scorecardresearch
 

UP Election: 'मैं PM था पर 2017 तक मुझे काम नहीं करने दिया', हरदोई से मोदी का अखिलेश पर हमला

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि घोर परिवारवादी, आपको बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं. जिनके काले कारनामे ही अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो परिवारवादी कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने किया हरदोई में जनसभा को संबोधित
  • परिवारवाद के मुद्दे पर अखिलेश यादव को घेरा

UP Election 2022: यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. वहीं यूपी के हरदोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे दुख है कि 2014-2017 में इन 'परिवारवादियों' ने मेरा साथ नहीं दिया. मैं यूपी से सांसद हूं, लेकिन 2017 तक उन्होंने (तत्कालीन सपा सरकार) मुझे यूपी के लोगों के लिए काम नहीं करने दिया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अगर आप उन्हें फिर से लाएंगे, तो क्या वे मुझे आपके लिए काम करने देंगे? क्या ऐसे लोगों को फिर से चुना जाना चाहिए?

Advertisement

जनसभा में पीएम मोदी ने बिजली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादी, आपको बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं. जिनके काले कारनामे ही अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो परिवारवादी कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते. साथ ही कहा कि जब मैं यूपी आता था तो यो परिवारवादी मंच पर नहीं आते थे. ये लोग जनता का भला नहीं करने देंगे. 

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी बोले कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति में यूपी के त्योहार रोकते थे, यूपी की जनता उन्हें 10 मार्च को जवाब देगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी में हमने किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए हर गरीब को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी के हरदोई के लोगों ने इस साल 2 बार होली खेलने की तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को बीजेपी की बंपर जीत के साथ पहली होली खेली जाएगी. लेकिन अगर आप 10 मार्च को होली खेलना चाहते हैं, तो आपको मतदान केंद्रों पर इसकी व्यवस्था करनी होगी.


 

Advertisement
Advertisement