उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम दौरा हो रहा है. अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी की आधारशिला और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास होना है. इसे ही बीजेपी के लिए मिशन यूपी की शुरुआत माना जा रहा है.
पीएम मोदी बोले कि यूपी में वैक्सीनेशन रिकॉर्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है. चौधरी चरण सिंह जी के रास्तों पर हमारी सरकार चल रही है और किसानों की मदद कर रही है. हमारी सरकार का फोकस छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने पर है. एमएसपी, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा योजना, पेंशन समेत कई योजनाओं के दम पर छोटे किसानों के लिए किए जा रहे हैं.
केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास है कि छोटी जोत वालों को ताकत दी जाए।
— PMO India (@PMOIndia) September 14, 2021
डेढ़ गुणा MSP हो, किसान क्रेडिट कार्ड का विस्तार हो, बीमा योजना में सुधार हो, 3 हज़ार रुपए की पेंशन की व्यवस्था हो, ऐसे अनेक फैसले छोटे किसानों को सशक्त कर रहे हैं: PM @narendramodi
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी निवेश की पहली पसंद बना है, योगीजी की टीम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को आगे बढ़ा रही है. यूपी को पहले विकास में रुकावट के रूप में देखा जाता था, आज वहां पर ही देश के बड़े अभियानों में सबसे आगे है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से पहले गरीबों की हर योजना में रोड़े अटकाए जाते थे. एक-एक योजना लागू करने के लिए दर्जनों बार चिट्ठी लिखनी पड़ती थी. पहले यहां घोटाले होते थे, भ्रष्टाचार चरम पर था. आज योगीजी की सरकार ईमानदारी के साथ आगे बढ़ रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले यहां शासन गुंडों और माफियाओं की मनमानी से चलता था, लेकिन अब माफियाराज चलाने वाले सलाखों के पीछे हैं. पश्चिमी यूपी में पहले पलायन का माहौल था, लेकिन अब यूपी में ऐसा नहीं होता है.
पीएम मोदी ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने भारत के भविष्य की नींव तैयार की थी. उन्होंने वृंदावन में कॉलेज बनवाया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए ज़मीन उन्होंने ही दी थी. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में आधुनिक हथियार बनाए जा रहे हैं, ग्रेनेड से लेकर युद्धपोत अब यहां पर ही बन रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि अभी तक लोग अलीगढ़ के ताले के भरोसे रहते थे. पीएम मोदी ने एक किस्सा सुनाया, अलीगढ़ से ताले के मुस्लिम सेल्समैन हर तीन महीने में हमारे गांव आते थे. वो काली जैकेट पहनकर आते थे, हर तीन महीने में वो आते थे. उनकी मेरे पिताजी से दोस्ती थी, वो अपने पैसों को मेरे पिता के पास छोड़ देते थे और जब वो गांव छोड़कर जाते थे तब पैसे ले जाते थे.
पीएम मोदी ने कहा कि बचपन में हमने यूपी के सीतापुर और अलीगढ़ को जानते थे. अलीगढ़ के ताले पहले घरों की रक्षा करते थे, अब अलीगढ़ के हथियार देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के सपूत श्यामजी कृष्ण वर्मा और लाला हरदयाल से मिलने के लिए प्रथम विश्व युद्ध के वक्त राजा महेंद्र सिंह यूरोप गए थे. उसी के बाद अफगानिस्तान में भारत की पहली निर्वासित सरकार बनी, इस सरकार का नेतृत्व राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने किया था. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मुझे श्यामजी कृष्ण वर्मा की अस्थियों को वापस लाने का मौका मिला.
उनकी गाथाओं को जानने से देश की कई पीढ़ियां वंचित रह गईं।
— PMO India (@PMOIndia) September 14, 2021
20वीं सदी की उन गलतियों को आज 21वीं सदी का भारत सुधार रहा है: PM @narendramodi
अलीगढ़ के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है. पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वर्गीय कल्याण सिंह होते तो काफी खुश होते. आजादी की लड़ाई में कई ऐसे योद्धा रहे, जिनका परिचय नई पीढ़ी से नहीं करवाया गया. 20वीं सदी की गलतियों को 21वीं सदी का भारत सुधार रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी हो, छोटूराम जी या फिर राजा महेंद्र सिंह जी, नई पीढ़ी को इनसे परिचित कराने का काम हो रहा है. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इन कोशिशों को और गति दी जा रही है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, ऐसे वक्त में भारत में जीवन और जीविका को बचाने के लिए देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी की अगुवाई में भारत दुनिया के लिए मिसाल बना है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में यूपी में निवेश बढ़ा है, हमने 1.61 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है. पीएम मोदी ने ही डिफेंस कॉरिडोर का वादा किया था, जिसके अलीगढ़ नोड पर आज काम शुरू हो रहा है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी बन रही है. केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लाई गई है, जिससे समाज के हर तबके के लिए काम हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने यहां पर यूनिवर्सिटी के मॉडल का जायजा लिया, कॉरिडोर को लेकर दी गई जानकारियों को देखा.
क्लिक करें: कौन थे भारत की पहली निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति राजा महेंद्र सिंह? अब ऐसे याद किए जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में अलीगढ़ पहुंचेंगे. यहां पर पीएम मोदी को यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखनी है और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास करना है.
भारत मां के सच्चे सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 14, 2021
जनकल्याण और देशहित के लिए सदैव तत्पर रहने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह को अलीगढ़ में भव्य विश्वविद्यालय के रूप में सच्ची श्रद्धांजलि व सम्मान दे रही है भाजपा सरकार#BJP4UP pic.twitter.com/hFvS0eOvUx
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शिक्षाविद 'राजा महेन्द्र प्रताप सिंह' जी की स्मृतियों को समर्पित एक राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के द्वारा होगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 14, 2021
अलीगढ़ मण्डल के 395 कॉलेज इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होंगे।
आभार प्रधानमंत्री जी!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में 'नए उत्तर प्रदेश' की संकल्पना साकार हो रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 14, 2021
आज मा. प्रधानमंत्री जी अलीगढ़ में 'राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय' की आधारशिला रखेंगे व उ.प्र.डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का अवलोकन करेंगे।
आपका अभिनंदन!
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ पहुंच रहे हैं. करीब 12 बजे पीएम मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. इस कदम को जाट समुदाय को साधने के तौर पर देखा जा रहा है, साथ ही पीएम मोदी डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे.
अलीगढ़ में बनने वाली ये यूनिवर्सिटी 92 एकड़ में फैली होगी, जबकि 395 कॉलेज इसके अंतर्गत आएंगे. वहीं, डिफेंस कॉरिडोर का ऐलान खुद पीएम मोदी ने 2018 में किया था. अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में 19 कंपनियां निवेश करेंगी, करीब 1300 करोड़ का निवेश होगा.
The University is being established by the State Government in the memory and honour of the great freedom fighter, educationist and social reformer, Raja Mahendra Pratap Singh ji.
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2021