scorecardresearch
 

'इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर रखे थे अहमदाबाद में बम', तब मैं CM था: पीएम मोदी

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: पीएम मोदी ने कहा कि कभी मुंबई में बम फटते थे, तो किसी दिन दिल्ली में, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, गुवाहाटी, लुधियाना, अगरतला, इंफाल, कितने ही शहर उस दौरान बम धमाकों से धर्राए, कितने ही निर्दोष नागरिक उन हमलों में मारे गए.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के हरदोई में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के हरदोई में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आतंकवाद से गरीबों को होता है सबसे ज्यादा नुकसानः PM
  • हरदोई की रैली में 2006 काशी बम धमाके का भी किया जिक्र

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र किया और अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा, 'इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर अहमदाबाद में बम रखे गए थे, तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था.' उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि ये आतंकी धमाकों में साइकिल का इस्तेमाल क्यों करते थे.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे. मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता. उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी. उन्होंने कहा, कभी मुंबई में बम फटते थे, तो किसी दिन दिल्ली में, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, गुवाहाटी, लुधियाना, अगरतला, इंफाल, कितने ही शहर उस दौरान बम धमाकों से धर्राए, कितने ही निर्दोष नागरिक उन हमलों में मारे गए.

आतंकवाद से गरीब और मध्यम वर्ग को होता है नुकसान

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप सभी जानते हैं कि जब आतंकी हमला होता है, आतंकवाद बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान, गरीब को, मध्यम वर्ग को उठाना पड़ता है. जब आतंकी हमला होता है तो सामान्य मानव की जिंदगी प्रभावित होती है, व्यापार प्रभावित होता है, पर्यटन ठप पड़ जाता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अनेक आतंकियों को फांसी की सजा मिली है. आज मैं इसका जिक्र इसलिए कर रहा हूं क्योंकि कुछ ऐसे ही आतंकियों के प्रति राजनीतिक दल मेहरबान रहे हैं. ये देश की सुरक्षा के लिए बहुत खतरे की बात है. 

2006 काशी बम धमाके का भी किया जिक्र

पीएम ने आरोप लगाया कि 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था. संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था. वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था. जब 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई,  तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था.

पीएम ने कहा कि 2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में बम धमाके हुए थे. 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक काजमी नाम के आतंकी से मुकदमा वापस ले लिया था. लेकिन इस मामले में भी अदालत ने समाजवादी सरकार की साजिश नहीं चलने दी और उस आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

ऐसे ही यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था. ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया, और भी खतरनाक रहा है. ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं. ये लोग बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं. इतने वर्षों तक मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि अहमदाबाद ब्लास्ट केस की सुनवाई चल रही थी. आज जब अदालत ने आतंकियों को सजा सुना दी है, तो मैं अब विषय को देश के सामने उठा रहा हूं और मैं आज गुजरात पुलिस की भी प्रशंसा करूंगा कि उसके प्रयासों से आतंकियों के कई मॉड्यूल्स का खात्मा हुआ है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमें ऐसे लोगों, ऐसे राजनीतिक दलों से हमेशा सतर्क रहना है. ये लोग कुर्सी के लिए अपने स्वार्थ के लिए देश को भी दांव पर लगा देते हैं. देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर देते हैं.

ये भी पढ़ेंः-

 

 

Advertisement
Advertisement