लखनऊ को अपना घर कहने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिसंबर के बाद से एक भी बार लखनऊ नहीं आईं हैं. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी है. एक ओर जहां भाजपा और अन्य दलों ने यूपी चुनाव में फिजिकल रैली शुरू कर दी हैं, वहीं प्रियंका गांधी दिल्ली से वर्चुअल रैलियां कर रहीं हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपने ज्यादातर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से एक बार भी लखनऊ नहीं आई हैं. कई कार्यकर्ता और प्रत्याशी अकेले मैदान में उतर पड़े हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा की कमी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को जमीन पर दिख रही है.
आखिरी बार कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा महिला मेनिफेस्टो के दौरान लखनऊ पहुंचीं थीं. प्रियंका लखनऊ के फॉल हाउस में आकर रुकीं थीं.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, प्रियंका गांधी लगातार कार्यकर्ताओं से जुड़ी हुई हैं, वर्चुअली उनसे संवाद भी करती हैं. कई लाख लोगों से वे लगातार संपर्क में हैं और जल्दी में लखनऊ आकर भी लोगों से मिलेंगी.