प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Kanpur) आज यानी मंगलवार को कानपुर पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने कानपुर को मेट्रो की सौगात दी. इसके साथ बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया. यहां निराला नगर रेलवे ग्राउंड में पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने यूपी की पिछली सरकारों को घेरा.
इससे पहले पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो का सफर भी किया. इसमें सीएम योगी और मंत्री हरदीप सिंह पुरी उनके साथ थे. इससे पहले पीएम IIT के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.
पिछले दिनों कानपुर में पीयूष जैन के ठिकानों पर जो छापा पड़ा उसका भी मोदी ने रैली में जिक्र किया और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि बीते दिनों जो बक्से भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि यह भी बीजेपी ने किया है. मोदी बोले कि पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सबके सामने आ गया है. लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और इसका क्रेडिट नहीं ले रहे. मोदी बोले कि नोटों का जो पहाड़ सबने देखा यही उनकी (सपा) उपलब्धि है.
- पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों को समय की कीमत नहीं पता थी. मोदी ने दावा किया कि उनकी डबल इंजन की सरकार में योजनाएं समय पर पूरी होती हैं.
जिस यूपी को कभी अवैध हथियारों वाली गैंग के लिए बदनाम किया गया था, वही उत्तर प्रदेश देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कॉरिडोर बना रहा है. इसीलिए यूपी के लोग कह रहे हैं- फर्क साफ है.
- जनसभा में पीएम मोदी ने कानपुरिया अंदाज और ठग्गू के लड्डू का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि लोग भले बोलते हों कि ऐसा कोई ठगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं. लेकिन मेरे लिए ऐसा कोई नहीं जिसको कानपुर में दुलार ना मिला हो.
पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में शामिल सीएम योगी ने कहा कि कानपुर मेट्रो लोगों को जाम से निजात देगी और कानपुर की तस्वीर बदल देगी. वह बोले कि स्वार्थ की राजनीति से कानपुर का नुकसान हुआ है, जिसमें उद्योग ठप हुआ,अराजकता फैली. योगी ने दावा किया कि अब ऐसा नहीं होता. योगी बोले कि यूपी देश का पहला राज्य है जहां 5 शहरों में मेट्रो का संचालन होता है.
इससे पहले आईआईटी कानपुर में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है क्योंकि आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है, वहीं दूसरी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं. यहां पीएम मोदी छात्रों को मिलने वाली डिग्री की बात कर रहे थे. पीएम ने यह भी कहा कि बिना तकनीक के अब जीवन अधूरा होगा.
कानपुर IIT ने आपको वह ताकत दी है कि अब आपको अपने सपने पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता है. 21वीं सदी पूरी तरह से प्रौद्योगिकी संचालित है. इस दशक में भी तकनीक अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है. बिना तकनीक के अब जीवन एक तरह से अधूरा होगा.
बता दें कि पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो के पहले फेज की शुरुआत की है. यह आईआईटी कानपुर से मोती झील तक पूरा 9 किलोमीटर लंबा खंड है. इस दौरान प्रधानमंत्री आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो से ही गए. कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है, और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है.