UP Election: यूपी में चुनावों की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को नोएडा के आमजन के साथ जनसंवाद किया. इस मौके पर उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी, उद्योगों से जुड़े लोग, फ्लैट, बायर एसोसिएशन, किसान, महिलाओं, स्टार्ट अप से जुड़ी महिलाओं से बात की.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जातिवाद औऱ सांप्रदायिकता फैलाने से सिर्फ राजनीतिक दलों को फायदा होता है. उन्होंने कहा कि लोगों को फायदा तब होगा, जब लोग नेताओं से पूछें कि हमारा काम क्यों नहीं हुआ, नेताओं को जवाबदेह बनाना होगा.
अपने जनसंवाद अभियान के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि युवाओं और महिलाओं से मेरा आग्रह है कि नेताओं से यह पूछें कि उनका विकास कैसे होगा, उन्हें रोजगार कैसे मिलेगा, वह आत्मनिर्भर कैसे बनेंगे. इसके साथ ही नेताओं से कहें कि काम नहीं करोगे तो वोट नहीं मिलेगा.