scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak: 'हिंदू और हिंदुत्ववादियों' पर बोले महेंद्र नाथ पांडेय- हमारे एजेंडे पर खेलने चले हैं राहुल

पंचायत आजतक की चुनावी महाबैठक के पहले सत्र 'पांडेय जी कहिन' में उत्तर प्रदेश के चंदौली से लोकसभा सदस्य और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए.

Advertisement
X
महेंद्र नाथ पांडेय
महेंद्र नाथ पांडेय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले साल उत्तर प्रदेश में होने हैं विधानसभा चुनाव
  • वाराणसी में सजा पंचायत आजतक का महामंच

साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक मिजाज को समझने के लिए वाराणसी में 'पंचायत आजतक' का मंच सजा है. इस चुनावी महाबैठक के सत्र 'पांडेय जी कहिन' में उत्तर प्रदेश के चंदौली से लोकसभा सदस्य और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए. महेंद्र नाथ ने यहां कहा कि काशी में रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़े है. यहां गंगा के किनारे आज और आगे भी पीने योग्य शुद्ध पानी पा सकते हैं. तो ये एक बड़ा बदलाव हुआ है. 

Advertisement

विपक्ष कहता है उद्योग धंधों के मामले में सरकार फेल रही? महेंद्र नाथ ने इस सवाल के जवाब में कहा- विपक्ष को अपने चश्मे का नंबर बदल कर देखना चाहिए. भारत सरकार जिस तरह उद्योगों को बूस्ट दे रही है, उसकी कोई तुलना नहीं है. यही कारण है कि हमारी इकोनॉमी ग्रो कर रही हैं. इसे सारी दुनिया देख रही है.

'विपक्ष ने 4 साल तक मनरेगा का राग आलापा'

वहीं बार- बार पीएम मोदी के यूपी दौरे से जुड़े सवाल पर पांडेय ने कहा- पीएम मोदी के कई रूप हैं, वो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, देश के प्रधानमंत्री हैं और देश के विराट पुरुष हैं. देश को उनकी जरूरत आज, कल और लंबे कालखंड तक रहेगी. विपक्ष एक योजना को सालों गाता है. विपक्ष ने 4 साल तक मनरेगा का राग आलापा. लेकिन मोदी सरकार ने उसमें असली सुधार किया. इन कामों से लिए ही मोदी जी यहां आ रहे हैं. स्वाभाविक है यूपी बड़ा राज्य है तो अधिक दौरे होंगे.

Advertisement

'चुनाव के पहले दिख रहे, इतने दिन कहां थे अखिलेश'

महेंद्र नाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'अखिलेश जी से पूछता हूं कि चुनाव से दो महीने पहले दिखाई पड़ रहे हैं, इससे पहले कहां थे?' मोदी जी जैसा व्यक्ति जो सुबह से शाम खट रहा है. उन्होंने इतने सालों में आजतक कोई छुट्टी नहीं ली. अब उस व्यक्ति का आना भी लोगों को खटक रहा है? इसके अलावा अयोध्या जमीन घटाले की जांच को लेकर महेंद्र ने कहा कि योगी की सरकार हो या और केंद्र सरकार, वह ईमानदार और पारदर्शी है, 5 साल में एक भी दाग नहीं लगा. 

'हमारे एजेंडे पर खेलने चले आए हैं राहुल'

महेंद्र नाथ कहा- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्ववादियों का मुद्दा उठाया, अब ये हमारे एजेंडे पर खेलने चले आए हैं, तो जनता सब देख-समझ रही है. हमारा हिंदुत्व सर्व धर्म सद्भाव का है. ये लोग क्षणित तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं. पांडेय ने कहा- अब अखिलेश ने आज कल नया शुरू किया है, हम जो भी करते हैं, वह कहते हैं ये तो हमने शुरू किया था. तो बताइए पूरा क्यों नहीं किया, किसने रोका था आपको? अलग-अलग योजनाओं के अलावा हमारी सरकार ने हर अपराध पर त्वरित गति से कदम उठाया है. योगी राज में अपराधी कानून के शिकंजे में और जनता सुरक्षित है.

Advertisement

'विश्वनाथ धाम का निर्माण चुनाव से जोड़ना गलत'

पांडेय ने कहा- भाजपा की धर्म के प्रति श्रद्धा है. हमें गर्व है कि जिस एजेंडे को हमने शुरू किया, देश उसको फॉलो कर रहा है. बिना किसी को दुख पहुंचाए बड़ी परिकल्पना से विश्वनाथ धाम का निर्माण किया गया. ये सदियों में होता है. इसे चुनाव से जोड़ना गलत है. कोरोना में सब नेता अंदर घुसे थे, योगी जैसे नेता फ्रंटलाइन पर काम करते रहे. ये सेवा देखिए. तब विपक्ष सोया हुआ था. कुछ किया हो तब गरीबों के लिए तो तस्वीरें दिखाएं. 

 

Advertisement
Advertisement