scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: टिकैत पर बोले योगी- किसान आएगा तो स्वागत है, कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो दूसरा वाला स्वागत

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस लिया है. यूपी चुनाव को लेकर आजतक एक बड़ी 'चुनावी महाबैठक' हुई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकैत ने दिल्ली के तर्ज पर लखनऊ घेराव करने की
  • योगी ने कहा कि किसान यूपी आते हैं तो स्वागत हैं
  • यूपी में कानून तोड़ने वालों से निपटना आता है

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं. उससे पहले यूपी चुनाव को लेकर आजतक एक बड़ी 'चुनावी महाबैठक' हुई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को लखनऊ में घेराव करने पर इशारों-इशारों में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ में फर्क है.

Advertisement

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर लंबे समय से किसान आंदोलन चल रहा है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली की तर्ज पर यूपी की राजधानी लखनऊ में घेराव करने का ऐलान किया है. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसान राजधानी आते हैं तो स्वागत हैं, लेकिन कानून व्यवस्था बिगड़ी तो दूसरा वाला स्वागत होगा. 

सीएम योगी ने कहा कि ये प्रदेश की राजधानी है. दिल्ली और लखनऊ में फर्क है. हम तो किसानों का स्वागत करेंगे. अगर कानून का पालन होगा तो सही वरना दूसरे तरीके से भी स्वागत किया जा सकता है. जो लोग लखनऊ को दिल्ली बनाना चाहते हैं, उन्हें यहां के बारे और सरकार की कार्यशैली के बारे में सबकुछ पता होना चाहिए. यूपी में कानून तोड़ने वालों को साथ कैसा सलूक किया जाता है. इस बात की उन्हें भी जानकारी है. 

Advertisement

इसे भी क्लिक करें ---पंचायत आज तक 2021: अखिलेश का योगी-मोदी पर हमला, ताली-थाली से कोरोना रोकने की हुई कोशिश

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो लोग किसान आंदोलन को जाति के साथ जोड़ रहे हैं. वे कई पीड़ितों के साथ अन्याय कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि दो लड़कों को कैसे पीट-पीटकर मार दिया गया था और पिछली सरकार का एक मंत्री कैसे उन्हें बचा रहा था. ये भी सबको पता है. 

साथ ही उन्होंने कहा कि किसान हित के लिए केंद्र सरकार ने जितना काम किया है वो पहले कभी नहीं हुआ. फसल बीमा योजना, एमएसपी का लाभ किसानों तक पहले क्यों नहीं पहुंचता था. लेकिन अब स्थिति बदली है. हम लोगों ने सीधे किसानों से खरीद की है, पेयपेंट में डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिए की गई है. 

सीएम योगी ने कहा कि गन्ना भुगतान भी समय रहते कर दिया गया है. 2017 के बाद से कोई चीनी मिल भी बंद नहीं की गई. हमने कई पुरानी मिलों को फिर चालू करवाया है. तो स्थिति अब जमीन पर बदल रही है. सभी को पता है किसानों के लिए कितना काम किया जा रहा है. किसानों की कर्ज माफी पर मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. हमने कैंप लगाकार किसानों के कर्ज माफ किए हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई तोड़फोड़ करेगा तो हम आरती नहीं उतारेंगे. जो कानून तोड़ेगा उसे दंड दिया जाएगा. किसी का उत्पीड़न करने के लिए कानून नहीं बनाया गया है. मैंने कई मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात की है, वो भी कहते हैं कि अब यूपी में दंगे नहीं होते हैं. उनकी प्रॉपर्टी भी अब सुरक्षित है. प्रदेश में सभी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. अब उसे कैसे किया जाएगा, ये एजेंसी तय करेगी. गाड़ी पलटने वाले सवाल पर बोले एक्सीडेंट तो हो सकता है. इसमें कोई हैरान वाली बात नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement