scorecardresearch
 

बेटियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल की तो किसे तकलीफ हुई ये आप जानते हैं... प्रयागराज में बोले पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां तेज हैं. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हैं. यहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लिया. यहां उनका भाषण पूरी तरह आधी आबादी यानि महिलाओं पर केंद्रित था.

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रयागराज में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • लड़कियों की शादी की उम्र का किया जिक्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां तेज हैं. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हैं. यहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लिया. यहां उनका भाषण पूरी तरह आधी आबादी यानि महिलाओं पर केंद्रित था.

Advertisement

पीएम मोदी ने यहां शादी के लिए बढ़ाई गई महिलाओं की उम्र को लेकर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमारी सरकार ने बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल कर दी है. ये लड़कियों के कल्याण के लिए एक कोशिश है क्योंकि बेटियां पढ़ना चाहती हैं और जीवन में कुछ करने के लिए बराबरी का अवसर चाहती हैं. लेकिन इस फैसले से किसे तकलीफ हो रही है ये भी आप लोग देख ही रहे हैं.

PM Modi
PM Modi

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि  बेटियों को स्कूल न छोड़ना पड़े, इसके लिए भी हमने काम किया है. हमारी सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने में कभी पीछे नहीं रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सुकन्या सुमंगला योजना के तहत ढाई करोड़ बेटियों के अकाउंट खोले गए हैं. स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत करोड़ों शौचालय बनाए गए. उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर दिए. इससे उनके जीवन में सुविधा और गरिमा भी बढ़ी. आयुष्मान योजना के तहत भी सबसे ज्यादा फायदा बहनों को ही मिला है.

Advertisement
PM Modi
PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के लिए कितना कुछ किया गया वह पूरा देश देख रहा है. राज्य की महिलाओं ने तय कर लिया है कि वह पहले की सरकारों वाला समय नहीं आने देंगी. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को जो सुरक्षा और गरिमा दी, वह अभूतपूर्व है.

 

Advertisement
Advertisement