टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर कथित जश्न को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अपनाया है. इस मामले कई लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी तक हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दो टूक कह दिया है कि यदि भारत का खाकर पाकिस्तान का कोई गुण गाता है तो उसके साथ वही हश्र होगा, जो सेना करती है.
अयोध्या में आयोजित 'पंचायत आजतक' में शामिल होते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, '' मैच होते हैं और हार-जीत होती है, लेकिन दुश्मन देशों के प्रति समर्थन व्यक्त करोगे तो उसी कठोरता के साथ कुचल दिए जाओगे, जिसके हकदार बनोगे. भारत में रहकर यहां का अन्न खाकर पाकिस्तान का गुण गाओगे तो उसी के लायक बना देंगे, जिस लायक भारतीय सेना उन लोगों को बनाती है.''
दरसअल, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें पड़ोसी देश ने बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद यूपी समेत कई जगहों से कथित जश्न मनाए जाने की खबरें सामने आई थीं. यूपी के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान के कथित समर्थन में आए लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था. आगरा में तीन, बरेली में तीन और लखनऊ में एक शख्स को पुलिस ने नामजद किया था.
इसके अलावा, राजस्थान के उदयपुर में पाकिस्तान टीम का समर्थन करने वाली टीचर नफीसा अटारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही स्कूल ने भी टीचर को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं देंगे. अगर हिन्दुस्तान में रहेंगे तो देश के प्रति नतमस्तक भी होना पड़ेगा और हिन्दुस्तान के प्रति हर हाल में अपने सम्मान को व्यक्त भी करना पड़ेगा.
'राम का विरोध करने वालों को जनता ने जीरो बना दिया'
कार्यक्रम में सीएम योगी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम का विरोध करने वालों को जनता ने जीरो बना दिया. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे लिए राजनीति नहीं हैं. भगवान राम के बिना भारत की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. जो राम की शरण में गया, उसका उद्धार हुआ. जिसने राम का विरोध किया, उसकी दुर्गति हुई और जनता जनार्दन ने उसे जीरो बना दिया. हमारे लिए राम का नाम सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, बल्कि गरीबों की सेवा के लिए है.