scorecardresearch
 

Supreme Court on Freebies: 'पार्टियां चुनाव जीतने के लिए ज्यादा वादे करती हैं', मुफ्त उपहार बांटने पर SC ने जताई चिंता

Supreme Court on Freebies: सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अपने सीमित दायरे में हमने निर्वाचन आयोग को दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए कहा था. हमारे निर्देशों के बाद चुनाव आयोग ने पार्टियों के साथ सिर्फ एक बैठक की.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'चुनाव आयोग ने पार्टियों के साथ सिर्फ एक बैठक की'
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा-निस्संदेह यह एक गंभीर मुद्दा है

राजनीतिक दलों की ओर से वोटर्स को मुफ्त उपहारों के वादे को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई की. इस पर चिंता जताते हुए CJI एन वी रमणा (CJI N V Ramana) ने कहा कि निस्संदेह यह एक गंभीर मुद्दा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले भी कई बार इस मुद्दे पर कह चुका है कि यह एक खेल का मैदान नहीं है. पार्टियां चुनाव जीतने के लिए और ज्यादा वादे करती हैं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अपने सीमित दायरे में हमने निर्वाचन आयोग को दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए कहा था. हमारे निर्देशों के बाद चुनाव आयोग ने पार्टियों के साथ सिर्फ एक बैठक की. उन्होंने राजनीतिक दलों से विचार मांगे थे. यहां तक तो हमें पता है, लेकिन उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता.

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय से कहा कि उन्होंने सिर्फ पार्टियों को ही शामिल क्यों किया है, जबकि सभी स्टेक होल्डर्स की इस नीति निर्माण में सहभागिता जरूरी है. इतना ही नहीं कोर्ट ने याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय से भी यह भी पूछा कि तमाम राजनीतिक दल वादे कर रहे हैं तो आपने सभी पार्टियों की जगह सिर्फ दो पार्टियों का ही जिक्र क्यों किया. याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि वह बाकी पार्टियों को भी इसमें शामिल करवाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

मुफ्त उपहार को अपराध घोषित किया जाए

कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग से पूछा कि क्या चुनाव से पहले वोटर्स से किए गए मुफ्त उपहारों के वादे को पूरा करने के लिए भी विचार किया जाता है? बता दें कि इस मामले पर याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि सरकारी फंड से मुफ्त उपहार बांटने का वादा स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करता है. इसलिए इसे अपराध घोषित किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement