scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak Lucknow: सपा जमीन बचाने, ओवैसी आग लगाने के लिए लड़ रहे चुनाव - सुधांशु त्रिवेदी

Panchayat Aaj Tak Lucknow: सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि सपा अपनी जमीन बचाने के लिए, कांग्रेस उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चुनाव लड़ रही है. ओवैसी आग लगाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. केवल बीजेपी सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है.

Advertisement
X
सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी दलों को बताया मौसेरे भाई
  • श्याम सिंह यादव बोले- सभी विपक्षी दल मिलकर बनाएंगे सरकार

Panchayat Aaj Tak Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में 'आजतक' के कार्यक्रम 'पंचायत आजतक लखनऊ' के 'किसमें कितना है दम?' सेशन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद श्याम सिंह यादव ने शिरकत की.

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है. जो अरुणोदय 2017 में हुआ वह और उभरकर सामने आने वाली है. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इत्र की खुश्बू सात समंदर पार तक पहुंच गई. सबसे अधिक पढ़े लिखे नेता अखिलेश यादव जो विदेश से पढ़कर आए हैं, वे कहा करते थे कि लैपटॉप खोल दो तो बाबा को कुछ समझ नहीं आएगा. आज जब चुनाव आयोग ने लैपटॉप खोलने के लिए कहा तब वे कह रहे हैं कि हमें कुछ समझ नहीं आ रहा. अखिलेश यादव की पार्टी अपनी जमीन बचाने के लिए, कांग्रेस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए और ओवैसी की पार्टी आग लगाने के लिए चुनाव लड़ रही है. केवल बीजेपी सरकार बनाने के लिए लड़ रही है.

Advertisement
पंचायत आजतक के मंच पर सुधांशु त्रिवेदी, अभिषेक मिश्रा, श्याम सिंह यादव और प्रदीप जैन
पंचायत आजतक के मंच पर सुधांशु त्रिवेदी, अभिषेक मिश्रा, श्याम सिंह यादव और प्रदीप जैन

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि 30 साल से 40 सीट तो आई नहीं, ये 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की बात करते हैं. प्रियंका गांधी को चरणजीत सिंह चन्नी से भी कह देना चाहिए था कि 40 फीसदी दे देना भाई. फटक चंद गिरधारी, न लुटिया न थारी. महिला सशक्तिकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कहते नहीं, करके दिखाते हैं. सबसे अधिक महिला मंत्री मोदी सरकार में हैं.

राम को काल्पनिक बताने वाले आज कह रहे वे सबके हैं- सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया और साथ ही विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी के नेताओं पर नेशनल हेराल्ड केस में मुकदमा चल रहा है. दूसरी पार्टी के अध्यक्ष पर केस चल चुका है. एक पार्टी की नेता नोट की माला पहनती हैं और कहती हैं कि देवी मैं हूं. मुझपर चढ़ावा चढ़ाओ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में 90 हजारे करोड़ रुपया गया, हमारी सरकार में 1.43 लाख करोड़ रुपये दिया गया. हमने माफियाओं की 1886 करोड़ की संपत्ति जब्त की. बर्क के बयान से लेकर युवतियों की शादी की उम्र 18 से 21 किए जाने के मसले समेत कई मसलों पर सपा को कठघरे में खड़ा किया.

Advertisement

बीजेपी के प्रवक्ता ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 1989 में जनता दल था और बीजेपी के समर्थन से मुलायम सिंह यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. मुलायम की सरकार में 16 हिंदुओं की हत्या के बाद हमने समर्थन वापस ले लिया था. तब कांग्रेस ने सरकार का समर्थन किया था. उन्होंने हिंदू-हिंदुत्व आदि मसलों को लेकर विपक्षी नेताओं पर हमला बोला. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने कहा था कि राम काल्पनिक हैं. आज मोदी वहां और योगी यहां बैठे हैं इसलिए कह रहे हैं कि राम सबके हैं.

चुप्पी की बात चिल्ला-चिल्लाकर करते हैं बीजेपी वाले- अभिषेक मिश्रा

अभिषेक मिश्रा ने सुधांशु त्रिवेदी के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि सूर्य जब उत्तरायण होते हैं तब पुरानी सारी चीजें नष्ट हो जाती हैं. उन्होंने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि हम एफआईआर दर्ज कराएंगे. अभिषेक मिश्रा ने सवालिया लहजे में कहा कि यूपी के सीएम ने सड़कें गड्ढामुक्त करने की घोषणा की थी, हो गया?

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा

एक्सप्रेसवे पर जहाज उतारने की बात पर उन्होंने कहा कि ये सपा से सीख रहे हैं. गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की बात कही थी, हो गया? पीएम ने 15 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, मिल गया? यूपी में हर साल 70 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, मिलीं? सपा प्रवक्ता ने वैक्सीनेशन को लेकर भी हमला बोला और कहा कि बीजेपी वाले चुप्पी की बात चिल्ला-चिल्लाकर करते हैं.

Advertisement

सभी विपक्षी दल मिलकर बनाएंगे सरकार- श्याम सिंह यादव

बसपा के श्याम सिंह यादव ने कहा कि हम दिल से चाहते थे कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जनता को भुलावे में रखते हैं. वे कहते हैं कि प्रगति की ट्रेन तेज दौड़ रही है. अगर ट्रेन तेज दौड़ रही तो राज्यों में जाकर हालात देखिए. श्याम सिंह यादव ने मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि उनमें से एक जौनपुर का मेडिकल कॉलेज भी शामिल था. इसकी बिल्डिंग 2017 से पहले ही बनकर तैयार थी लेकिन न डॉक्टर पोस्ट हुए न ओपीडी चली.

बसपा सांसद श्याम सिंह यादव
बसपा सांसद श्याम सिंह यादव

श्याम सिंह यादव ने सुधांशु त्रिवेदी पर पलटवार करते हुए कहा कि आपकी पोल-पट्टी तब खुलेगी जब आप सत्ता से बाहर जाएंगे. भ्रष्टाचार देखना है तो तहसील और थाने देखिए कि कौन सा काम पहले कितने में होता था, अब कितने में होता है. इसकी जांच करा लीजिए आपको पता चल जाएगा. एक सवाल के जवाब में श्याम सिंह यादव ने कहा कि हम शूटर रहे हैं. निशाना अच्छा साधा है. श्याम सिंह यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ अपराध के मामले में इनका रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. रेप के मामलों में भी ये आरोपी को प्रोटेक्ट करते हैं. सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सभी विपक्षी दल मिलकर सरकार बनाएंगे, वक्त आने दीजिए.

Advertisement

ठोको की नीति पर चल रही सरकार में हर रोज हो रहीं 10 से 12 हत्या- प्रदीप जैन

कांग्रेस के मौजूदगी दर्ज कराने के लिए चुनाव मैदान में उतरने के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप जैन ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब कानपुर का भारत का मैनचेस्टर कहा जाता था. पीतल उद्योग का भी यूपी हब था. तीनों दल बारी-बारी से सत्ता में आए और प्रदेश को लूटने का कार्य किया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ठोको की नीति पर चलने वाली सरकार में भी हर रोज 10 से 12 हत्याएं और रेप की घटनाएं हो रही हैं.

कांग्रेस के प्रदीप जैन
कांग्रेस के प्रदीप जैन

प्रदीप जैन ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में योगी आदित्यनाथ केवल हमें रोकने में लगे थे और हम बसों का इंतजाम करने में जुटे थे. प्रदीप जैन ने कहा कि बीजेपी, सपा और बसपा तीनों दल यूपी को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने बीजेपी, सपा और बसपा पर हमला बोला और गाय, गंगा, किसान के मसले पर सरकार को घेरा. प्रदीप जैन ने सपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम अखिलेश के साथ आए थे. प्रदीप जैन ने आरोप लगाया कि ये अपने आपको राम भक्त कहते हैं. इन्होंने राम के लिए कुछ नहीं किया. बीजेपी ने केवल चंदा खाया.

Advertisement
Advertisement