Panchayat AajTak Uttar Pradesh 2021 UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आजतक ने आज शुक्रवार 06 अगस्त को 'पंचायत आजतक' (Panchayat AajTak) का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, किसान नेता राकेश टिकैत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई हस्तियों ने हिस्सा लिया.
यह खास कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के ताजमहल होटल में आयोजित गया. आजतक की यह खास पंचायत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के साथ खत्म हुई. आइये देखें कि तमाम नेताओं ने क्या खास तैयारियां 2022 विधानसभा चुनावों के लिए की हैं.
चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2022 में हम अपने मुद्दों को जनता की अदालत में लेकर जाएंगे. और मैं उम्मीद करता हूं कि जो ट्रैक रिकॉर्ड 2014, 2017 और 2019 का रहा है, उसे दोहराएंगे.
ब्राह्मण सम्मेलनों में खुशी दुबे का मामला उठने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने उल्टा सवाल किया कि जब उसका नाम उठ रहा है तो फिर डिप्टी एसपी मिश्रा और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त शुक्ला का भी नाम उठना चाहिए. क्या खुशी दुबे का नाम उठाने वाले इन्हें ब्राहम्ण नहीं मानते. इसमें जाति का मुद्दा कहां से आया. इस मामले में न्यायालय न्याय करेगा.
प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में सक्रिय होने पर योगी ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वो एक बड़ी राष्ट्रीय नेता हैं, कहां आप उन्हें राज्यों के चुनाव में खपाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो राष्ट्रीय नेता क्या बल्कि अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, जितनी बार वो उत्तर प्रदेश आई हैं उससे ज्यादा बाद तो इटली गई होंगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तो स्वागत करना चाहते हैं. अगर किसान आएगा तो हम उनका स्वागत करेंगे और अगर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाला कोई आएगा तो उसका भी अलग स्वागत होगा.
योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन पर भी बोला. उनसे सवाल किया गया कि इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए मुश्किल गढ़ बन रहा है तो उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश जानता है कि अगर बीजेपी है तो पूर्व में, मध्य में और बुंदेलखंड सब जगह सुरक्षा है. वरना यही पश्चिमी उत्तर प्रदेश है जहां कभी कोसी कलां तो कभी मुज्फ्फरनगर में दंगे होते थे. वहीं पिछले 7 साल में केन्द्र की मोदी सरकार ने जितना काम किया है उतना पहले कभी नहीं हुआ. फसल बीमाा योजना लागू की, गन्ना किसानों का भुगतान हुआ, एमएसपी का लाभ मिला और चीनी मिलें बंद नहीं हुई बल्कि बंद हुई चीनी मिलों को दोबारा चालू किया.
योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव और हाथरस के मामलों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दोनों मामले में कार्रवाई उनकी सरकार ने की और जितना काम उनकी सरकार ने किया, उतना ही सीबीआई ने किया वह उससे आगे नहीं पहुंच पाई. जिन लोगों ने जो कृत्य किए हैं हो सकता है उन्हें कुछ समय बाद इस पर पछतावा हो. ये मामला अभी न्यायालय में है और इसलिए हमें अभी इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहिए.
योगी ने कहा कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता का हित होगा तो उसमें सबका हित हो जाएगा. इसलिए यूपी में सबको योजनाओं का लाभ हुआ है. यूपी में 17 फीसदी आबादी है मुस्लिमों की और योजनाओं का लाभ उन्हें 35 फीसदी तक मिला है. मुस्लिमों को कानून के निशाने पर लिए जाने के आरोप उन्होंने कहा कि अगर कोई तोड़-फोड़ करेगा और आगजनी करेगा जो हम क्या उसकी आरती उतारेंगे. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने कहा 24 करोड़ जनता की सुरक्षा के लिए जो जरूरी होगा वो एजेंसिया तय करेंगी. गाड़ी पलटने के सवाल पर उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि ‘एक्सीडेंट किसी का भी हो सकता है.’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितिन प्रसाद लोकसभा चुनाव के समय ही भाजपा में आना चाहते थे. उन्होंने जातिवाद और ब्राहम्णों के ठगे जाने के आरोपों पर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब वंशवाद और जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है. उन्होंने कहा कि ये 90 के दशक की बात है जब उनके लिए पहचान का संकट खड़ा हो गया था.
योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा 18+ की आबादी का वैक्सीनेशन हुआ है. इतना पूरे देश में कहीं नहीं हुआ. उन्होंने अखिलेख के वैक्सीन नहीं लगवाने पर चुटकी ली और कहा ‘उनके अब्बा जान तो लगवा चुके हैं वैक्सीन’.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जब कोरोना का पहला मामला सामने आया तब प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग फैसिलिटी नहीं थी. हमने इस दिशा में काम किया और अब हमारे पास 2 लाख से ज्यादा बेड हैं. कोरोना काल में मैं और मेरा पूरा ऑफिस कोरोना की चपेट में आ गया था. उसके बावजूद हमने खुद को अस्पताल में भर्ती नहीं किया बल्कि हम लगातार जनता की सेवा करते रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को 700 टन ऑक्सीजन मिल रही थी जबकि 2 करोड़ की आबादी वाले दिल्ली को 800 टन ऑक्सीजन मिल रही थी. हमने ये कैसे किया, हमने शुरुआत से अस्पतालों की ऑक्सीजन की ऑडिट कराई जबकि दिल्ली सरकार ऑडिट से भाग गई.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में 522 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं. इस दौरान हमें पीएम केयर से भी ज्यादा संख्या में प्लांट मिले हैं. इससे राज्य की बड़ी मदद हुई है. बाकी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ने ग्रामीण इलाकों में बड़ी मदद मिली.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है. कोरोना से होने वाली हर मौत दुखद है. वैसे भी किसी की मौत दुखद है. गंगा के तटवर्ती इलाकों से जो दृश्य आए हैं वैसे दृश्य पहली बार नहीं आए. ऐसे दृश्य 2012 और 2014 में भी आए हैं. किसी भी बड़ी नदी या नदी के तटवर्ती इलाकों में गंगा में शव के प्रवाह के माध्यम अंतिम संस्कार की परंपरा है. हिंदू परंपरा में तीन तरह से अंतिम संस्कार होता है जो जिसमें अग्नि संस्कार, भू-समाधि और जल प्रवाह हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण कानून और लव जिहाद से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कानून के नतीजे सामने आ रहे हैं. हमारी एजेंसियों ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है जिसके तार 25 राज्यों में फैले थे. उन्होंने अपना शिकार मूक-बधिर बच्चों को बनाया.
