scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak: राकेश टिकैत की काट पर CM योगी बोले- सौदेबाजी करने वाले के प्रति मेरी जवाबदेही नहीं

किसानों के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए जो काम मोदी सरकार में हुए वो कभी नहीं हुए. किसान मोदी सरकार से बिलकुल नाराज नहीं है. प्रदेश के जो किसान पलायन कर रहे थे वो वापस लौट रहे हैं. गन्ना किसानों के हितों में कई काम हुए हैं. उनके बकाए का भुगतान किया गया है. 

Advertisement
X
cm yogi adityanath
cm yogi adityanath
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है
  • 7 चरणों में हो रहे हैं चुनाव, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से सियासी पारा चढ़ चुका है. इस बीच सोमवार को आज तक के खास कार्यक्रम ''पंचायत आज तक, लखनऊ'' में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान नेता राकेश टिकैत और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.  

Advertisement

सीएम योगी से जब किसान नेता राकेश टिकैत की काट पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अपने मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. हम उसके लिए प्रतिबद्ध नहीं जो हर जगह सौदेबाजी कर रहा हो. हमारी जवाबदेही जनता के प्रति है. बता दें कि राकेश टिकैत किसान आंदोलन के बाद से केंद्र और योगी सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं.  

आगे किसानों के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए जो काम मोदी सरकार में हुए वो कभी नहीं हुआ. किसान मोदी सरकार से बिलकुल नाराज नहीं है. प्रदेश के जो किसान पलायन कर रहे थे वो वापस लौट रहे हैं. गन्ना किसानों के हितों में कई काम हुए हैं. उनके बकाए का भुगतान किया गया है. 

'...तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो जाएंगे योगी', अखिलेश यादव ने कसा तंज

Advertisement

यूपी का चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी

यूपी का चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, "ये चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी जाएगा, रिजल्ट 10 मार्च को आने दीजिए. एक तरफ बीजेपी होगी तीन चौथाई सीटों के साथ सरकार बना रही होगी, दूसरी तरफ कांग्रेस, सपा, बसपा जैसे दल होंगे, जो 20 प्रतिशत की लड़ाई के लिए माथापच्ची करेंगे." 

सीएम योगी ने कहा कि ये 20 प्रतिशत वे लोग हैं जो रामजन्मभूमि का विरोध करते हैं, काशी विश्वनाथ का विरोध करते हैं, मथुरा-वृंदावन के भव्य धाम का विरोध करते हैं जिनकी पीड़ा माफियाओं के साथ, पेशेवर अपराधियों के साथ है, जिनकी संवेदना पेशेवर आतंकियों के साथ है, ये वही लोग हैं. 

सीएम के रिपीट ना होने का मिथक भी टूटेगा

यूपी में सीएम के रिपीट नहीं करने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि पहले नोएडा को लेकर भी भ्रम था. अखिलेश यादव कहते थे कि जो सीएम नोएडा जाता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. लेकिन मैं गया और ये भ्रम टूटा. इसलिए 37 साल बाद सीएम के रिपीट ना होने का मिथक भी टूटेगा. 

विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनावी मैदान में हैं

सीएम योगी ने कहा कि आज हमारा फोकस चुनाव पर है. हम विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने डबल इंजन की सरकार के साथ जो काम किया है उसमें निरंतरता बनी रहे इसलिए बीजेपी का जीतना जरूरी है. ये महत्वपूर्ण नहीं है कि सीएम कौन बनता है? CM योगी ने कहा कि 10 मार्च को तीन चौथाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement