scorecardresearch
 

यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी ने लखनऊ में गुजारे 48 घंटे, दिखी योगी संग केमिस्ट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह सीएम योगी के साथ एकांत में कंधे पर हाथ रखे बातचीत करते नजर आए तो शाम को एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आई.

Advertisement
X
पीएम मोदी, केशव मौर्य, योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा
पीएम मोदी, केशव मौर्य, योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी के साथ पीएम मोदी की केमिस्ट्री
  • केशव मौर्य की पीएम मोदी से मुलाकात
  • 2022 के भविष्य की सियासी तस्वीर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लखनऊ में प्रवास पर थे. डीजीपी सम्मलेन में भाग लेने के लिए भले ही लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन रविवार को पीएम मोदी सुबह सीएम योगी के साथ एकांत में कंधे पर हाथ रखे बातचीत करते नजर आए तो शाम को एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आई. पीएम मोदी के साथ योगी-केशव की आई तस्वीर सूबे में बीजेपी के भविष्य के राजनीति को बयां करने वाली बताई जा रही है.

Advertisement

2022 यूपी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बेहद तेज होती जा रही हैं. ऐसे में पीएम मोदी लगातार दौरा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. डीजीपी कांफ्रेंस का आयोजन लखनऊ में कर बीजेपी हाईकमान ने योगी आदित्यनाथ सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था में हुए सुधार का संदेश देने की कोशिश की है. वहीं, पीएम तीनों कृषि कानून को वापस लेने के ऐलान के बाद बुंदेलखंड पहुंचे और करोड़ों की सौगात दी. इसके बाद मोदी लखनऊ में पहुंचे और दो दिन प्रवास के दौरान सीएम योगी से लेकर दोनों डिप्टी सीएम से मिले. 

पीएम-सीएम के बीच दिखी केमिस्ट्री

डीजीपी सम्मेलन में शामिल होने लखनऊ आए पीएम मोदी से शनिवार को योगी ने राजभवन पहुंचकर मुलाकात की. दोनों साथ बैठे थे, तस्वीर जारी हुई, लेकिन मुलाकात सामान्य और तस्वीर भी सामान्य थी. लेकिन, दूसरे दिन रविवार को मोदी-योगी जिस ढंग से मिले, वह अचानक चर्चाओं में आ गया. पीएम इस तस्‍वीर में योगी के कंधे पर हाथ रख उनसे बातचीत करते नजर आए, जिसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 

Advertisement

राजभवन के गलियारे में पीएम मोदी एकांत में सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत कर रहे हैं. मोदी क्या कह रहे हैं और योगी क्या सुन रहे हैं...? यह बात तो सामने नहीं आ सकी, लेकिन एकांत की यह सिर्फ तस्वीर नहीं बल्कि यह आगे की रणनीति है. प्रधानमंत्री को अब यह कहने की जरूरत नहीं कि उत्तर प्रदेश के चुनाव का चेहरा कौन होगा. यह तस्वीर यूपी में नेतृत्व के साथ-साथ योगी और मोदी की केमिस्ट्री को बयां कर रही है. 

संशय पर लगा विराम

दरअसल, इसी साल जून में जब मुख्‍यमंत्री दिल्ली पीएम से मिलने पहुंचे थे तो यूपी की सियासत गरमा गई थी. तरह-तरह की अटकलें लगाई जानें लगी थीं. सूबे में कोरोना की दूसरी लहर से उपजे असंतोष और पंचायत चुनाव में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन के बीच यह मुलाकात हुई थी. ऐसे में कहा जा रहा था कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है और योगी से आलाकमान नाखुश है. योगी और केशव के बीच भी सियासी खींचतान की खबरें थी. 

हालांकि, यूपी चुनाव से पहले न सिर्फ तमाम विपक्षी दल योगी सरकार को घेरने का भरसक प्रयास कर रहे हैं बल्कि बीजेपी के कई नेता भी खुद को सीएम योगी से बड़ा नेता साबित करने के प्रयास में हैं. 2022 में बीजेपी का चेहरा कौन होगा, यह बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. लेकिन, अमित शाह ने अपने पहले ही दौरे से योगी के चेहरे पर लड़ने के संकेत दिया था. वहीं, अब पीएम मोदी ने योगी के साथ तस्वीर शेयर कर संशय पर विराम लगा दिया है. 

Advertisement

सियासी संदेश दिया

वहीं, इस तस्वीर का एक दूसरा संदेश उस वीडियो का भी जवाब है, जिसे कुछ दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था. प्रधानमंत्री का काफिला चल रहा था, जबकि योगी आदित्यनाथ कुछ कदम पीछे पैदल चल रहे थे, और तब अखिलेश यादव ने यह ट्वीट किया था कि मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री ने पैदल कर दिया.

ओबीसी समाज को भी दिया संदेश

सीएम के कंधे पर मोदी का हाथ यह दिखाता है कि उन्‍हें योगी पर पूरा भरोसा है. इसके साथ-साथ सूबे के पिछड़ी जातियों में एक बड़े संदेश के तौर पर भी यह तस्वीर काफी कुछ कहती है. कहा जाता है कि देश के सबसे बड़े ओबीसी चेहरे प्रधानमंत्री खुद हैं और ऐसे में योगी के कंधे पर हाथ रखकर चहल कदमी करते हुए यह तस्वीर दिखाती है कि पीएम का विश्वास सीएम योगी पर है. विधानसभा चुनाव में भी पार्टी डबल इंजन की सरकार की पैरोकारी इसी संदेश के साथ करती है और चुनाव के दौरान भी करेगी. 

केशव मौर्य को दिया आशिर्वाद

वहीं, पीएम मोदी रविवार को लखनऊ से दिल्ली की वापसी कर रहे थे तभी एयरपोर्ट पर सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा उन्हें विदा करने आए थे. इस दौरान एक तस्वीर दिखी, जो पीएम मोदी और केशव मौर्य की केमिस्ट्री को भी बयां कर रही है. इस तस्वीर में केशव मोर्य अपने दोनों हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं तो पीएम मोदी भी उनके हाथों की बांह को पकड़कर आशीर्वाद देते दिख रहे हैं. 

Advertisement

इस दौरान सीएम योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी तस्वीर में साफ नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह दोनों नेता खामोशी से खड़े हैं. इस तरह पीएम मोदी ने लखनऊ प्रवास दौरान एक तरफ योगी के कंधे पर हाथ रखा तो केशव प्रसाद मोर्य के साथ मुलाकात किया. इस तरह से दोनों दिग्गज नेताओं के साथ संतुलन बनाकर 2022 के चुनाव में उतरने का सियासी संदेश देते नजर आए. 

 

Advertisement
Advertisement