scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak: मनोज तिवारी बोले- मैं यहां जन्मा हूं, सोचा नहीं था कि बाबा विश्वनाथ धाम इतना भव्य हो जाएगा

Panchayat AajTak Varanasi: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले आज 'पंचायत आजतक' में इस पर चर्चा की गई. इस चुनावी महाबैठक में 'छोरा गंगा किनारे वाला' नाम के इस सत्र में बीजेपी सांसद (नॉर्थ-ईस्‍ट दिल्‍ली) मनोज तिवारी शामिल हुए.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाराणसी में सजा पंचायत आजतक का महामंच
  • सांसद ने कहा: विश्वनाथ धाम पीएम मोदी की जनता को सौगात है

Panchayat AajTak Varanasi: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले आज 'पंचायत आजतक' में इस पर चर्चा की गई. इस चुनावी महाबैठक में 'छोरा गंगा किनारे वाला' नाम के इस सत्र में बीजेपी सांसद (नॉर्थ-ईस्‍ट दिल्‍ली) मनोज तिवारी शामिल हुए. 

Advertisement

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनका जन्म काशी में हुआ. यहां उनका बचपन बीता है. मनोज ने बनारस को लेकर कहा कि 'इफ यू टचेस काशी, काशी टचेस यू'. मनोज कहते हैं कि लोग ये देखकर हैरत में हैं कि आज काशी की गंगा में इतना बड़ा जहाज चल रहा है, जो कोलकाता तक जा सकता है. उन्होंने बताया कि वे अपनी मां का हाथ पकड़कर गंगा की सीढ़ियां चढ़े उतरे हैं. आज बचपन की कई यादें ताजा हो गई हैं. उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि बाबा विश्वनाथ धाम इतना भव्य बन जाएगा.

मनोज तिवारी ने कहा, 'ये काल भैरव की नगरी, ये भैरो का ये दरबार है' गुनगुनाते हुए कहा कि मां शीतला घाट के समीप आकर वे बेहद खुश हैं. बचपन की तमाम यादें ताजा हो गई हैं. कॉरीडोर बनाए जाने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि ये बाबा विश्वनाथ की नगरी है. देश में कोई भी राजा या महात्मा हुए हैं, वे सभी यहां आते रहे हैं. यहां बाबा विश्वनाथ जी का एक भी घाट नहीं था. अब बाबा विश्वनाथ धाम बनाया गया है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है. 

Advertisement

'संकरी गलियों में परेशानी होती थी, अब कॉरिडोर बन गया है'

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि काशी ऐसी हो जाएगी. बनारस से एयरपोर्ट पहुंचने में एक से डेढ़ घंटा लगता था, अब महज बीस मिनट में पहुंचा जा सकता है. बाबा विश्वनाथ धाम में गलियां इतनी संकरी थीं कि बेहद परेशानी होती थी. आस्था की वजह से इस परेशानी का सहन किया जा रहा था. हम सोचते थे कि गलियां थोड़ी चौड़ी हो जाएं. मगर बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद बहुत कुछ बदल गया है.

'यूपी में फिर से खिलेगा कमल'

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गीतनुमा संवाद करते हुए कहा कि 'जो शिव को सजाए हैं, हम उनको सजाएंगे, यूपी में हम फिर से कमल खिलाएंगे'. सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तो उत्तर प्रदेश का संपूर्ण विकास शेष है. अभी हमें काफी कुछ करना है. उन्होंने कहा कि हमें पता कि यूपी के लोग कैसे होते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि आगामी यूपी चुनाव में बीजेपी इस बार 325 का पिछला आंकड़ा भी पार कर जाएगी.

'बनारस की तरह दिल्ली में भव्य बनाना है यमुना का किनारा'

बनारस की सुरमयी शाम में घाटों के अलौकिक नजारे के बीच ​चेतसिंह किले से गुजरते हुए क्रूज पर मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना जी पर लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, उन्हें देखना चाहिए कि बनारस के घाट पर गंगा दर्शन करने किस तरह से लाखों लोग आते हैं और निर्मल गंगा में स्नान करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार यमुना को साफ करे, लोगों को आने दे. उन्होंने कहा कि बनारस की तरह दिल्ली में भी लोगों के लिए सहूलियत जुटानी है, ये भी भाजपा का एक विजन है.

Advertisement

'क्षेत्र के भले के लिए हर वर्ग के लोगों के मन में बीजेपी'

प्रधानमंत्री मोदी के काशी पहुंचने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉरीडोर सौंपकर एक नई राह दिखाई है. उन्हें बाबा विश्वनाथ ने मां गंगा ने यहां बुलाया है. देश के सबसे बड़े राज्य में भारतीय संस्कृति को जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के या अन्य लोग अगर सच में अपने अपने क्षेत्र का भला चाहते होंगे तो उनके मन में भी यही होगा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही बनती रहे. उनकी समस्याएं दूर हों.

'काशी में लोगों को मिलेंगी कई और सहूलियतें'

मनोज तिवारी से पूछने पर कि काशी में और क्या होना चाहिए, जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि अभी मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ का भव्य स्वरूप लोगों को मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि कई सड़कें और कई नदियों को इंटरकनेक्ट किया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. पानी की समस्या खत्म होगी. दो से ढाई साल में यूपी व बिहार की तस्वीर बदल जाएगी.

'कॉरिडोर की शुरुआत करने को लेकर झूठ बोल रहे अखिलेश'

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा काशी कॉरीडोर की बुनियाद रखे जाने के दावे के बारे में पूछने पर मनोज तिवारी ने कहा कि अगर अखिलेश यादव झूठ बोल रहे हैं. मनोज ने कहा कि जब तक 80 फीसदी जमीन का अधिग्रहण न हो जाए, तब तक कोई ईंट भी नहीं रख सकता. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस की सच्चाई आने के बाद अखिलेश यादव परेशान हो रहे हैं, जिसमें बिना भूमि अधिग्रहण किए 15 हजार करोड़ रुपये का टेंडर पास करने का प्लान किया गया था.

Advertisement

'फैंटेसी में जी रहे हैं अखिलेश यादव'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 400 सीटों के आंकड़े के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि सपा प्रमुख फैंटेसी में जी रहे हैं. वे इतने डूब जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि वे क्या सोच रहे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव 403 सीटें क्यों नहीं बोले. उन्होंने कहा कि हमारा 300 पार का लक्ष्य है. हमारा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी इस लक्ष्य को हासिल करेगी.

'...बम बम बोल रही है काशी'

इस सत्र के अंत तक क्रूज मां शीतला मंदिर के नजदीक पहुंचता है, जहां गंगा आरती हो रही है. इसे देखकर मनोज तिवारी ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर रोज शामिल होते हैं. गंगा आरती के साथ बीजेपी सांसद गुनगुनाते हैं 'बम बम गूंजे गली गली में, बोले शिव अविनाशी, बम बम बोल रही है काशी.' अब इतिहास के नए नए दरवाजे खोल रही है, काशी बम बम बोल रही है.

Advertisement
Advertisement