scorecardresearch
 

यूपी चुनाव: पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली 31 जनवरी को, 100 जगहों पर लगेंगे एलईडी स्क्रीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. ये उनकी पहली वर्चुअल रैली होगी. इस दौरान वह पहले चरण के तहत जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां के मतदाताओं से बातचीत करेंगे.

Advertisement
X
PM Modi
PM Modi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 100 जगहों पर लगेंगे एलईडी वैन और स्क्रीन
  • पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर जारी है. वहीं चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फिजिकल रैलियों पर रोक लगा रखी है. राजनीतिक दलों को केवल वर्चुअल रैली की इजाजत दी गई है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. ये उनकी पहली वर्चुअल रैली होगी. 

Advertisement

इस दौरान वह पहले चरण के तहत जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां के मतदाताओं से बातचीत करेंगे. साथ ही पार्टी को क्यों वोट दिया जाए, इस पर भी बात करेंगे. बता दें कि यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होने हैं. 

पीएम की इस वर्चुअल रैली के लिए 5 जिले- शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, गौतमबुद्ध की 100 जगहों पर एलईडी वैन और स्क्रीन का इस्तेमाल भी किया जाएगा.

बता दें कि बीजेपी पिछले कुछ समय से वर्चुअल रैली की तैयारी कर रही है. पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया टीम और आईटी टीम को इसके लिए मजबूत किया है. बीजेपी के पास सभी 98 संगठनात्मक जिलों में आईटी संयोजक हैं. इस बार पार्टी ने चुनाव आयोग के निर्देश से पहले ही वर्चुअल रैली करने की योजना बना ली थी. पार्टी सूत्रों के अनुसार ऐसी 100 से ज्यादा रैलियों की योजना बनायी गयी है. इसमें 3D स्टूडियो मैक्स का सहारा लिया जाएगा. यानी अलग-अलग जगह बैठे नेता रैली में एक ही वर्चुअल मंच कर बैठे नजर आएंगे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement