प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 जनवरी को होने वाली रैली टल गई है. सूत्रों का कहना है कि मौसम विभाग ने 8-9 जनवरी को लखनऊ में बारिश की आशंका जताई है, ऐसे में बारिश की संभावना को देखते हुए रैली रद्द करने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि बारिश और कोरोना के बढ़ते केसों के चलते रैली को रद्द करने का फैसला किया गया है.
हालांकि, बीजेपी यूपी का कहना है कि पार्टी ने लखनऊ में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा था. लेकिन आधिकारिक तौर पर यह कार्यक्रम तय नहीं हुआ था, ऐसे में जब कार्यक्रम तय नहीं हुआ, तो रद्द की बात ही नहीं है. बताया जा रहा है कि 8-9 जनवरी को लखनऊ में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. इस वजह से पीएम का कार्यक्रम नहीं बन पाया.
यूपी में पीएम मोदी ने 1 महीने में की 8 रैलियां
यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी लगातार एक्टिव हैं. उन्होंने राज्य में 1 महीने में 8 रैलियां कीं. पीएम मोदी 2 जनवरी को मेरठ पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में 700 करोड़ की अनुमानित लागत से खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है. जिसमें 540 महिलाओं और 540 पुरुषों सहित 1,080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता होगी.
इससे पहले पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में 11,000 करोड़ रुपये की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले खंड का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने वाराणसी में काशी कॉरिडोर, प्रयागराज में कई योजनाओं, एक्सप्रेस वे समेत तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और आधारशिला रखी थी.