यूपी की संगम नगरी प्रयागराज की एक विधानसभा सीट है शहर दक्षिणी. प्रयागराज की शहर दक्षिणी विधानसभा सीट व्यापारी बाहुल्य क्षेत्र है. इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ माना जाता था. इसी सीट से पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी पांच बार विधायक रहे. केशरीनाथ त्रिपाठी विधायक रहते विधानसभा के स्पीकर भी रहे.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो केशरीनाथ त्रिपाठी के बाद ये सीट नंद गोपाल गुप्ता नंदी के गढ़ में तब्दील हो गई. 2007 के विधानसभा चुनाव में नंद गोपाल गुप्ता बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए. नंद गोपाल गुप्ता ने बीजेपी के दिग्गज केशरी नाथ त्रिपाठी को करीब 13 हजार वोट के अंतर से हराया. मायावती ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी को इस जीत का इनाम भी दिया और अपने नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया.
ये भी पढ़ें- Budaun Assembly Seat: हर बार विधायक बदलते हैं यहां के मतदाता, इस बार थमेगा ये सिलसिला?
नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर यूपी सरकार में मंत्री रहते सन 2010 में रिमोट बम से हमला हुआ था. इस हमले में वो बाल-बाल बच गए थे और एक पत्रकार समेत दो लोगों की मौत हो गई थी. 2012 में बसपा उम्मीदवार नंदी सपा के परवेज टंकी से हार गए थे. नंदी ने पत्नी को मेयर चुनाव लड़ा दिया जिसके बाद बसपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया. नंदी कांग्रेस में शामिल हुए और इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आ गए.
2017 का जनादेश
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी ने नंदी को टिकट दिया. बीजेपी के टिकट पर नंदी चुनाव जीतकर विधायक बने और यूपी सरकार में मंत्री बन गए. नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाजी परवेज को 28 हजार वोट के अंतर से हरा दिया था. बसपा के हाजी माशुक तीसरे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट व्यापारी बाहुल्य है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं. यहां सिद्ध पीठ मां ललिता देवी और मां कल्याणी देवी का मंदिर भी है. इस इलाके में करीब चार लाख मतदाता हैं. अनुमानों के मुताबिक यहां सबसे अधिक ब्राह्मण, बनिया, दलित, खत्री और कायस्थ मतदाता हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी 47 साल के हैं. 10वीं पास नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी प्रयागराज की मेयर हैं. इनकी संपत्ति करीब सौ करोड़ रुपये के आसपास है और उनपर करोड़ों रुपये का लोन भी है. प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी प्रदेश के व्यापारियों में काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि, नंदी की छवि अवसरवादी नेता की है.