Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021 CM Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आजतक ने शुक्रवार 06 अगस्त को 'पंचायत आजतक' (Panchayat AajTak) का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत विपक्षी पार्टियों के नेताओं और किसान नेता राकेश टिकैत जैसी कई हस्तियों ने हिस्सा लिया.
यूपी में आगामी चुनावों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी का दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि 2022 में हम अपने मुद्दों को जनता की अदालत में लेकर जाएंगे. और मैं उम्मीद करता हूं कि जो ट्रैक रिकॉर्ड 2014, 2017 और 2019 में रहा है, उसे दोहराएंगे.
ऐसे में जब उनसे कांग्रेस के यूपी में सक्रिय होने खासकर प्रियंका गांधी के सक्रिय होने की बात कही गई तो उन्होंने यहां चुटकी लेते हुए अलग अंदाज में अपना जवाब दिया.
प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में सक्रिय होने पर सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए एंकर्स से कहा कि वो एक बड़ी राष्ट्रीय नेता हैं, कहां आप उन्हें राज्यों के चुनाव में खपाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो राष्ट्रीय नेता क्या बल्कि अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, जितनी बार वो उत्तर प्रदेश आई हैं उससे ज्यादा बाद तो इटली गई होंगी.
सबको ध्यान में रखकर बने कानून
सीएम योगी ने यूपी में जातियों को साथ लेकर चलने की बात पर भी चर्चा की. इसी कड़ी में उन्होंने एक सवाल कि ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में सीएम योगी जितने भी क़ानून ला रहे हैं वे सभी मुसलमानों को टारगेट किये जाने वाले कानून हैं, पर यूपी सीएम ने कहा कि हम किसी जाति, मजहब को ध्यान में रख कर कानून नहीं बना रहे हैं.
लॉ एंड ऑर्डर पर उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की चौबीस करोड़ जनसंख्या को ध्यान में रखकर ही कानून बनाते हैं. सीएम ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता का हित होगा तो उसमें सबका हित हो जाएगा. इसलिए यूपी में सबको योजनाओं का लाभ हुआ है.