scorecardresearch
 

'PM 8000 करोड़ के जहाज से आते हैं, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाते', प्रतिज्ञा रैली में बोलीं प्रियंका गांधी

बुंदेलखंड में दस दिन के भीतर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का यह दूसरा दौरा है. बीते 17 नवंबर को चित्रकूट के रामघाट पर बनाए मंच से उन्होंने महिलाओं से संवाद कर यूपी में पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज किया था. 

Advertisement
X
महोबा में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा.
महोबा में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची यूपी के महोबा
  • महोबा के छत्रसाल स्टेडियम में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली
  • प्रतिज्ञा रैली के जरिए बुंदेलखंड में कांग्रेस ने दिखाई अपनी ताकत

उत्तर प्रदेश के महोबा में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली को आज पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने संबोधित किया. बुंदेलखंड क्षेत्र में अपनी सियासी ताकत दिखाने पहुंचीं प्रियंका ने केंद्र और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 8000 करोड़ के जहाज से आते हैं, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाते हैं.

Advertisement

प्रियंका ने अपने भाषण में आगे कहा, 'मुख्यमंत्री (योगी) कहते हैं कि प्रधानमंत्री तपस्या कर रहे हैं. मैं कहना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री जी आप कोई तपस्या नहीं कर रहे हैं, तपस्या इस देश का जवान कर रहा है, किसान कर रहा है.' इस दौरान कांग्रेस नेत्री ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आई तो कोरोना काल के बिजली बिलों को माफ किया जाएगा. साथ ही जिनके छोटे रोजगार बंद हुए उनको 25 हजार रुपए दिया जाएगा.
 
2500 रुपए में धान की खरीदारी
कांग्रेस नेत्री ने आगे कहा कि ललितपुर के किसानों की बदहाली देख मुझे बुंदलेखंड के लोगों के लिए बहुत दुख हुआ. यहां खाद का वितरण सही ढंग से नहीं होता. सरकारी वितरण केंद्र बंद था, निजी खाद केंद्र पर लाइन लगी हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए किया जाएगा, 400 में गन्ना खरीदा जाएगा और किसानों को खाद-बीज की कालाबाजारी से मुक्ति दिलाई जाएगी. प्रियंका गांधी ने 2 रुपये प्रति किलो का गोबर खरीदकर खाद और पेंट बनाने की छत्तीसगढ़ सरकार की योजना का जिक्र किया. इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे.

Advertisement

उद्योगपति लूट रहे गौरा पत्थर और बालू 
कांग्रेस महासचिव ने लोगों से कहा कि जब तक आप अलग-अलग राजनीति में उलझे रहेंगे, तब तक कोई भला नहीं करेगा. जवाबदेही आपको तय करनी होगी. उन्होंने कहा कि गौरा पत्थर यहां का सोना है और उद्योगपति इसे लूट रहे हैं. पहले 9000 रुपए का बालू का ट्रक था जो आज 50,000 रुपए में मिल रहा है. अधिकारियों ने वसूली गैंग बना रखी है. 

अमन त्रिपाठी की मां से मुलाकात 
प्रियंका गांधी ने महोबा में बांदा के हत्याकांड में मारे गए अमन त्रिपाठी की मां से पुलिस लाइन में बनाए गए हेलिपैड पर मुलाकात की. इसके बाद प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'बांदा के 14 वर्षीय अमन त्रिपाठी की बर्बर तरीके से हत्या की गई है. अमन की मां एक महीने से न्याय मांग रही है लेकिन अपराधियों को राजनीतिक सरंक्षण दिया जा रहा है. उन्हें न्याय का हक है. योगी आदित्यनाथ जी अपराधियों को संरक्षण देना बंद करिए. तुरंत CBI की जांच कराइए. बहुत हो गया है. पूरा प्रदेश देख रहा है कि यूपी की न्याय व्यवस्था ख़त्म हो रही है.'

बता दें कि बीते महीने बांदा में नाबालिग दोस्तों ने अमन त्रिपाठी की हत्या कर दी थी. इस मामले में आठ नाबालिग आरोपी बाल सुधार गृह भेजे गए. हमीरपुर पुलिस जांच कर रही है. 

Advertisement

बुंदेलखंड का दूसरा दौरा
बुंदेलखंड में दस दिन के भीतर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का यह दूसरा दौरा है. बीते 17 नवंबर को चित्रकूट के रामघाट पर बनाए मंच से उन्होंने महिलाओं से संवाद कर यूपी में पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज किया था. 

 

Advertisement
Advertisement