उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. चुनावी समर में कूदने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बुंदेलखंड के महोबा जा रहे हैं.
पीएम मोदी 19 नवंबर को महोबा पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण कर बुंदेलखंड को वो बड़ी सौगात देंगे.
भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि पीएम मोदी के लिए वीर आल्हा-ऊदल की नगरी भाग्यशाली रही है. पिछले विस चुनाव का आगाज भी यहीं से हुआ था. 2022 के चुनाव को लेकर पीएम महोबा की धरती से आगाज करने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण करेंगे, इससे महोबा, हमीरपुर, बांदा के खेतों और गांवों को पानी मिलेगा. बता दें कि महोबा से ही पीएम मोदी ने तीन तलाक खत्म करने का एलान किया था.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. हेलिपैड, टेंट, वीआईपी रेस्ट हाउस से लेकर वीआईपी वाहन, लाभार्थियों को लाने और छोड़ने की व्यवस्था की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंप दी गई है.
(इनपुट- नाहिद अंसारी)