scorecardresearch
 

PM मोदी ने क्यों छुए थे BJP कार्यकर्ता के पैर? शख्स ने खुद बताया

हाल में उन्नाव गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक पार्टी कार्यकर्ता के पैर छूते दिख रहे थे. प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों किया इसको लेकर सभी के मन में सवाल था. ऐसे में अब उसी कार्यकर्ता ने खुद इस पूरी घटना की वजह के बारे में बताया है.

Advertisement
X
PM Modi
PM Modi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने छुए थे कटियार के पांव
  • कटियार बोले- अब हम छह विधानसभाएं जीतेंगे ही

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान के बीच पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यूपी चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगने उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान मंच पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो चर्चा का विषय बन गया. दरअसल उन्नाव की पुरवा विधानसभा में रैली मंच पर एक भाजपा नेता जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार पीएम मोदी के पैर छूने लगे. इस पर पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में ऐसा कुछ किया, जो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.  वायरल वीडियो में उन्नाव में मंच पर पीएम मोदी  के पैर छूने आगे बढ़े भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार को पीएम ने रोक दिया था और खुद उनके पैर छुए थे.

Advertisement

'पीएम ने हाथ पकड़कर कहा- ऐसा नहीं करते'

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया कि जब मैंने प्रधानमंत्री को राम दरबार भेंट किया उसके बाद मैंने उनके पैर छुए तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ कर मुझसे कहा- नहीं ऐसा नहीं करते. मैंने पहले ही बताया माननीय प्रधानमंत्री जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे हैं और मुझे वरिष्ठ प्रचारकों के साथ अनेकों वर्षों तक साथ रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. शायद कई ऐसे प्रचारक केंद्रीय कार्यकारिणी में हैं जिनका मुझे आशीर्वाद कई वर्षों तक प्राप्त रहा है.

'स्वयं सेवक संघ एक भाव है जिसमें कोई ऊंच नीच नहीं'

कटियार ने बताया कि शायद उन्होंने मेरी बॉडी लैंग्वेज, मेरे चेहरे से जो पढ़ा था वह एक कार्यकर्ता, एक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूर्व प्रचारक और इस समय वर्तमान में पूरे विश्व के सबसे बड़े नेता उनके बीच का एक मिलन था. वह भाव थे क्योंकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भाव ही है जिसमें ना कोई ऊंच है ना कोई नीच है. ना कोई जाति है ना कोई पाती है. वहां हमारे सबसे टॉप लीडर भी छोटे से कार्यकर्ता के साथ नीचे दरी पर उसको साथ बैठा कर भोजन करते हैं.

Advertisement

'अब तो हम छह की छह विधानसभाएं जीतेंगे ही'

उन्होंने कहा कि ऐसा समरसता का भाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में मिलता है. वही भाव कल मंच पर था. मुझे तो एक यह लगा एक संघ के बहुत बड़े प्रचारक मेरे सामने खड़े हैं. बस इतना ही मेरे अंदर भाव था. हमारी जो आपके मीडिया के सर्वे थे या जो जनता के सर्वे थे, उस आधार पर हम पहले से ही  उन्नाव की 6 विधानसभाओं में जीत रहे थे क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं ने पिछले 5 सालों से लगातार नीचे जमीन पर बूथ तक काम किया है. लेकिन कल जब इतने बड़े हमारे भगवान के पैर इस उन्नाव के जमीन पर पड़ गए, जिसके लिए उन्नाव के निवासी तरस रहे थे तो निश्चित तौर पर छह की छह विधानसभाएं हम बहुत बड़े बहुमत के साथ जीतने वाले हैं.

पीएम मोदी ने छुए थे कटियार के पांव

आपको बता दें कि दरअसल उन्नाव में रैली के मंच पर जैसे ही पीएम पहुंचे तो भाजपा के उन्नाव जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार को प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने के लिए कहा गया. भाजपा नेता अवधेश कटियार ने भगवान राम मूर्ति भेंट करने के बाद झुककर पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छुए. जैसे ही कटियार झूके तुरंत पीएम मोदी ने हाथ से इशारा कर अवधेश कटियार को ऐसा करने से रोक दिया. हैरान तो लोग तब हो गए जब शिष्टाचार स्वरूप खुद पीएम मोदी ने अवधेश कटियार के पैर छुए और इस यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement