Panchayat Aaj Tak: आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' लखनऊ में यूपी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अनुराग भदौरिया, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के डॉक्टर एमएच खान ने शिरकत की. तीनों नेताओं ने बेबाकी से अपनी राय रखी और एक-दूसरे पर हमला बोला.
बीजेपी की ओर से यूपी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक ने पिछली सरकारों में कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में हर जिले में एक मिनी मुख्यमंत्री जरूर होता था जो कोई भी काम कराने को तैयार रहता था.
ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि बीजेपी पिछली बार से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे सैफई को पूरा प्रदेश समझते हैं. लेखपाल से लेकर कलेक्टर तक को पीटने का कार्य इनके कार्यकर्ताओं ने किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब सत्ता में आए तब अयोध्या, वाराणसी में विस्फोट के आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने का काम किया. सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा.
गृह राज्यमंत्री के बेटे को डाला जेल में- ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. गृह राज्यमंत्री के बेटे को किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल में डालने का काम किया है. उन्होंने दावा किया कि 10 मार्च को जनता सपा की साइकिल पंक्चर करेगी. उन्होंने कुलदीप सिंह सेंगर के सवाल पर कहा कि हमने उनको पकड़कर जेल में डाला. 80 बनाम 20 फीसदी के बीच चुनाव को लेकर सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिस तरह संस्कृति को तोड़ा-मरोड़ा गया, विरासत को नष्ट करने की कोशिशें हुईं. 80 फीसदी बहुसंख्यक चाहते हैं कि हमारी संस्कृति फिर से स्थापित की जाए. उन्होंने सपा की रथ यात्रा को लेकर भी तंज किया.
बीजेपी को चुनाव के समय याद आता है धर्म- अनुराग भदौरिया
समाजवादी पार्टी (सपा) के अनुराग भदौरिया ने कहा कि यूपी की जनता ने जो दर्द कोविड काल में झेला है, जनता जवाब देगी और बाइसिकिल की सरकार बनेगी. उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि आज इनामी माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चिंता इन्हें है लेकिन अखिलेश यादव की एनएसजी वापस ले ली. अपने नेताओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले ये आज वापस ले रहे हैं. सपा प्रवक्ता ने दावा किया कि हमने पूरे उत्तर प्रदेश का विकास किया. इनको केवल सैफई दिख रहा है. योगीजी मोबाइल बांट रहे हैं वो बीजेपी के चचा का पैसा है क्या.
अनुराग भदौरिया ने इस दफे चुनाव महंगाई, बेरोजगारी के मसले पर होगा. इनको चुनाव के समय धर्म याद आता है. हमारे लिए धर्म आस्था का विषय है. यही हाल रहा तो तीन सीटें भी नहीं जीत पाएंगे. हम हर वर्ग का सम्मान करने वाले लोग हैं. उन्होंने सीएम पर तंज करते हुए कहा कि उनका टिकट फाइनल नहीं हो रहा तो वे डिस्टर्ब हैं. उनको लग रहा है कि पता नहीं टिकट मिलेगा कि नहीं.
संविधान से चलेगा ये देश-एमएच खान
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के डॉक्टर एमएच खान ने कहा कि हमारा नारा है सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय. हमने गरीबों, मजलूमों के लिए योजनाएं लाई. उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर दावा किया कि हमारी सरकार के समय हमारी ही पार्टी के एक सांसद को मायावती ने अपने कार्यालय में बुलाकर गिरफ्तार कराया. उन्होंने सरकार बनाने का दावा किया. हम कानून व्यवस्था को नंबर एक पर रखते हैं. सपा को दंगाई पार्टी बताते हुए एमएच खान ने कहा कि किसानों पर थार चढ़ाई उसपर ये जवाब देंगे क्या. 8 दिन के बाद एफआईआर लिखी गई और टेनी के बेटे को रेड कार्पेट दिया गया. टेनी आज भी 120 बी के मुलजिम हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बसपा नेता एमएच खान ने सवाल किया कि कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगा. सजा सुनाए जाने के बाद उनको पार्टी से निकाला गया. ऐसा क्यों? उन्होंने खुशी दुबे का मसला भी उठाया. एमएच खान ने कहा कि ये देश संविधान से चलेगा. योगी आदित्यनाथ यदि 80 बनाम 20 की बात करते हैं तो उन्होंने प्रधानमंत्री के नारे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की धज्जी उड़ा दिया. बसपा नेता ने कहा कि चुनाव आयोग को इसे लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में जय श्रीराम के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि जय सियाराम का नारा लगा था.