Panchayat Aaj Tak: आजतक के कार्यक्रम पंचायत आजतक लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सतीश द्विवेदी और समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शिरकत की. अबकी बार किसकी सरकार नामक सेशन में दोनों नेताओं ने सरकार बनाने के दावे किए और ये भी बताया कि इन दावों का आधार क्या है. बीजेपी की ओर से सतीश द्विवेदी ने दावा किया कि हम पिछली बार से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेंगे.
सतीश द्विवेदी ने कहा कि हमने यूपी की जनता को सपा सरकार के समय इनके कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार आदि से मुक्त कराया ही, नंबर वन राज्य बनाने के लिए हर मोर्चे पर काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में बीजेपी ने बहुत सारे मिथक तोड़े हैं. हमारी पार्टी ने जो काम किए, उसके बाद यूपी में सरकार आई और डबल इंजन की सरकार ने विकास किया है. सतीश द्विवेदी ने कहा कि कोई मुख्यमंत्री नोएडा नहीं जाता था कि लौटकर आने पर कुर्सी चली जाती है. हमारे सीएम नोएडा भी गए.
लाल टोपी कम्युनिस्टों की पहचान- सतीश द्विवेदी
सतीश द्विवेदी ने लाल टोपी को कम्युनिस्टों की पहचान बताया और दावा किया कि ये जहां भी हैं, अव्यवस्था उत्पन्न किए हैं. भारत की जनता ने कम्युनिस्ट दलों को नकार दिया है. हमने पांच लाख लोगों को स्थाई नौकरी दी है. मनरेगा मजदूरों को काम मिल सके, इसलिए बजट में ढाई गुना से अधिक इजाफा केंद्र सरकार ने किया. अबकी बारी, बांके बिहारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सबकी बात करते हैं.
सतीश द्विवेदी ने किसानों के आंदोलन को लेकर सवाल पर कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट 1994 में आई थी और इसे लागू किया मोदी सरकार ने. मोदी सरकार ने दलहन, तिलहन का एमएसपी भी तय किया. उन्होंने कृषि कानून की वापसी को लेकर कहा कि पीएम ने ये कहते हुए कानून वापस लिए कि हम इसके लाभ किसानों को समझा नहीं सके. आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार ने किसानों को छह हजार रुपये की राशि देने का कार्य किया. उन्होंने सपा सरकार के समय किसानों की परेशानियों को याद दिलाया.
टेनी के बेटे की गिरफ्तारी लोकतंत्र का नायाब नमूना
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सतीश द्विवेदी ने कहा कि ये लोकतंत्र का नायाब उदाहरण है कि जिसका पिता केंद्र में गृह राज्यमंत्री हो वह आज जेल में है. कानून के शासन का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता. अजय मिश्रा टेनी को लेकर सवाल पर वे बचते नजर आए. कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग दोनों तरफ नहीं चलने देते हैं. वे ही बताएं कि कैसे ठीक की जाए कानून-व्यवस्था. 2017 के पहले जब किसी लड़की के साथ छेड़खानी होती थी, कोई लड़की कॉलेज नहीं जा पाती थी तो लोग परेशान रहते थे. आज रात की शिफ्ट में लड़कियां निडर होकर काम कर रही हैं. यूपी ने देश को एक मॉडल दिया कि सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाओगे तो तुम्हारी संपत्ति से ही नुकसान की भरपाई की जाएगी.
सतीश द्विवेदी ने दावा किया कि जब कोरोना के समय लोग गायब थे, बीजेपी के लोग लोगों की मदद में जुटे थे. सतीश द्विवेदी ने यूपी में आए निवेश, बिजली व्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य गिनाए और अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम विकास के साथ ही सम्मान बढ़ाने वाले कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. सतीश द्विवेदी ने कोरोना के प्रभावी नियंत्रण का दावा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पहले ही मैदान छोड़ चुके हैं. अखिलेश यादव ने हार की स्क्रिप्ट पहले ही लिख दी है. इस बार हारेंगे तो डिजिटल प्लेटफॉर्म का बहाना बनाएंगे.
5 साल में बीजेपी ने प्रदेश को किया तहस-नहसः नरेश उत्तम पटेल
नरेश उत्तम पटेल ने गुंडाराज को लेकर बीजेपी नेता के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने पांच साल में पूरे प्रदेश को तहस-नहस कर दिया. सिर्फ जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह किया है. पांच साल बाद अब जनता का विश्वास इनसे उठ गया है. अखिलेश यादव की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी जनता के बीच फ्लॉप हो चुकी है. दोबारा किसी की सरकार वापसी नहीं कर पाई है. नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव को आज जनता याद कर रही है. महंगाई खत्म करने वाले लोगों की सरकार में महंगाई आसमान छू रही है.
रोजगार के मसले पर सरकार को घेरते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये संविदा और मनरेगा की नौकरी गिनवाकर पांच लाख लोगों को नौकरी देने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने लाल टोपी को क्रांति का प्रतीक बताया और कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में किसान बदहाल हुआ है. किसान की आमदनी लगातार कम होती जा रही है. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा किसानों की, गरीबों की, मजदूरों की पार्टी है. दिल्ली में जो किसान बैठे थे उनके समर्थन में हम पूरे प्रदेश में कार्यक्रम किए और उनके साथ खड़े रहे. किसानों के सामने अहंकार टूटा और इन्हें तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े. अखिलेश यादव ने एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून का समर्थन किया.
बीजेपी ने लगाई हो एक भी बिजली उत्पादन इकाई तो बताएं- नरेश उत्तम पटेल
लखीमपुर की घटना को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस देश में बड़े उदाहरण हैं जब बड़े-बड़े लोगों ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफे दिए हैं. उन्होंने कोरोना काल में अखिलेश यादव के न दिखने को लेकर कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं के माध्यम से पीड़ितों की मदद की. उन्होंने फर्क साफ है कैंपेन के एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सरकार से मांग की थी कि जिलेवार माफियाओं की सूची जारी करें. लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल किए जाने को लेकर पार्टी के नेताओं की ओर से आए बयानों से पल्ला झाड़ते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव ने इससे सहमति जताई थी. उनका बयान पार्टी का रुख है.
नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने कौन सी बिजली उत्पादन इकाई लगाई है. एक भी बिजली उत्पादन इकाई लगाई हो तो बीजेपी के नेता बताएं. उन्होंने जीत का दावा करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि जनता हर गांव, हर घर, हर मुहल्ले में बीजेपी के खिलाफ है. जनता सपा की सरकार बनाने का मूड बना चुकी है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि केवल अखिलेश यादव ही मैदान में हैं.