scorecardresearch
 

UP: एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट-फिल्म सिटी, ताबड़तोड़ सौगातों से पीएम मोदी सेट करेंगे चुनावी एजेंडा

पीएम मोदी 16 नंवबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देकर कर यूपी का दौरा शुरू करेंगे और उसके बाद चुनावी अचार संहिता लागू होने से पहले तक उद्घाटन, लोकार्पण व शिलांन्यास जैसे आयोजनों के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम करेंगे उद्घाटन
  • जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी का शिलांन्यास
  • पश्चिम यूपी से पूर्वांचल तक साधने का प्लान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का भले ही औपचारिक ऐलान न हुआ हो, लेकिन सियासी दलों ने अपने-अपने प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 2022 के सियासी मैदान में उतरकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उतर चुके हैं. सूबे में चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम मोदी यूपी में कई मेगा परियोजनाओं की सौगात देंगे तो साथ ही कई महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे. मोदी पूर्वांचल से लेकर वेस्टर्न यूपी और बुंदेलखंड इलाके के सियासी समीकरण साधने का काम करेंगे.

Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह (16 नवंबर) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देकर कर यूपी दौरा शुरू करेंगे और उसके बाद चुनावी अचार संहिता लागू होने से पहले तक उद्घाटन, लोकार्पण व शिलांन्यास जैसे आयोजनों के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे. इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर जैसी विकास की सौगात देंगे तो गंगा एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी जैसे मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम मोदी रखेंगे. इस तरह से मिशन-2022 में एक बार फिर से कमल खिलाने की रणनीति है. 

नंवबर में पीएम मोदी के तीन यूपी दौरे

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी पिछले महीने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ-साथ कुशीनगर और संतकबीर नगर का दौरा कर विकास की सौगात दे चुके हैं, जिसे 2022 के यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में नंवबर में अब पीएम मोदी यूपी में तीन दौरे करेंगे, जिनमें 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे जबकि 19 नवंबर को झांसी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. 

Advertisement

मोदी रानी लक्ष्मीबाई की 193वीं जयंती समारोह में शिरकत करेंगे. साथ ही ऐतिहासिक किला परिसर में विशाल रैली 'नल के जरिए जल योजना' समेत कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा डिफेंस कॉरिडोर के तहत झांसी नोड में निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 20 नवंबर को लखनऊ में ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित  शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करेंगे. 

फर्टिलाइजर और एम्स की सौगात 

गोरखपुर और आसपास के किसानों को अगले महीने फर्टिलाइजर की भी सौगात मिलने जा रही है. गोरखपुर के दौर पर सीएम योगी ने खुद बताया था जल्द ही इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे. 1990 में फर्टिलाइजर बंद हो गया था, जिसे दोबारा से पीएम मोदी ने स्थापित करने की मंजूरी अपने पिछले कार्यकाल में दी थी. अब यूपी के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी फर्टिलाइजर का उद्घाटन और गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण कर पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सौगात देंगे. 

पूर्वोत्तर रेलवे के 70 फीसदी रेलमार्गों पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलने लगी हैं, जिसमें सभी मुख्य मार्ग शामिल हैं. रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2023 तक सभी रेलमार्गों के विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है. गोरखपुर-आनंदनगर रेलमार्ग का कार्य पूरा हो गया है. दिसंबर तक आनंदनगर-नौतनवां और आनंदनगर-बढ़नी रूट का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. इसे भी पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन कराने की योजना है. 

Advertisement

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है, जो सीएम योगी का डीम प्रोजेक्ट है. इसे दिसंबर के आखिरी तक लोकार्पित कर दिया जाएगा. दिसंबर में प्रधानमंत्री के कई दौरे होने हैं, जिसमें बुंदलेखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के साथ-साथ लखनऊ से सीधे चित्रकूट जुड़ जाएगा. इस दौरान विकास की सौगात देने के साथ-साथ विशाल रैलियों को भी संबोधित करेंगे.

गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलांन्यास

यूपी में मेरठ से बलिया तक के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलांन्यास यूपी चुनाव से कराने से पहले की है. गंगा एक्सप्रेस के लिए भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है. यूपी के 20 जिलों में भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है. इस परियोजना का शिलांन्यास दिंसबर में कराने की रूप रेखा यूपी सरकार ने तय की है, जिसे पीएम मोदी के हाथों के द्वारा कराए जाने की है.

जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी

इसके अलावा कई केंद्रीय योजना हैं, जिसे पीएम मोदी हरी झंडी देंगे. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशन एयरपोर्ट, ग्रेटर नोएडा में बन रही फिल्म सिटी का शिलांन्यास भी पीएम मोदी करेंगे. माना जा रहा है कि ये तमाम सौगात 2022 के चुनाव ऐलान से पहले दे दी जाएंगी ताकि बीजेपी विकास के रथ पर सवार होकर सत्ता में वापसी कर सके. इसके चलते तेजी से कार्य चल रहे हैं और इसकी रूप रेखा तैयार की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement