scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: योगी राज में एक हजार से ज्यादा ब्राह्मण मारे गए- पवन पांडे

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडे ने कहा कि ब्राह्मण समाज भारतीय जनता पार्टी से नाराज है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक विकास दुबे ही नहीं यूपी में करीब 1,000 ब्राह्मणों का एनकाउंटर हुआ है.

Advertisement
X
सपा नेता पवन पांडे ने बीजेपी पर किया वार (फोटो: आजतक)
सपा नेता पवन पांडे ने बीजेपी पर किया वार (फोटो: आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवन पांडे ने किया योगी सरकार पर वार
  • उन्होंने कहा कि ब्राह्मण यूपी सरकार से नाराज

Panchayat Aaj Tak UP 2021 Pawan Pande: समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडे ने कहा कि ब्राह्मण समाज भारतीय जनता पार्टी से नाराज है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक विकास दुबे ही नहीं यूपी में करीब 1,000 ब्राह्मणों का एनकाउंटर हुआ है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार को आयाेजित महाबैठक 'पंचायत उत्तर प्रदेश आजतक' में उन्होंने यह बात कही. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि खुशी दुबे का क्या अपराध है जो उसे जेल में डाल दिया गया है.  उन्होंने कहा, 'रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले को बीजेपी की सदस्यता दे दी गई. बीजेपी में ब्राह्मण उत्पीड़न के सबसे बड़े उदाहरण तो खुद लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी हैं, जो कई साल से हाश‍िए पर हैं.' 

बीजेपी में जाति का कोई संकट नहीं: लक्ष्मीकांत बाजपेयी

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि पार्टी के सामने जाति का कोई संकट नहीं है. बीजेपी ने सारे विकास कार्य जाति, धर्म से परे किए हैं. इसलिए जनता के सामने कोई सवाल भी नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग खुशी दुबे के नाम पर राजनीति कर कर रहे हैं उन्हें न्याय नहीं दिलाना चाहते. उन्होंने कहा कि अगर रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले को अगर पार्टी की सदस्यता दी गई तो यह गलत है. 

Advertisement

यूपी में जाति फैक्टर है इसे स्वीकार करना होगा: प्रमोद तिवारी 

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी और बिहार में जाति, धर्म का असर होता है इसे स्वीकार करना होगा. कुपोषण के इंडेक्स में ये दोनों राज्य ऊपर हैं. ये लोग जानते हैं कि इनके सामने धर्म का सहारा है, इसलिए वे यह कहते हैं कि महंगाई नहीं है. दुर्भाग्य है कि क्षेत्रीय पार्टियां तो जाति एवं धर्म की राजनीति करती ही थीं, यहां आकर राष्ट्रीय दल भी ऐसी राजनीति करने लगे हैं. 

तिवारी ने कहा, 'धर्म और उसका दुरुपयोग निकाल दें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी की यह हैसियत नहीं है कि बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी, छुट्टे जानवरों जैसे मसलों पर जनता के बीच आ सके. पश्चिम यूपी में तो किसानों की वजह से ये बिल्कुल नहीं जा सकते.' 

उन्होंने कहा कि जनता ने सत्ता बदलने का मन बना लिया है. जब 104 रुपये का पेट्रोल भराकर आती है, तो वह यह कैसे स्वीकार कर सकती है कि महंगाई नहीं है. 

Advertisement
Advertisement