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेख के 400 सीट वाले बयान पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मैं तो हैरान हूं कि उन्होंने 500 सीट क्यों नहीं बोला, अब जब बोलना ही है तो कुछ भी बोल दो. सपना देखने का हक सबको है. अखिलेश यादव ने कही ये बातें
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसा कि कोरोना काल में उनके संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की जनता उनकी शक्ल हो देखने को तरस गई. सीएम योगी ने कहीं ये अन्य बातें
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य में कई एक्सप्रेसवे बना रहे हैं. इसमें गंगा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे शामिल हैं. आगरा एक्सप्रेसवे का भी उन्होंने आनन-फानन में उद्धाटन कर दिया था लेकिन उसका बाकी का भुगतान हमारी सरकार ने किया. पूरी जानकारी यहां देखें
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के फीता काटने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सपा के भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. जब हम सरकार में आए तो पता चला कि जमीन अधिग्रहण भी नहीं हुआ उसके लिए. हमने इसके लिए जमीन अधिग्रहण की और अब बहुत जल्द इस पर काम पूरा होने वाला है.
योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा कि ‘उनके अब्बा जान कहते थे कि वहां परिंदा भी पर नहीं मारने देंगे. लेकिन अब वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है और अगले तीन साल में वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा.’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप केन्द्र सरकार के आंकड़े देखें तो उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे कम है. जबकि राज्य में देश की सबसे ज्यादा आबादी है. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते 4.5 साल में 4.5 लाख नौजवानों को नौकरी दी है. करीब 1.5 लाख शिक्षकों और 1.5 लाख ही पुलिस कर्मियों की भर्ती की है. इन भर्तियों पर कोई सवाल भी नहीं उठा सकता. हमने पीएम स्टार्टअप योजना जैसी कई योजनाओं में युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया है. सीएम योगी ने गिनाए ये आंकड़े
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012-2017 का समय देखेंगे तो औसतन हर तीसरे-चौथे दिन प्रदेश में एक बड़ा दंगा होता था. दंगा किसी ने भी किया हो नुकसान दोनों पक्षों का होता था. लेकिन पिछले 4.5 साल में हमने उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त रखा है. इससे प्रदेश में माहौल बदला है, निवेश का माहौल बना है. यहां पढ़ें पूरी खबर
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार की कई योजनाओं को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाना था. स्वच्छ भारत के बारे में भी यही था, अगर ये उत्तर प्रदेश में सफल होती तो देश में सफल होती क्योंकि सबसे ज्यादा संख्या में शौचालय से वंचित उत्तर प्रदेश के लोग ही थे. इस मिशन की शुरुआत के ढाई साल के बाद केवल कुछ लाख शौचालय ही बन सके थे. फिर हमारी सरकार आई जिसने राजमिस्त्रियों की ट्रेनिंग कराई और एक वर्ष में करोड़ों शौचालय का निर्माण कराया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम जब सरकार में आए हमने किसानों का कर्ज माफ किया था. हमने 86 लाख किसानों का 36,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. उनसे सवाल किया गया कि अब चुनाव होने जा रहा है तो लगातार शिलान्यास हो रहे हैं तो चुनाव 4.5 साल के कामकाज पर निर्भर करेंगे या इन 6 महीनों के काम पर, इस पर योगी ने कहा कि हम तो लगातार ये काम कर रहे हैं.
पंचायत आजतक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘योगी या राजयोगी’ के सवाल पर कहा कि मैं ‘योगी भी हूं और कर्मयोगी भी.’ उन्होंने कर्मयोगी की परीक्षा के सवाल पर कहा कि मैं कर्मयोगी हूं, हर दिन परीक्षा से गुजरता हूं और यूपी में अगली बार भी भाजपा की सरकार आएगी. मैं आपको इस बात का विश्वास दिलाता हूं. सीएम योगी ने कही ये बातें
पंचायत आजतक के आखिरी पड़ाव में बातचीत होगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे. अब से कुछ ही देर में मुख्यमंत्री लाइव होंगे.
अखिलेश यादव से सॉफ्ट हिंदुत्च की ओर जाने से जुड़े सवाल पर कहा कि हम बीजेपी वालों से बड़े हिंदू हैं. नेताजी (मुलायम सिंह यादव) तो सैफई में कब से हनुमान जी की पूजा करते आ रहे हैं तो क्या वो हिन्दू नहीं है. बीजेपी की हिन्दू होने की परिभाषा हमें मंजूर नहीं है, वो परिभाषा जो लोगों को लड़ाती है और द्वेष फैलाती है.
शिवपाल यादव की समय ना देने की शिकायत पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी हमारे साथ आ रही है शायद इसलिए उनकी ये शिकायत हो, लेकिन उनसे फोन पर बात हो जाएगी. मुलाकात नहीं होने पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव नजदीक हैं और वो कभी-कभी मुख्यमंत्री की तारीफ कर देते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी 400 सीट जीतेगी. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने 3 सीटें किसके लिए छोड़ दी तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए और विपक्ष के लिए.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार को विज्ञापन की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने इंवेस्ट मीट की बड़े-बड़े विज्ञापन लगाए और पूछा कि सरकार कह रही है कि 4.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए, लेेकिन जमीन पर क्या उतरा. सैमसंग हम लाए, क्या इसके कागज नहीं देखे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण की नीति बनाई तब इन मोबाइल कंपनियों ने यहां जमीन खरीदी. उन्होंने कहा कि हमारे काल में अमूल के दो प्लांट लगे और मदर डेयरी का एक प्लांट लगा. प्रदेश के किसानों का दूध खरीदा गया. लेकिन अब अमूल के प्लांट के लिए दूध गुजरात से आ रहा है, यहां के किसानों का दूध क्यों नहीं खरीदा जाता.
अखिलेश यादव से अपने चाचा शिवपाल यादव के सहयोग को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आपने उनसे सवाल कर लिया और आपको अगर उनका जवाब नहीं समझ में आया तो इसका मतलब वो हमारी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिवपाल चाचा साथ आएं, सरकार बनाएं और सम्मान पाएं.
अखिलेश ने आजम खान और पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे के मुद्दे पर बात कही. उन्होंने कहा ‘फाइल तो योगी जी की भी मेरे पास आई थी.’
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में बड़ी पार्टी या छोटी पार्टी होने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस छोटी पार्टी है. इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वो उसके साथ गठबंधन करेंगे तो उन्होंने कहा कि उसका पुराने गठबंधन के साथियों के साथ अनुभव अच्छा नहीं रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं करेगी. सपा छोटे दलों को साथ लाने का काम करेगी.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार के वादों को लेकर कहा कि ये सरकार मैनिफेस्टो नहीं मनीफेस्टो बनाती है. उन्होंने कहा कि जो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है उसका काम हमने शुरू किया. पूछ लीजिए जमीन अधिग्रहण किसने किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सिर्फ फीता काटने के अलावा काम क्या किया है. लखनऊ में मेट्रो वहीं तक जाती है जहां तक समाजवादी पार्टी ने बनाई थी.
अखिलेश यादव ने सरकार के नौकरी देने के वादे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि वादा तो 70 लाख नौकरियां देने का था, अब 4 लाख के पोस्टर लगा रहे हैं. और ये नौकरियां भी कहां मिली हैं इसका भी अता-पता नहीं. आपने इतने निवेश सम्मेलन किए, एमओयू साइन होने की बात कही, जमीन पर कहां बना है.
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के 4 बजे उठने के सवाल पर उल्टा पूछा कि आपको किसने बताया कि योगी जी 4 बजे उठते हैं. अगर वो 4 बजे उठते हैं तो क्या करते हैं. मैं भी साढ़े तीन बजे उठता हूं, और जो रूटीन योगी जी का है वही मेरा है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की गरीब जनता को जब पूरी तरह वैक्सीन लग जाएगी तो उसके बाद आखिरी इंसान में होउंगा जो वैक्सीन लगवाउंगा. मैंने अभी वैक्सीन नहीं लगवाई है. उनसे जब पूछा गया कि कहीं उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर वैक्सीन तो नहीं लगवा ली तो उन्होंने कहा ‘अखिलेश यादव ऐसा काम नहीं करता.’
अखिलेश ने सवाल किया कि कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो क्यों है. ये जनता का पैसा, अगर बंगाल में ममता दीदी अपनी फोटो लगा रही है ताे आपत्ति क्या है?
अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में यूपी की सरकार विफल रही है. वह लोगों को इलाज उपलब्ध नहीं करा पाई, दवाओं को उपलब्ध नहीं करा पाई, किस तरह से पहला लॉकडाउन किया गया, मजदूरों के घर लौटने के दृश्य कौन भूल सकता है.
कार्यक्रम में अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के नंबर-1 होने की सूची गिनाई. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मिड-डे मील में बच्चों को नून-रोटी खिलाने में, मिड-डे मील की धांधली को उजागर करने वाले पत्रकारों की आवाज दबाने में, गंगा में लाशें बहाने, लाशों को दफन करने में, कोरोना में दवाओं की कालाबाजारी करने में, जापानी बुखार से मरने वालों की संख्या इत्यादि में नंबर-1 है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में सबसे पहला काम भाजपा ने ये किया कि वो अपना खुद का संकल्प पत्र भूल गई. उसे उसने कूड़ेदान में फेंक दिया. भाजपा ने देशभर में यहां तक कि दिल्ली में नंबर-1 होने के विज्ञापन लगाए हैं. किस चीज में नंबर में नंबर वन है यूपी?
पंचायत आजतक कार्यक्रम के ‘यूपी में खेला होई’ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी का चुनाव नहीं ये देश का चुनाव हो रहा है. राज्य में समाजवादी पार्टी अपना काम कर ही है और जनता भी उनकी सरकार में हुए कामों को याद कर रही है.
ओवैसी ने टू- चाइल्ड पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में 50 फीसदी बच्चे कुपोषण के साथ पैदा होते हैं. शिशु जन्म देने वाले डॉक्टरों की भारी कमी है. हर 100 में से 10 लोगों को नौकरी नहीं है. एम्प्लॉयमेंट पोर्टल पर 33 लाख से ज्यादा युवाओ के नाम हैं और सरकार टू- चाइल्ड पॉलिसी लेकर आ रही है. इसके जवाब में सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए मेडिकल कॉलेजों की गिनती बढ़ा दी गई है. इसके अलावा यूपी का MMR (Maternal Mortality Ratio) रेट नेशनल एवरेज से ज्यादा है जिसे काबू में करने के लिए पॉलिसी जरूरी है. उन्होंने कहा कि पॉलिसी 10 वर्षों के लिए है.
ओवैसी ने कहा कि अगर बाबरी मस्जिद शहीद न होती तो क्या कोर्ट ऐसा फैसला देता. कोर्ट के फैसले को ठीक से पढ़ा जाए. उन्होंने कहा कि बाबरी मेरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी.
सिद्धार्थ नाथ ने सवाल किया कि वे मानते हैं कि मुस्लिमों की हालत खराब है और जो कोई भी उन्हें आगे उठाने के लिए सामने आएगा उनका वे स्वागत करेंगे. मगर ओवैसी अपना एजेंडा तो बताएं. वे स्पष्ट करें कि वे अल्पसंख्यकों को आगे लाने के लिए क्या करेंगे.
यूपी में जाति और र्धम की राजनीति के सवालों में सिद्धार्थ नाथ सिंह और ओवैसी आमने-सामने हैं.
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि यूपी में अल्पसंख्यकों की शिक्षा का स्तर बेहद कम है. अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ने के लिए अपनी राजनैतिक आवाज की जरूरत है. उन्होंने सवाल किया कि 5 साल में मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया है.
राकेश टिकैत ने बताया कि 15 अगस्त को वह दिल्ली के वाल्मीकि समाज मंदिर में तिरंगा फहराएंगे. उन्होंने दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराने की घटना पर कहा कि राजस्थान के एक मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट की बिल्डिंग पर भगवा झंडा फहराया था जिसपर कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो फिर लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने पर आपत्ति क्यों. उन्होंने यह भी कहा कि उस दिन RSS के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनाकर लाल किले पर खड़ा किया गया था.
राकेश टिकैत ने कहा कि वह बातचीत के दरवाजे पर बैठे हैं और सरकार का इंतजार करेंगे. वे दरवाजा तोड़कर अंदर नहीं जाएंगे और बाहर ही इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा कि वह 1 साल, 2 साल, 3 साल तक इंतजार करेंगे और अपना सब्र नहीं खोएंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान हमेश गरीब रहे वो आगे न बढ़ पाए. और खुद चमचमाती कोठियों में रहकर किसानों की मेहनत का फैसला करते हैं. उन्होंने कहा कि किसान की मेहनत का फैसला दिल्ली की चमचमाती कोठियों में नहीं होगा.
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि पार्लियामेंट में कानून बनने से पहले ही उघोगपतियों ने अपने गोदाम कैसे बना लिए. इसका मतलब कहीं ये तो नहीं कि देश की पार्लियामेंट पर उघोगपतियों का कब्जा हो गया है.
शिवपाल यादव ने कहा कि वह किसान आंदोलन के पूरी तरह समर्थन में है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत पिछले 7 महीने से किसानों की जायज मांगों के साथ धरने पर हैं वह चाहते हैं कि टिकैत अगले चुनावों में लड़ें और विधानसभा आएं.
शिवपाल यादव ने कहा कि राजनैतिक मंशा से किसी जनप्रतिनिधि को गलत और झूठे मुकदमों में जेल में डाल देना बिल्कुल गलत है. कोरोना के नाम पर जनप्रतिनिधियों के पूरे अधिकार ले लिए गए हैं. जेल में बंद लोगों की 2 सालों से मिलाई भी नहीं हो पाई. उन्हें नामांकन भरने का भी मौका नहीं दिया गया. तो ऐसे में लोकतंत्र कहां बचा? उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ जो हुआ वो बेहद गलत और दुखद है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कल 05 अगस्त को लखनऊ में साइकिल रैली की जिसमें शिवपाल यादव का सहयोग प्राप्त नहीं हुआ. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बार बार समय मांगने पर भी समय नहीं मिला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अलग हैं.
शिवपाल सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार राज्य में फेल हुई है. हर व्यक्ति भ्रष्टाचार की चपेट में आ गया है और कोरोना महामारी में भी सरकारी पूरी तरह फेल हुई है. ऐसे में एक जैसे सेक्यूलर विचारधारा वाली सभी पार्टियां एक हों और बीजेपी की नाकामियों कि खिलाफ लड़ें.
ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के साथ गठबंधन के मुद्दे पर बोला कि अभी इंतजार कीजिए ‘देखिए आगे क्या खेला होता है, वो 100% भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.’ उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को सब पता चलेगा और निषाद पार्टी के संजय निषाद भी हमारे मंच पर मौजूद होंगे. असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन बने रहने के मुद्दे पर उन्होंने कहा ‘'दुकान में कुछ माल ऐसे होते हैं तो बिकते नहीं, लेकिन उन्हें फिर भी रखा जाता है'
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी को राज्य में लंबे समय तक सत्ता नहीं मिली. जब अनुप्रिया पटेल और ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ आए तब जाकर बीजेपी को सत्ता मिली. भाजपा इसको भूल गई है क्या?
अनुप्रिया पटेल के मंत्री बनाए जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि उन्हें भले केन्द्र में मंत्री बना दिया गया हो. लेकिन समाज सब देख रहा है कि वो वहां अपनी आवाज नहीं उठा पा रही. इस तरह भाजपा में जितने ये सब मंत्री और सांसद हैं वो सब के सब लोडर हैं. उन्होंने हुंकार भरी कि अगर निषाद पार्टी उनके साथ आ जाए तो भाजपा का जीतना मुश्किल हो जाएगा.
कार्यक्रम में ओम प्रकाश राजभर ने योगी के उत्तराखंड से होने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा में केशव मौर्य हो गए शिखंड और सीएम हो गए उत्तराखंडी’. उन्होंने भाजपा के विकास के वादों पर भी तंज कसा. भाजपा के सड़कों के जाल बिछाने के दावे पर उन्होंने कहा कि उसके सारे वादे सिर्फ टीवी पर है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार को खूब निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वो प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए चुनाव लड़ेंगे. वह राज्य की 403 सीटों और 75 जिलों में पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
पंचायत आजतक के ‘छोटे हुए तो क्या हुआ!’ सत्र में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि अब समय आ गया है कि निषाद समाज को अपना हक मिले. अब ये सबको पता है कि ‘निषाद समाज जिधर होगा, सरकार उधर ही बनेगी.’
सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रजीत सरोज और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रज़ा तुष्टिकरण और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए. इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा था कि वो जातीय जनगणना कराएगी. अब फिर से जनगणना होने वाली है तो क्या केन्द्र की भाजपा सरकार जातिगत जनगणना कराएगी. तय हो जाए ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी.’
सत्र के दौरान कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में अव्यवस्था का दृश्य कोई भूल सकता है क्या? लोगों को दवाओं के लिए परेशान होते, मां गंगा में लाशों के बहने का दृश्य कोई भूल सकता है क्या? इस पर भी सरकार की संवदेनहीनता इतनी ज्यादा है कि उसने इस भूल को स्वीकार नहीं किया. उन्होंने बसपा और भाजपा के बीच एक ‘साइलेंट गठबंधन’ होने की बात कही.
बसपा की चुनाव तैयारियों के सवाल पर पार्टी नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि जब मायावती सरकार थी तब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राम मंदिर को लेकर फैसला सुनाया था. तब राज्य में पूरी तरह से कानून व्यवस्था बरकरार रही थी. तब कानून का राज था. अब जनता पांच साल सपा का शासन देख चुकी है और 4.5 साल की भाजपा की सरकार भी देख चुकी है. इसलिए जनता अब बसपा का साथ देगी क्योंकि मायावती सरकार विकास और कानून व्यवस्था की मिसाल है.
कार्यक्रम में ‘अबकी बार किसकी सरकार’ सत्र में समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रजीत सरोज ने कोरोना काल में योगी सरकार की विफलता पर तंज कसा. उनसे सवाल किया गया था कि कोरोना काल में समाजवादी पार्टी कहां थी तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लगातार जनता के बीच मौजूद थी. जबकि कोरोना से यूपी त्रस्त था और सीएम योगी बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
पंचायत आजतक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनाव मोड में रहती है. हम लगातार भारत की जनता के लिए काम करते हैं. ना कि किसी पार्टी के नेता के लिए या परिवार के लिए. उन्होंने ये बात कोरोना काल में राज्य सरकार की विफलता का चुनाव में सामना करने के सवाल पर कही.
सत्येन्द्र दास ने कहा कि राम मंदिर के जहां विरोधी हैं वहीं सहयोगी भी हैं. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कार सेवकों पर गोली चलाई, उन्हीं की बहू ने मंदिर के लिए 5 लाख दिए. मंदिर अब आखिरकार बन कर तैयार हो और हर किसी को भगवान का अर्शीवाद मिले ऐसी उनकी कामना है.
राम मंदिर निर्माण के सवाल पर विनय कटियार बोले कि विध्वंस में समय नहीं लगता, निमार्ण में लगता है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की लड़ाई में हमने 4 सरकारें खो दीं, मगर हम ये मानते हैं कि 4 सरकारें शहीद हुईं. उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को मस्जिद बनाने के लिए भी जगह दी गई है जिससे वे खुश हैं. आयोध्या में हर कोई खुश है, सभी का विकास होगा.
आजतक के मंच पर अपने नाम से रावण हटाने के सवाल पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि नाम में 'राम' वाले भी आसाराम और राम रहीम निकल आते हैं. देखें उनसे हुई पूरी बातचीत
अयोध्या को वेटिकन से जोड़ने पर आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि अयोध्या नगरी का नाम किसी और शहर से जोड़ना संभव ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह नगर स्वयं भगवान नारायण का शरीर है और भगवान स्वयं कहते हैं कि उन्हें बैकुण्ठ से अधिक प्रिय यह अयोध्या नगरी है. उन्होंने कहा कि जहां भगवान ने स्वयं अवतार लिया है, उस नगर के दर्शन भर से प्राणी तर जाते हैं.
राजू श्रीवास्तव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस वर्ष बच्चे बड़े भाग्यशाली हैं जो बिना परीक्षा पास हुए हैं. हालांकि, जो 0.6 प्रतिशत बच्चे फिर भी फेल हो गए हैं, वो जरूर आगे चलकर नेता बनेंगे.
अयोध्या का राम मंदिर समय पर बनकर तैयार होगा या नहीं, इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं कि राम मंदिर समय पर ही मिलेगा. यह गर्व की बात है कि करोड़ों लोगों के बीच भगवान राम ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने मंदिर के शिलान्यास के लिए चुना. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है और आगे भी जो कहेगी वो करती रहेगी.
मंच पर मालिनी अवस्थी ने अपने अंदाज में गाना गाकर कहा कि यूपी से अब बेटियां जाना नहीं चाहतीं. प्रदेश में महिलाएं खुशहाल हैं.
नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण में हो रही देरी के सवाल पर राजू श्रीवास्तव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसकी मांग तो 25 साल से हो रही थी, मगर पिछली सरकारों ने केवल वहां पत्थर लगाकर छोड़ दिया. शायद उन्हें पता ही नहीं था कि फिल्म सिटी होता क्या है. मगर अब योगी आदित्यनाथ इस काम को पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने आखिर में कहा कि योगी जी जो कहते हैं वो करते हैं, वरना गाड़ियां पलटने लगती हैं.
मालिनी अवस्थी ने कहा कि हाल के समय में काशी का कायापलट हुआ है और पूरा नगर और सुंदर हो गया है. इस बात पर हाल ही में काशी के मणिकर्णिका घाट पर पानी भरने के बाद गलियों में शव जलाने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को नकारात्मक चीजें छोड़ कर अच्छी अच्छी चीजें देखनी चाहिए.
आजतक पंचायत में लंच ब्रेक के बाद अब 'पिक्चर अभी बाकी है' प्रोग्राम जारी है. मंच पर मनोज तिवारी, राजू श्रीवास्तव, मालिनी अवस्थी और निरहुआ मौजूद हैं.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि 2022 चुनावों में दलित वोट कितना निर्णायक साबित होगा. यहां देखें उनसे हुई बातचीत का पूरा अंश
यूपी में जातीय समीकरण पर प्रमोद तिवारी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी और पवन पांडे ने अपनी अपनी राय रखी. यहां देखिए उनसे हुई बातचीत का पूरा अंश
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर से हुई उनकी मुलाकात में आखिर क्या हुआ. देखें उनसे हुई पूरी बातचीत
कार्यक्रम में सतीश महाना ने कांग्रेस पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इनोवा पार्टी है. इनोवा में 7 सीटें होती हैं कांग्रेस के पास 7 थीं, अब एक चली गई. चुनाव के बाद वो स्कूटर पार्टी हो जाएगी और बसपा इनोवा पार्टी. समाजवादी पार्टी अपना लक्ष्य तय कर चुकी है. उन्होंने कहा कि चुनावों में उन्हें भाजपा को चुनौती देने वाला कोई दूर-दूर तक नजर नहीं आता है. जबकि बहुत दूर दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई चल रही है.
कार्यक्रम में मंत्री सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के ‘2022 में बाइसिकल’ नारे का जवाब दिया कि समाजवादी पार्टी ने तय कर लिया है कि वो 2022 में 22 सीटों पर ही विजय करेगी. यानी 2022 में बस 22 साइकिल आएंगी.
कार्यक्रम में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश में आना नहीं चाहते थे, लेकिन अब उन्हें जमीन एलॉट की गई है और उनका डेटा सेंटर बनेगा. मुंबई के हीरानंदानी भी डेटा सेंटर बना रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि योगी राज में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ी है. लड़किया अब रात 12 बजे भी घर से निकल सकती हैं. उनके साथ हुई पूरी बातचीत यहां देखें
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश उद्योगों की पहली पसंद बना है. राज्य में निवेश बढ़ा है. सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी ने जब अपने प्लांट को शिफ्ट करने का मन बनाया तो वो पूरी दुनिया में और भारत में भी उत्तर प्रदेश आई. अब उसका प्लांट चालू हो चुका है.
आज के कार्यक्रम में चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं किसी के आगे झुकता नहीं. मैं बहुत प्रैक्टिकल हूं और खुली आंखों से सपने देखता हूं. इसलिए मेरी मूंछ ऊपर रहती है, वो दूसरों को चुभ रही है. वरना यहां तो दलितों के मूंछ ऊपर करने पर हत्याएं हो जाती हैं.
चन्द्रशेखर आजाद ने पार्टी के फंड जुटाने के सवाल पर कहा कि मैं तो बनारस गया था नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने गया था. तभी एक एकाउंट नंबर जारी किया था. हमारे खाते चेक कर लें तो पता चल जाएगा कहां से पैसा आ रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान खुद के चुनाव लड़ने पर नहीं रहेगा, बल्कि आजाद समाज पार्टी को चुनाव लड़वाने पर रहेगा.
भाजपा की सरकार ब्लैकमेल करती है. देश में दो लोगों की संपत्ति बेहताशा बढ़ी है. पहले है अमित शाह के बेटे जय शाह, दूसरे हैं मायावती जी के भाई आनन्द जी, इतना पैसा बिजनेस से तो नहीं आ सकता. ऐसे में कभी-कभी सीबीआई वगैरह के डर से भी राजनीतिक समझौते होते हैं.
आज के कार्यक्रम में चन्द्रशेखर आजाद ने प्रियंका गांधी से मुलाकात और गठबंधन के सवाल पर कहा कि आजाद समाज पार्टी जिस किसी के भी साथ गठबंधन करेगी तो वो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर होगा. दलित की आबादी 30% है जो पार्टी हमें सही रिप्रेंजेटेशन देगी हम उसके साथ जाएंगे.
चन्द्रशेखर आजाद ने उनकी नई पार्टी के वोट कटवा भर रह जाने के सवाल पर कहा कि दलित अब वोट कटवा नहीं रहा. आजादी से लेकर अब तक वह अपने अधिकारों के प्रति सजग हुआ है.
भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने ‘दलित वोट का दम’ प्रोग्राम में कहा कि उनकी आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी के लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने माना कि यूपी में समय से ऑक्सीजन की तैयारी नहीं थी. हालांकि, सरकार ने हर जरूरी और संभव प्रयास किया और आपदा को बढ़ने नहीं दिया. इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि यदि डोनाल्ड ट्रंप की चापलूसी के लिए उनका इंतजार किया न जाता तो कोरोना इतना भयावह नहीं होता.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने लक्ष्मीकांत बाजपेयी को घेरते हुए कहा कि इतने वरिष्ठ नेता होते हुए पार्टी ने उन्हें हाशिए पर रखकर तीन चुनाव हारे जितिन प्रसाद को आगे किया गया. इस बात पर लगातार तंज कसते हुए उन्होंने बीजेपी को ब्राह्मण विरोधी भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने 2 बार प्रदेश अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव ठुकराया है.
यूपी को बाढ़ से कब निजात मिलेगी, इस सवाल का जवाब दिया जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने. यहां देखें पूरी बातचीत
ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष न रखने के सवाल पर बीजेपी के लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि पार्टी किसी को भी यह दायित्व दे सकती है चाहे उसकी जाति कोई भी हो. पार्टी किसी की भी जात नहीं देखती. इसपर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा कि 1 दिन पहले शादी हुई खुशी दुबे के साथ जो हुआ बीजेपी का सबसे बड़ा पाप है. यह पार्टी की जातिवादी सोच का ही परिणाम है.
भाजपा के कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि कब्जा खाली कराए गए रोहिंग्या चाहे तो अरविंद केजरीवाल के घर चले जाएं. उनसे हुई पूरी बातचीत यहां देखें
यूपी में ब्राह्मण समाज किसके साथ है, इसका जवाब BSP के सतीश मिश्र ने क्या दिया, यहां देखें पूरा सेशन
बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बढ़ती महंगाई के सवाल पर कहा कि यूपी में मंंहगाई है ही नहीं. उन्होंने कहा कि वे दिनभर सुबह से शाम तक लोगों से मिलते हैं और उन्हें एक भी व्यक्ति महंगाई से नाराज नहीं मिलता. उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में न महंगाई है और न ही महंगाई कोई चुनावी मुद्दा है.
यूपी में हाल में हुए पंचायत चुनावों की हिंसा के सवाल पर BJP प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह बोले कि प्रदेश में चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष हुए हैं. कुछ हिस्सों से जरूर ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं मगर निश्चिंत रहें क्योंकिजिसने भी ऐसी हरकतें की हैं उन्हें न सरकार बख्शेगी और कोई बीजेपी का नेता उन्हें बचा नहीं सकता.
BSP नेता सतीश चंद्र मिश्र ने आरोप लगाए कि बीजेपी ने वर्षों से मंदिर के नाम पर केवल चंदा एकट्ठा किया है. यहां देखें उनसे हुई पूरी बातचीत
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य में कानून हर हाल में स्थापित किया जाएगा. अगर अपराधी गोली चलाएंगे तो पुलिस उनपर फूल नहीं बरसाएगी. एंकाउंटर स्ट्रैटजी के सवाल पर उन्होंने क्या कहा, यहां देखें
प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश में जातिगत जनगणना के सवाल से बचते हुए कहा कि वह इस पर कोई जवाब नहीं देना चाहेंगे. जो पार्टी का फैसला होगा, वे उसी फैसले के साथ होंगे.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आजतक के मंच पर विपक्ष को घेरा और योगी सरकार की सरहना की. यहां देखें पूरा सेशन
कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्र सिंह ने मंच से जानकारी दी कि यूपी में कोई भी इलाका बाढ़ से प्रभावित नहीं है. बाढ़ की सबसे बड़ी वजह नेपाल से आने वाला पानी है मगर उत्तर प्रदेश में बाढ़ प्रबंधन समय से कर लिया गया है जिसके चलते बाकी राज्यों में भले बाढ़ की समस्या हो मगर यूपी में स्थिति काबू में है.
आज के कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि बसपा किसी की 'B' टीम नहीं है. जब कांग्रेस वाले विपक्ष में होते हैं, तब वो हम पर भाजपा की 'B' टीम होने का आरोप लगाते हैं. वहीं जब भाजपा विपक्ष में होती है तो वो कांग्रेस की 'B' टीम होने का आरोप लगाती है. लेकिन बसपा किसी की 'B' टीम नहीं है.
सतीश चंद्र मिश्र से बसपा में आकाश की भूमिका और बसपा की विरासत को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने बोला कि ये सवाल किसी विरासत का नहीं है. आकाश जी की भूमिका युवाओं, पढ़े-लिखे लोगों को पार्टी से जोड़ने में है और इसके लिए पार्टी की अपनी रणनीति है. अगर बात आप चंद्रशेखर आजाद से चुनौती की बात करें तो भीम आर्मी चंद्रशेखर आजाद जैसे लोगों को विपक्ष खड़ा करता है ताकि BSP की ताकत को कम किया जा सके मगर ऐसा होने वाला नहीं है.
ब्राहम्णों वोट को लेकर सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज को धर्म के नाम पर बहकाया गया. BSP सरकार में ब्राह्मण समाज को साथ लेकर चला गया जबकि समाजवादी सरकार में ब्राह्मणों के काम होने ही बंद हो गए हैं. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि BJP सरकार में ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं. वहीं आयोध्या में मंदिर के नाम पर सिर्फ पैसा एकट्ठा किया जा रहा है.
अयोध्या के राम मंदिर को लेकर उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया. उन्होंने भाजपा से हिसाब मांगा कि आप राम मंदिर के नाम पर 1993 से पैसा इकट्ठा रहे हैं. इसमें डॉलर तक में पैसे जुटाए गए. अब जब सुप्रीम कोर्ट से लगभग डेढ़ साल पहले फैसला आया तो आपने फिर से लोगों को झोला लेकर पैसा इकट्ठा करने के लिए दौड़ा दिया गया.
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि उन्होंने 20 सालों से यह नारा नहीं सुना. जिन्होंने नारा बनाया, वहीं दोहराते रहते हैं. अपने जवाब में उन्होंने ये बातें भी कहीं
BSP के कम होते युवा वोटर्स के सवाल पर सतीश मिश्र ने कहा कि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पढ़े-लिखें युवाओं को पकौड़े बेचने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने यह भी भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जैसे लोगों को विपक्ष खड़ा करता है ताकि BSP की ताकत को कम किया जा सके मगर ऐसा होने वाला नहीं है.
यूपी डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अगर कांग्रेस, सपा और बसपा एक हो जाएं तो भी भाजपा 300 से ज्यादा सीटें ही जीतेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
BSP नेता सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज धर्म के नाम पर बहकाया गया. BSP सरकार में ब्राह्मण समाज को साथ लेकर चला गया जबकि समाजवादी सरकार में ब्राह्मणों के काम होने ही बंद हो गए हैं. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि BJP सरकार में ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं. वहीं आयोध्या में मंदिर के नाम पर सिर्फ पैसा एकट्ठा किया जा रहा है्
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा कभी वोट पाने के लिए चुनाव नहीं लड़ती है. बल्कि वो चुनाव लड़ती है जिससे उत्तर प्रदेश मजबूत बने, हमने जो भी काम किए हैं वो उत्तर प्रदेश को मजबूत बनाने के लिए किए हैं. अगर हमें वोट पाने के लिए चुनाव लड़ना होता तो हम भी सत्ता में आने के बाद लोगों का ऋण माफ कर देते. आज उत्तर प्रदेश निवेश करने वाला प्रदेश बन गया है. देश में मोबाइल बनाने का ये एक प्रमुख केन्द्र हैं.
किसानों के मुद्दे पर दिनेश शर्मा ने कहा कि किसान बीजेपी की प्राथमिकता है. यूपी में एक दिन का भी आंदोलन नहीं हुआ. राज्य सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया है और प्रदेश का किसान बीजेपी से खुश भी है. पंजाब बॉर्डर पर डटे किसान सरकार से कितने खुश या नाखुश हैं यह पंजाब चुनाव के बाद साफ हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में हुई मौतों और गंगा में तैरती लाशों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसी तस्वीरें अपवाद थीं. कोरोना काल में यूपी का प्रबंधन दुनिया भर में आदर्श मॉडल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी बैठकें कीं और प्रबंधन के काम में ढिलाई नहीं आने दी. अपने पिता की मृत्यु पर भी वो प्रदेश की जनता के लिए काम करते रहे.
रीता बहुगुणा जोशी की नाराजगी को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी में उनकी बात सुनी जाएगी. उनकी प्रदेश अध्यक्ष से बात होने दीजिए. वहीं मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने के बयान को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि वो बहकावे में आकर ये बात कर रहे हैं.
खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा काडर बेस पार्टी है. पार्टी में ऊपर से जो आदेश होता है, पार्टी का कार्यकर्ता उसका पालन करता है.
यूपी के कोरोना प्रबंधन को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आर्दश मॉडल. उन्होंने क्या क्या उपलब्धियां गिनाईंं, यहां देखें
पहले कार्यक्रम कौन बनेगा मुख्यमंत्री में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अगले चुनावों में 315 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने सभी सवालों के जवाब में क्या-क्या कहा, यहां देखें
दिनेश शर्मा ने कहा कि किसान बीजेपी की प्राथमिकता है. यूपी में एक दिन का भी आंदोलन नहीं हुआ. राज्य सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया है और प्रदेश का किसान बीजेपी से खुश भी है. पंजाब बॉर्डर पर डटे किसान सरकार से कितने खुश या नाखुश हैं यह पंजाब चुनाव के बाद साफ हो जाएगा.
बसपा के पूर्व नेता जितेन्द्र सिंह के भाजपा में शामिल होने पर रीता बहुगुणा जोशी की नाराजगी को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी में उनकी बात सुनी जाएगी. उनकी प्रदेश अध्यक्ष से बात होने दीजिए.
वहीं मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने के बयान को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि वो बहकावे में आकर ये बात कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. एक समय था जब बार बार राज्य में कर्फ्यू लगता रहता था. अब योगी सरकार में सांप्रदायिक दंगों की स्थिति बनने की नहीं दी गई है.
कोरोना काल में हुई मौतों और गंगा में तैरती लाशों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसी तस्वीरें अपवाद थीं. कोरोना काल में यूपी का प्रबंधन दुनिया भर में आदर्श मॉडल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी बैठकें कीं और प्रबंधन के काम में ढिलाई नहीं आने दी.
केशव मौर्य ने कोरोना काल में भाजपा प्रबंधन को सराहा. पूरी जानकारी यहां पढ़ें
आज के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश चुनावों में वोटों के गणित को लेकर भाजपा की रणनीति साफ की. उन्होंने कहा कि 60 फीसदी हमारा है, 40 में बंटवारा है और उसमें भी हमारा है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुरुआत से ही विपक्ष को घेरना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता के हित की बातों को टालकर केवल संसद को बाधित करने की नीयत रखता है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी सरकार पर कोई भी आरोप नहीं लगा सकता कि किसी अपराधी को संरक्षण दिया गया है. उन्नाव और हाथरस के मामले में यूपी पुलिस की छवि पर भी सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार जो प्रक्रिया होती है वही फॉलो की गई है. बढ़ते एंकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस पर गोली चलाने वालों पर पुलिस फूल नहीं बरसाएगी. राज्य में कानून का ही राज होगा.
कोरोना संकट के समय गरीबों को बांटे गए राशन को याद कराते हुए उन्होंने कहा कि BJP जाति और संप्रदाय की राजनीति नहीं करती है. संकट के समय बगैर भेदभाव सभी गरीबों के घर सरकार ने राशन पहुंचाया है. भाजपा अगले चुनावों में कम से कम 315 सीटें जितेगी.
कोरोना संकट के समय गरीबों को बांटे गए राशन को याद कराते हुए उन्होंने कहा कि BJP जाति और संप्रदाय की राजनीजि नहीं करती है. संकट के समय बगैर भेदभाव सभी गरीबों के घर सरकार ने राशन पहुंचाया है. भाजपा अगले चुनावों में कम से कम 315 सीटें जितेगी.
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा ने कहा कि उनकी सरकार पर कोई भीयह आरोप नहीं लगा सकता कि किसी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया गया है. उन्नाव और हाथरस के मामले में यूपी पुलिस की छवि पर भी सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार जो प्रक्रिया होती है वही फॉलो की गई है. सरकार की तरफ से कभी कोई भेदभाव नहीं किया गया है. बढ़ते एंकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस पर गोली चलाने वालों पर पुलिस फूल नहीं बरसाएगी. राज्य में कानून का ही राज होगा.
मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुरुआत से ही विपक्ष को घेरना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता के हित की बातों को टालकर केवल संसद को बाधित करने की नियत रखता है. ब्राह्म्मणों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा कतई नहीं मानती. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग सरकार के खुश हैं और सरकार के माध्यम से सुशासन उनकी प्राथमिकता है.
आज के कार्यक्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दूसरे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, BSP के सतीश चंद्र मिश्र, BJP प्रेसिडेंट स्वतंत्र देव सिंह, BJP के लक्ष्मीकांत बाजपेयी, INC नेता प्रमोद तिवारी, SP नेता तेज नारायण पांडे, भीम आर्मी प्रेसिडेंट चंद्रशेखर आजाद, कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना, महेंद्र सिंह, BJP सांसद मनोज तिवारी, यूपी फिल्म बोर्ड चीफ राजू श्रीवास्तव, गायिका मालिनी अवस्थी, गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ, BJP नेता विनय कटियार, राम जन्म भूमि के पुजारी सत्येंद्र दास, कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन समेत कई अन्य हस्तियां शामिल होंगी.
महाबैठक के पहले कार्यक्रम 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री?' में अब से कुछ ही देर में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) हमसे जुड़ेंगे.