य की बात कर पाते. उन्होंने बताया कि आतंक के साये में बैठी बेटियां भगवान श्रीराम के प्रति उनकी अटूट आस्था है. उस अटूट आस्था को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री ने मुझे अयोध्या भेजा.

रामराज्य की अवधारणा के बारे में बताया कि हमारे लिए रामराज्य हर गरीब को मकान दिला देना, हर गरीब को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करा देना, हर गरीब के घर में बिजली पहुंचा देना, हर माता के घर में सिलेंडर पहुंचा देना, हर गरीब को स्वास्थ्य बीमा का कवर दे देना, रामराज्य हमारे लिए किसी भी दुख और दरिद्रता से एक आम नागरिक को दूर करने की अवधारणा है. 

4:44 PM (3 वर्ष पहले)

राम का विरोध करने वाले जीरो बनेः योगी

Posted by :- Priyank Dwivedi

सीएम योगी ने कहा कि हमने कभी राम को राजनीति से नहीं जोड़ा है. राम भारत की आस्था है, राम के बगैर भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ये त्रेता युग से हर व्यक्ति इस बात को जानता है. जो राम की शरण में गया, उसका उद्धार हुआ है और दुनिया के लिए हीरो बना है और जिसने राम का विरोध किया, उसकी दुर्गती भी हुई है और जनता ने उसको जीरो भी बना दिया है. सीएम योगी ने कहा, आज तो मैं काबुल नदी का जल लेकर राम जन्मभूमि में आया हूं. ये आयोजन हमारे लिए भारत की आस्था को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है. 

4:40 PM (3 वर्ष पहले)

इस बार राम की पैढ़ी में 9 लाख दीपक प्रज्जवलित होंगेः योगी

Posted by :- Priyank Dwivedi

सीएम योगी ने बताया कि ये 5वां आयोजन है और आज ये अयोध्या का उत्सव बन चुका है और दुनिया का हर श्रद्धालु आज अयोध्या के दीपोत्सव का इंतजार करता है. इस बार राम की पैढ़ी में 9 लाख दीपक प्रज्जवलित होंगे. 2017 में हमें 51 हजार दीपक पूरे प्रदेश से लेने पड़े थे. इस बार सभी 9 लाख दीपक अयोध्या में बन चुके हैं.

3:56 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव में अयोध्या बनेगा मुद्दा?

Posted by :- Priyank Dwivedi
Advertisement
3:48 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस क्या बला है, किसी को पता भी नहींः मोहसिन रजा

Posted by :- Priyank Dwivedi

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा जनता के साथ गठबंधन है. इस पर मोहसिन रजा ने कहा कि हमें इतनी देर हो गई बात करते हुए, यहां जो नौजवान बैठे हैं, वो जानते भी नहीं हैं कांग्रेस क्या बला है. 32 साल हो गए कांग्रेस को लुप्त हो गई. कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं, बीजेपी जा रही है. इस पर बसपा प्रवक्ता ने कहा कि कोई मुंगेरी लाल के सपने देखे तो मैं क्या कर सकता हूं. 

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

काम ट्रस्ट करवा रही, श्रेय बीजेपी ले रहीः बसपा

Posted by :- Priyank Dwivedi
3:38 PM (3 वर्ष पहले)

मायावती कहां है? क्या बोले बसपा प्रवक्ता

Posted by :- Priyank Dwivedi

बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने कहा कि हमारी पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या से ही प्रबुद्ध सम्मेलन किया था और अब हर पार्टी हमारी नकल कर रही है. मायावती और प्रियंका गांधी की तुलना करने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि मैं बड़ा बम फोड़ने वाला हूं और हुआ क्या प्रियंका गांधी को जिम्मेदारी सौंप दी. राहुल गांधी खुद हार गए. केरल चले गए. तो आप किसकी बात कर रहे हैं जिनके आने से राहुल गांधी भी हार गए. 

3:35 PM (3 वर्ष पहले)

हिंदू-मुसलमान करना बंद कीजिएः कांग्रेस

Posted by :- Priyank Dwivedi

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव हिंदू-मुसलमान पर नहीं होगा, चुनाव महंगाई पर होगा, चुनाव नौजवानों पर होगा, चुनाव लड़कियों के सम्मान पर होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में 70 लाख नौकरी की बात थी, किसी को रोजगार मिला हो वो बता दे. बीजेपी ने लैपटॉप का वादा किया था, किसी को मिला हो तो बता दे. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में कुछ किया हो तो बताइए और हिंदू-मुसलमान करना बंद कीजिए.

3:32 PM (3 वर्ष पहले)

इनका धर्म और आस्था से लेना-देना नहीं हैः रजा

Posted by :- Priyank Dwivedi
Advertisement
3:30 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना में आप होते, तो क्या करते?: मोहसिन रजा

Posted by :- Priyank Dwivedi

एमएच खान ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. गैस की कीमतें बढ़ रही है. इस पर मोहसिन रजा ने कहा कि ये सब आप ही छोड़कर गए थे. उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है, इसलिए कोरोना के समय में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने जीवन और जीविका बचाने में काम किया. आप होते तो पता नहीं क्या करते. 

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

अयोध्या को लेकर भिड़े तीन नेता!

Posted by :- Priyank Dwivedi

मंत्री मोहसिन रजा ने कहा इसी सरयू में हमारे रामभक्तों की लाशें बह रही थीं, तभी से हमारे एजेंडे में था राम मंदिर बनाना. उन्होंने कहा कि हमें राम के नाम पर नहीं, बल्कि काम पर वोट मिलेंगे.

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि राम की बात कर रहे हैं, लेकिन राम के बच्चों की भी तो बात कर लीजिए. 70 लाख रोजगारों की बात कर लीजिए. राम के बच्चे वो किसान नहीं थे क्या जिनको थार से कुचल दिया गया. राम के बच्चों का भी काम कीजिए, रोजगार दीजिए, राम तो हमारे मन-मन में है. उन्होंने कहा कि आज जिस राम की पैढ़ी में बैठे है, वो कांग्रेस ने ही बनाया है.

इस पर जवाब देते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इनकी राम में आस्था होती तो ये दौड़े चले आते, लेकिन इन्होंने शिलान्यास से भी खुद को दूर रखा क्योंकि इन्हें तुष्टिकरण की राजनीति करनी है. कांग्रेस एक शौचालय तो दे न सकी, ये देश के विकास की बात करेंगे. 
 
वहीं, बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि का मुकदमा चल रहा था तो मैं यही रहा, लोगों से मिलता रहा. जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष के पास कोई सबूत नहीं है, मुस्लिम पक्ष के पास भी कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि ट्रस्ट बनाइए. लेकिन बीजेपी पूरा श्रेय लेना चाह रही है. 

3:15 PM (3 वर्ष पहले)

सियासत में अयोध्या इतनी खास क्यों?

Posted by :- Priyank Dwivedi

यूपी की राजनीति में अयोध्या में इतनी खास क्यों है? इसको लेकर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत औक बसपा प्रवक्ता एमएच खान के साथ चर्चा होगी.

3:10 PM (3 वर्ष पहले)

जब मालिनी अवस्थी ने गाया- श्रीराम चंद्र, कृपालु भजमन...

Posted by :- Priyank Dwivedi
2:59 PM (3 वर्ष पहले)

मालिनी अवस्थी की आवाज में सुनिए रामकथा

Posted by :- Priyank Dwivedi
Advertisement
2:45 PM (3 वर्ष पहले)

मालिनी अवस्थी ने सुनाया सोहर गीत

Posted by :- Priyank Dwivedi
2:35 PM (3 वर्ष पहले)

मालिनी अवस्थी ने सुनाई रामकथा

Posted by :- Priyank Dwivedi

अयोध्या में आजतक का खास कार्यक्रम पंचायत आजतक शुरू हो गया है. कार्यक्रम में पहले सेशन में सिंगर मालिनी अवस्थी मौजूद हैं. उन्होंने रामकथा सुनाई. इसके बाद उन्होंने 'सौहर' भी सुनाया. मालिनी अवस्थी ने कहा कि उस समय राजा जनक ने सीता के लिए स्वंयवर रखा था, जो नारी के सशक्तिकरण को दिखाता है. 'राजा जनक के द्वारे बड़ी भीड़-भीड़ सब आएं....' गाया. 

2:20 PM (3 वर्ष पहले)

क्या है पूरा कार्यक्रम?

Posted by :- Priyank Dwivedi

2:00-2:30 PM

- मालिनी अवस्थी, गायिका

2:30-3:15 PM

- मोहसिन रजा, मंत्री, यूपी
- सुरेंद्र राजपूत, प्रवक्ता, कांग्रेस
- एमएच खान, प्रवक्ता, बसपा

3:15-3:45 PM

- किशोर कुनाल, पूर्व आईपीएस
- यतिंदर मिश्रा, कवि

3:45-4:45 PM

- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

4:45-5:15 PM

- स्वाति सिंह, मंत्री, यूपी
- पूर्वी वर्मा, नेता, सपा
- सुचि विश्वास श्रीवास्तव, प्रवक्ता, कांग्रेस

5:15-6:00 PM

- ब्रजेश पाठक, कानून मंत्री, यूपी
- जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, यूपी
- नीलकांत तिवारी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, यूपी

6:00-6:30 

- संजय सिंह, आप सांसद और यूपी प्रभारी

6:30-7:00 PM

- लल्लू सिंह, सांसद, बीजेपी
- तेज नारायण पांडे, नेता, सपा
- धरम वीर चौधरी, प्रवक्ता, बीएसपी
- प्रमोद कृष्णनम, नेता, कांग्रेस

7:00-7:15 PM

- राम भजन

7:15-8:00 

- सत्येंद्र दास, पुजारी, राम जन्मभूमि
- राजू दास, महंत, हनुमानगढ़ी
- राम विलास वेदांती, सदस्य, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट
- इकबाल अंसारी, याचिकाकर्ता, बाबरी मस्जिद

8:00 PM

- रामायण कथा

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

राम की पैड़ी में होगी पंचायत

Posted by :- Priyank Dwivedi

रविवार को अयोध्या में पंचायत का मंच सज रहा है. राम की पैड़ी पर होने वाली इस पंचायत में तमाम सियासी दिग्गज जुटेंगे. दोपहर 2 बजे से यहां यूपी चुनाव को लेकर मंथन होगा. 

Advertisement
Advertisement